उत्तर कालीन मुगल सम्राट (Uttar Kalin Mughal Samrat) | मुगल साम्राज्य का पतन

Uttar Kalin Mughal Samrat (मुगल साम्राज्य का पतन इन हिंदी)

 3 मार्च, 1707 को अहमदनगर में औरंगजेब की मृत्यु के बाद भारतीय इतिहास में एक नवीन युग का पदार्पण होता है , जिसे ‘उत्तरोत्तर मुगलकाल’ के नाम से जाना जाता है ।

मुगल साम्राज्य का पतन भारतीय इतिहास की एक अत्यंत महत्वपूर्ण घटना है । यह घटना मध्यकालीन भारत का अंत कर आधुनिक भारत की नींव डालती है ।

यदुनाथ सरकार , एस आर शर्मा , लीवर पुल जैसे इतिहासकारों का मानना है कि औरंगजेब अपनी नीतियों- धार्मिक, राजपूत ,दक्कन आदि के कारण मुगल साम्राज्य के पतन के लिए जिम्मेदार हैं ।

➡ मुगल साम्राज्य के पतन के बारे में यदुनाथ सरकार ने कहा कि ” जब स्वर्ण को ही जंग लग गया, तो लोहा क्या करेगा ।”

सतीशचंद्र , इरफान हबीब , अतहर अली , शीरीन मूसवी आदि इतिहासकार ने मुगल साम्राज्य के पतन को व्यापक संदर्भ में देखते हुए इसके बीज को बाबर के शासनकाल में ही ढूंढ लिया है । इतिहासकारों ने मुगल साम्राज्य के पतन को दीर्घावधिक प्रक्रिया का परिणाम माना है ।

औरंगजेब की मृत्यु के पश्चात आने वाले 52 वर्षों में 8 सम्राटों ने दिल्ली के सिंहासन पर अधिकार जमाया ।

➡ औरंगजेब की मृत्यु के बाद उसके पुत्रों मुअज्जम , मुहम्मद आजम और मुहम्मद कामबख्श में उत्तराधिकार के लिए युद्ध हुआ ।

➡ औरंगजेब की मृत्यु के समय मुगल साम्राज्य में कुल 21 प्रांत थे , जिसमें मुअज्जम काबुल, मुहम्मद आजम गुजरात और मुहम्मद कामबख्श बीजापुर का सूबेदार था ।

जाजौ में जून 1707 ई. में लड़े गए युद्ध में मुअज्जम की सेनाओं ने मुहम्मद आजम को परास्त कर मुगल शासन पर अधिकार करने का मार्ग प्रशस्त कर लिया ।

➡ उत्तराधिकार युद्ध में गुरु गोविंद सिंह ने मुअज्जम का साथ दिया ।

Uttar Kalin Mughal Samrat
Uttar Kalin Mughal Samrat

उत्तर कालीन मुगल शासक :-

बहादुरशाह प्रथम ( 1707-1712 ई.)

????1707 में मुअज्जम बहादुरशाह प्रथम की उपाधि के साथ दिल्ली के तख्त पर बैठा । 65 वर्ष की अवस्था में सम्राट बना ।

????बहादुरशाह प्रथम अपनी शांतिप्रिय नीति और मिलनसार स्वभाव के कारण शाही दरबार के अधिकांश गुटों का सहयोग प्राप्त किया ।

????बहादुरशाह ने मराठों और राजपूतों के प्रति मैत्रीपूर्ण नीति अपनाई । 1683 में इसने शम्भाजी के पुत्र शाहू आजाद कर दिया ।

????बहादुरशाह ने औरंगजेब द्वारा लगाए गये जजिया कर की वसूली बंद करवा दी ।

????सिक्ख नेता बंदाबहादुर के विरुद्ध एक सैन्य अभियान के दौरान 27 फरवरी 1712 ईसवी को बहादुर शाह की मृत्यु हो गई ।

