Rajasthan ke pramukh yudh

राजस्थान के (Rajasthan ke pramukh yudh) प्रमुख ऐतिहासिक युद्ध

आज हम राजस्थान के (Rajasthan ke pramukh yudh) प्रमुख ऐतिहासिक युद्ध की बात करेंगे ।

Rajasthan ke pramukh yudh list in Hindi

(1) माउंट आबू ( अन्हिलवाड़ा) का युद्ध :-

  • वर्ष ➡ 1178 ई.
  • विवरण ➡ मूलराज-द्वितीय व मोहम्मद गौरी के बीच , जिसमें मूलराज-द्वितीय की विजय हुई ।

(2) तराइन का प्रथम युद्ध :-

(3) तराइन का द्वितीय युद्ध :-

  • वर्ष ➡ 1192 ई.
  • विवरण ➡ पृथ्वीराज तृतीय व मोहम्मद गौरी के मध्य जिसमें गौरी की विजय हुई ।

(4) भूताला (नाथद्वारा ) का युद्ध :-

(5) अलेखगढ़ का युद्ध :-

  • वर्ष ➡ 1274 ई.
  • विवरण ➡ बूँदी के जैतसिंह व कोटिया भील के मध्य , जिसमें जैतसिंह की विजय हुई ।

(6) 13 वर्षीय युद्ध :-

  • वर्ष ➡ 1298-1311 ई.
  • विवरण ➡ कान्हड़देव व अलाउद्दीन खिलजी के मध्य, जिसमें अलाउद्दीन खिलजी की विजय हुई ।

(7) रणथम्भौर का युद्ध :-

  • वर्ष ➡ 1301 ई.
  • विवरण ➡ रणथम्भौर के राणा हम्मीरदेव चौहान एवं सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी के मध्य , जिसमें अलाउद्दीन खिलजी की जीत हुई ।

(8) चित्तौड़गढ़ का युद्ध :-

  • वर्ष ➡ 1303 ई.
  • विवरण ➡ मेवाड़ शासक रत्नसिंह व अलाउद्दीन खिलजी के मध्य , जिसमें अलाउद्दीन खिलजी की विजय हुई ।

(9) सिवाना का युद्ध :-

  • वर्ष ➡ 1308 ई.
  • विवरण ➡ अलाउद्दीन खिलजी ने वीर सातलदेव चौहान की सेना को हराकर सिवाना दुर्ग पर कब्जा किया ।

(10) जालौर का युद्ध :-

  • वर्ष ➡ 1311 ई.
  • विवरण ➡ अलाउद्दीन खिलजी ने सोनगरा चौहान शासक कान्हड़देव को पराजित किया ।

(11) रामपुर का युद्ध :-

  • वर्ष ➡ 1428 ई.
  • विवरण ➡ महाराणा मोकल ने नागौर के शासक फिरोज खाँ को हराया ।

(12) सारंगपुर का युद्ध :-

  • वर्ष ➡ 1437 ई.
  • विवरण ➡ मेवाड़ के महाराणा कुंभा ने मालवा के सुल्तान महमूद खिलजी को हराया ।

(13) खातोली का युद्ध :-

  • वर्ष ➡ 1517 ई.
  • विवरण ➡ मेवाड़ के राणा सांगा ने दिल्ली सुल्तान इब्राहिम लोदी को हराया ।

(14) गागरोन का युद्ध :-

  • वर्ष ➡ 1519 ई.
  • विवरण ➡ राणा सांगा ने मालवा के सुल्तान महमूद खिलजी को हराया ।

(15) बयाना का युद्ध :-

????वर्ष ➡ 1527 ई.
????विवरण ➡ राणा सांगा ने बाबर की सेना को हराया ।

(16) खानवा का युद्ध :-

  • वर्ष ➡ मार्च ,1527 ई.
  • विवरण ➡ मुगल शासक बाबर ने राणा सांगा को हराया ।

(17) पाहेबा का युद्ध :-

  • वर्ष ➡ 1541-42 ई.
  • विवरण ➡ बीकानेर के राव जैतसी व मारवाड़ शासक मालदेव के मध्य , जिसमें मालदेव की विजय हुई ।

(18) गिरी-सुमेल का युद्ध (सामेल जैतारण) :-

  • वर्ष ➡ 1544 ई.
  • विवरण ➡ दिल्ली के सुल्तान शेरशाह सूरी ने जोधपुर के राठौड़ शासक मालदेव को हराया ।

(19) चित्तौड़ का युद्ध :-

(20) हल्दीघाटी का युद्ध :-

(21) कुंभलगढ़ का युद्ध :-

  • वर्ष ➡ 1578 ई.
  • विवरण ➡ मुगल सेनापति शाहबाज खाँ व महाराणा प्रताप के मध्य , जिसमें मुगल सेना ने कुंभलगढ़ पर अधिकार कर लिया ।