????सर सिडनी ओवेन ने बहादुरशाह की मृत्यु पर कहा कि “यह अंतिम मुगल सम्राट था जिसके बारे में कुछ अच्छे शब्द कहे जा सकते हैं । इसके पश्चात मुगल साम्राज्य का तीव्रगामी और पूर्ण पतन मुगल सम्राटों की राजनीतिक तुच्छता और शक्तिहीनता का द्योतक था ।”

????इतिहासकार खफी खां ने कहां की बहादुरशाह राजकीय कार्य में इतना अधिक लापरवाह था कि लोग उसे शाहे बेखबर कहने लगे ।

????बहादुरशाह को औरंगजेब के मकबरे के आंगन में (औरंगाबाद) दफनाया गया ।

????बहादुरशाह की मृत्यु के बाद जहांदरशाह अगला मुगल बादशाह बना ।

जहांदरशाह ( 1712-1713 ई.)

????उत्तराधिकार के युद्ध में बहादुर शाह के योग्य बेटे जहांदरशाह ने अपने भाई अजीम-उश-शान , रफी-उश्शान तथा जहान शाह की हत्या कर मुगल सिंहासन को प्राप्त किया ।

????जहांदरशाह ने सिंहासन से प्राप्त करने में तत्कालीन शक्तिशाली अमीर जुल्फिकार खां की सहायता ली और इसे बाद में प्रधानमंत्री बनाया ।

????जहांदरशाह के शासन काल के बारे में खफी खां ने लिखा कि ” नया शासन काल चरणों और गायकों , नर्तकों एवं नाट्य कर्मियों के समस्त वर्गों के लिए बहुत अनुकूल युग था ।”

????जहांदरशाह अपने शासन में लाल कुमारी नाम की वेश्या को हस्तक्षेप करने का आदेश दे रखा था ।

????मुगलकालीन इतिहास में सैयद बंधु हुसैन अली खाँ और अब्दुल्ला खाँ को शासक निर्माता के रूप में जाना जाता है ।

????जहांदरशाह को लंपट मूर्ख भी कहा जाता था ।

????मुगल साम्राज्य का प्रथम अयोग्य शासक जहांदरशाह था ।

????जहांदरशाह ने आमेर के राजा सवाई जयसिंह को ‘मिर्जा’ की उपाधि के साथ मालवा का सूबेदार बनाया ।

????जहांदरशाह ने मारवाड़ के राजा अजीतसिंह को ‘महाराजा’ की उपाधि के साथ गुजरात का सूबेदार बनाया ।

????अजीमुश्शान के पुत्र फर्रूखसियर ने सैयद बंधुओं के सहयोग से जहांदरशाह को सिंहासन से हटा कर हत्या करवा दी ।

फर्रूखसियर ( 1713-1719 ई.)

????फर्रूखसियर 1713 ई. में सैयद बंधुओं के सहयोग से सिंहासन पर बैठा ।

????फर्रूखसियर को मुगल वंश का घृणित कायर कहा गया है ।

????सिख नेता बंदाबहादुर की हत्या फर्रूखसियर ने की ।

????अंग्रेजों को मुक्त व्यापार करने का सुनहरा फरमान फर्रूखसियर ने दिया ।

????सैयद बंधुओं ने मारवाड़ के राजा अजीतसिंह के विरूद्ध सैन्य अभियान कर उसे पराजित किया । अजीत सिंह ने अपनी पुत्री का विवाह फर्रूखसियर से किया था ।

????1719 ई. में सैयद बंधुओं ने तत्कालीन मराठा पेशवा बालाजी विश्वनाथ से ‘दिल्ली की संधि’ की ।

????सैयद बंधुओं ने मराठा पेशवा बालाजी विश्वनाथ , मारवाड़ के अजीत सिंह के सहयोग से 19 जून 1719 को फर्रूखसियर को सिंहासन से हटाकर हत्या करवा दी ।

????सैयद बंधुओं ने फर्रूखसियर की हत्या कर रफीउद्ददौला को मुगल बादशाह बनाया ।

????रफीउद्ददौला ‘शाहजहां द्वितीय’ की उपाधि के साथ मुगल राजसिंहासन पर बैठा ।

????उसके बाद सैयद बंधुओं ने शाहजहां द्वितीय के पुत्र रोशन अख्तर को अगला मुगल बादशाह बनाया ।

मुहम्मदशाह ( 1719-1748 ई.)

????रोशन अख्तर सैयद बंधुओं के सहयोग से सितंबर 1719 को ‘मुहम्मद शाह’ की उपाधि के साथ मुगल राजसिंहासन पर बैठा ।

????1722 ई. में निजामुल मुल्क ने सैयद बंधुओं की हत्या तुरानी सैनिक हैदर बेग से करवा दी ।

????1722 ई. में मुहम्मदशाह ने चिनकिलिच खाँ (निजामुल मुल्क) को वजीर के पद पर नियुक्त किया ।

????1724 में चिनकिलिच खाँ वजीर का पद छोड़कर दक्कन वापस चला गया और स्वतंत्र हैदराबाद राज्य की स्थापना की । मुहम्मदशाह ने उसे ‘आसफजाह’ की उपाधि प्रदान की ।

????मुहम्मदशाह के शासनकाल में बंगाल ( मुर्शीद कुली खां) , अवध ( सआदत खां), हैदराबाद (चिनकिलिच खाँ), भरतपुर तथा मथुरा ( बदनसिंह) तथा गंगा-यमुना के दोआब में कटेहर रूहेलों के नेतृत्व में और फर्रूखाबाद के बंगश नवाबों ने अपनी स्वतंत्र सत्ता की स्थापना कर ली ।

????1737 में बाजीराव प्रथम के नेतृत्व में मराठा सेनायें शक्ति प्रदर्शन हेतु दिल्ली तक पहुंच गई ।

????मुहम्मदशाह ने जजिया कर को अंतिम रूप से प्रतिबंधित कर दिया ।

????सुंदर युवतियों के प्रति अत्यधिक रूझान के कारण मुहम्मदशाह को रंगीला बादशाह कहा जाता था ।

????मुहम्मदशाह ने संगीतकार के रूप में अनेक ख्यालों की रचना की ।

????ईरान (फा़रस) के सम्राट नादिरशाह ने 1739 ई. में दिल्ली पर आक्रमण किया । उस समय दिल्ली का शासक मुहम्मद शाह था । नादिरशाह को ईरान का नेपोलियन कहा जाता है ।

????नादिरशाह लगभग ₹70 करोड़ की राशि और शाहजहां का बनवाया हुआ तख्ते हाउस और कोहिनूर हीरा लेकर फा़रस वापस लौटा ।

????तख्ते हाउस (मयूर सिंहासन) पर बैठने वाला अंतिम मुगल शासक मुहम्मद शाह था ।

????मुहम्मदशाह के ही शासनकाल में नादिरशाह के उत्तराधिकारी अहमदशाह अब्दाली ने 1748 ई. में भारत पर आक्रमण किया ।

????अहमदशाह अब्दाली का वास्तविक नाम अहमद खाँ था । इसने भारत पर 8 बार आक्रमण किया । इसे ‘दुर्रे-दुर्रानी’ (युग का मोती ) कहा गया ।

????मच्छीवाड़ा के समीप मनूपुर में अब्दाली की सेना को मार्च 1748 में अहमदशाह (मुहम्मदशाह का पुत्र) ने पराजित किया ।

????26 अप्रैल 1748 को मुहम्मदशाह की मृत्यु के बाद अगला मुगल बादशाह अहमदशाह हुआ ।

अहमदशाह ( 1748-1754 ई.)