(22) दिवेर का युद्ध :-

  • वर्ष ➡ 1582 ई.
  • विवरण ➡ महाराणा प्रताप व मुगल सेना के मध्य जिसमें महाराणा प्रताप की विजय हुई ।
(23) मतीरे की राड़ :-
  • वर्ष ➡ 1644 ई.
  • विवरण ➡ नागौर के शासक अमरसिंह राठौड़ व बीकानेर के राजा कर्णसिंह के मध्य , जिसमें अमरसिंह की विजय हुई ।

(24) दौराई का युद्ध :-

  • वर्ष ➡ 1659 ई.
  • विवरण ➡ औरंगजेब ने दाराशिकोह को हराया ।

(25) पिलसुद का युद्ध :-

  • वर्ष ➡ 1715 ई.
  • विवरण ➡ जयपुर नरेश सवाई जयसिंह ने मराठों की सेना को पराजित किया ।

(26) मंदसौर का युद्ध :-

  • वर्ष ➡ 1733 ई.
  • विवरण ➡ जयपुर नरेश सवाई जयसिंह और मराठों के मध्य , जिसमें मराठों के विजय हुई ।

(27) बिचोड़ का युद्ध :-

  • वर्ष ➡ 1745 ई.
  • विवरण ➡ बूँदी के उम्मेदसिंह व जयपुर की सेना के मध्य जिसमें उम्मेद सिंह की विजय हुई ।

(28) राजमहल(टोंक) का युद्ध :-

  • वर्ष ➡ 1747 ई.
  • विवरण ➡ जयपुर नरेश ईश्वरीसिंह ने अपने भाई माधोसिंह, मराठा, उदयपुर एवं कोटा की संयुक्त सेना को हराया ।

(29) मानपुर का युद्ध :-

  • वर्ष ➡ 1748 ई.
  • विवरण ➡ जयपुर नरेश ईश्वरीसिंह व अहमद शाह अब्दाली के मध्य , जिसमें ईश्वर सिंह की विजय हुई ।

(30) बगरू का युद्ध :-

  • वर्ष ➡ 1748 ई.
  • विवरण ➡ ईश्वरीसिंह व माधौसिंह के मध्य जिसमें माधौसिंह की विजय हुई ।

(31) पीपाड़ का युद्ध :-

  • वर्ष ➡ 1750 ई.
  • विवरण ➡ बख्तसिंह व रामसिंह के मध्य जिसमें रामसिंह की विजय हुई ।

(32) भटवाड़ा का युद्ध :-

  • वर्ष ➡ 1761 ई.
  • विवरण ➡ कोटा के राजा शत्रुसाल ने जयपुर नरेश सवाई माधोसिंह को हराया ।

(33) कामां का युद्ध :-

  • वर्ष ➡ 1768 ई.
  • विवरण ➡ जयपुर नरेश माधोसिंह ने जवाहरसिंह को हराया ।

(34) तुंगा का युद्ध :-

  • वर्ष ➡ 1787 ई.
  • विवरण ➡ जयपुर नरेश सवाई प्रतापसिंह व जोधपुर नरेश महाराणा विजयसिंह की संयुक्त सेना ने मराठा महादेव जी सिंधिया को हराया ।

(35) डंगा का युद्ध :-

  • वर्ष ➡ 1790 ई.
  • विवरण ➡ मराठा सिधिंया का सेनापति डी.ब्रोइन ने जोधपुर शासक विजयसिंह को हराया ।

(36) गिंगोली का युद्ध :-

  • वर्ष ➡ 1807 ई.
  • विवरण ➡ जयपुर नरेश जगतसिंह द्वितीय व जोधपुर के शासक मानसिंह राठौड़ के मध्य मेवाड़ की राजकुमारी कृष्णाकुमारी के विवाह को लेकर विवाद के कारण युद्ध हुआ जिसमें जोधपुर की पराजय हुई ।

(37) बिथौरा का युद्ध :-

  • वर्ष ➡ 1857 ई.
  • विवरण ➡ आउवा के ठाकुर कुशालसिंह चाँपावत ने कैप्टन हीथकोट व जोधपुर राज्य की संयुक्त सेना को हराया ।

(38) आउवा का युद्ध :-

  • वर्ष ➡ 1857 ई.
  • विवरण ➡ आउवा ठाकुर कुशाल सिंह ने अंग्रेजी सेना व जोधपुर की सेना को हराया ।

Leave a Reply

Discover more from GK Kitab

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top