????अहमदशाह ने अवध के सूबेदार सफदरजंग को अपना वजीर या प्रधानमंत्री नियुक्त किया ।

????इसने हिजड़ों के सरदार जाबेद खां को ‘नवाब बहादुर’ की उपाधि प्रदान की ।

????अहमदशाह के समय में अब्दाली ने भारत पर 5 बार आक्रमण (1748 -1759) किया ।

????अहमदशाह के समय राजमाता उधमबाई के नाम से प्रसिद्ध महिला का प्रशासनिक कार्यों में अत्यधिक हस्तक्षेप था । उसे ‘बिला-ए-आलम’ की उपाधि प्राप्त थी ।

????मराठा सरदार मल्हारराव के सहयोग से इमादउल मुल्क सफदरजंग को अपदस्थ कर मुगल साम्राज्य का वजीर बन गया ।

????2 जून 1754 को वजीर इमादउल मुल्क ने मराठों के सहयोग से अहमदशाह को हटाकर अजीजुद्दीन को आलमगीर द्वितीय की उपाधि के साथ मुगल बादशाह बनाया ।

आलमगीर द्वितीय ( 1754-1759 ई.)

????आलमगीर द्वितीय अपनी वजीर इमादउल मुल्क का कठपुतली शासक था ।

????इमादउल मुल्क ने 29 नवंबर 1759 ई. को बादशाह की हत्या कर दी ।

शाहआलम द्वितीय ( 1759-1806 ई.)

????आलमगीर द्वितीय के बाद अलीगौहर शाहआलम द्वितीय की उपाधि के साथ मुगल बादशाह बना ।

????अब्दाली ने 1761 में मराठों के साथ पानीपत का तृतीय युद्ध किया ।

????अब्दाली ने 1767 ई. में भारत पर अंतिम आक्रमण किया ।

????भारत से वापस आने से पूर्व अब्दाली ने अपने द्वारा जीते गए भारतीय प्रदेशों की सूबेदारी रूहेला सरदार नजीबुद्दौला को सौंप दिया जो मुगल साम्राज्य का मीरबख्शी था ।

????1761-1770 ई. के बीच नजीबुद्दौला दिल्ली का सर्वोच्च तानाशाह था ।

????शाहआलम द्वितीय 1764 ई. में अंग्रेजों के विरुद्ध लड़े गये निर्णायक ‘बक्सर के युद्ध’ में बंगाल के नवाब मीर कासिम , अवध के नवाब शुजाउद्दौला का साथ दिया ।

????बक्सर के युद्ध में अंग्रेजो से पराजित होने के बाद शाहआलम द्वितीय को 1765 ई. को ईस्ट इंडिया कंपनी से इलाहाबाद की सन्धि करनी पड़ी ।

????1772 ई. में मराठा सरदार महादेव जी सिंधिया ने पेंशनभोगी शाहआलम द्वितीय को एक बार फिर राजधानी दिल्ली के मुगल सिंहासन पर बैठाया ।

????शाहआलम द्वितीय के समय में दिल्ली पर अंग्रेजों का अधिकार ( 1803 ई.) हो गया ।

????1780 ई. में रूहेला सरदार गुलाम कादिर ने सम्राट को अंधा कर दिया तथा 1806 ई. में शाहआलम द्वितीय की हत्या कर दी गई ।

अकबर द्वितीय ( 1806-1837 ई.)

????शाहआलम द्वितीय की मृत्यु के बाद उसका पुत्र अकबर द्वितीय अगला मुगल बादशाह बना ।

????अकबर द्वितीय अंग्रेजों के संरक्षण में बनने वाला प्रथम मुगल बादशाह था ।

????1837 ई. को अकबर द्वितीय की मृत्यु हो गई ।

बहादुरशाह द्वितीय ( 1837-1862 ई.)

????अकबर द्वितीय की मृत्यु के बाद बहादुरशाह द्वितीय अंतिम मुगल सम्राट बना ।

????बहादुरशाह द्वितीय ‘जफर’ के उपनाम से शायरी लिखा करते थे ।

????1857 ई. के विद्रोह में भाग लेने के कारण अंग्रेजों द्वारा बहादुरशाह द्वितीय को बंदी बनाकर रंगून भेज दिया , जहां 1862 ई. को बहादुरशाह द्वितीय की मृत्यु हो गई ।

????लाल किला स्थित हीरा महल बहादुरशाह द्वितीय (जफर) ने बनवाया था ।

????हयात बक्श बाग लाल किला दिल्ली में स्थित है ।

Leave a Reply

Scroll to Top