Gurjar Pratihar Vansh History in Hindi

राजपूत राजवंशों की उत्पत्ति-गुर्जर प्रतिहार वंश

Gurjar Pratihar Vansh History in Hindi

 राजपूत राजवंशों की उत्पत्ति

  • राजपूत को आबू पर्वत पर वशिष्ठ के अग्निकुंड से उत्पन्न हुआ मानते हैं । यह सिद्धांत चंद्रबरदाई के पृथ्वीराज रासो पर आधारित है तथा प्रतिहार, चालुक्य, चौहान और परमार राजपूतों का जन्म इससे माना जाता है ।
  • कर्नल टॉड के अनुसार राजपूत शक- कुषाण तथा हुण आदि विदेशी जातियों की संतान थे ।
  • डॉ ईश्वरी प्रसाद तथा डीआर भंडारकर भी राजपूतों को विदेशी मानते हैं ।
  • वी डी चट्टोपाध्याय के अनुसार राजपूत सामाजिक- आर्थिक प्रक्रिया की उपस्थित थे ।
  • जी एच ओझा, सीवी वैद्य तथा अन्य कई इतिहासकार यही मानते हैं कि राजपूत प्राचीन क्षत्रियों की संतान हैं ।

प्रमुख राजपूत वंश-
(1) गुर्जर प्रतिहार वंश
(2) गहड़वाल (राठौड़) राजवंश
(3) चाहमान या चौहान वंश
(4) परमार वंश
(5) चंदेल वंश
(6) सोलंकी वंश
(7) कलचुरी- चेदि राजवंश
(8) सिसोदिया वंश

आज हम बात करेंगे गुर्जर प्रतिहार वंश के बारे में जो निम्न प्रकार है –

गुर्जर- प्रतिहार वंश

उत्तरी पश्चिमी भारत में गुर्जर प्रतिहार वंश का शासन मुख्यत: आठवीं से दसवीं सदी तक रहा । प्रारम्भ में इनकी शक्ति का मुख्य केंद्र मारवाड़ था । उस समय राजपूताना का यह क्षेत्र गुर्जरात्रा (गुर्जर प्रदेश) कहलाता था । गुर्जर क्षेत्र के स्वामी होने के कारण प्रतिहारों को गुर्जर- प्रतिहार कहा जाने लगा था ।

  • इस वंश का संस्थापक ‘हरिश्चंद्र’ था, परंतु वास्तविक संस्थापक नागभट्ट प्रथम(730-756 ई.) को माना जाता है ।
  • राजस्थान में गुर्जर- प्रतिहारों की शाखाओं का अस्तित्व था – (१) मंडोर शाखा (२) भीनमाल (जालौर) शाखा

गुर्जर- प्रतिहारों के प्रमुख शासक –

(1) नागभट्ट प्रथम

  • राजस्थान में गुर्जर- प्रतिहारों की प्रारंभिक राजधानी मंडोर (जोधपुर) थी । प्रतिहार शासक नागभट्ट प्रथम ने आठवीं शताब्दी में भीनमाल पर अधिकार कर उसे अपनी राजधानी बनाया ।
  • नागभट्ट प्रथम ने अपनी दूसरी राजधानी उज्जैन को बनाया ।
  • दन्तिदुर्ग– नागभट्ट प्रथम ने इस राष्ट्रकूट वंश के शासक को हिरण्य गर्भदान यज्ञ करने हेतु उज्जैन में आमंत्रित किया ।
  • इन्होंने उज्जैन को अपने अधिकार में कर लिया एवं उज्जैन इनकी शक्ति का प्रमुख केंद्र हो गया ।
  • इसने सिन्ध की ओर से राजस्थान पर होने वाले अरब आक्रमण को रोका ।
  • ग्वालियर प्रशस्ति में उसे ‘म्लेच्छों का नाशक’ बताया गया है ।
  • इनके दरबार को नागावलोक दरबार कहते थे ।
  • उपनाम –
    (१) क्षत्रिय ब्राह्मण
    (२) राम का प्रतिहार
    (३) नारायण की मूर्ति का प्रतीक
    (४) इंद्र के दंभ का नाश करने वाला
    (५) नागावलोक

नागभट्ट प्रथम के उत्तराधिकारी कक्कुक एवं देवराज थे, परंतु इनका शासनकाल महत्वपूर्ण नहीं था ।

(2) वत्सराज (778-795 ई.)

  • प्रतिहार वंश का वास्तविक संस्थापक, इसे प्रतिहार राज्य की नींव डालने वाला शासक कहा जाता है ।
  • वत्सराज को “रणहस्तिन्” (युद्ध का राजा) तथा जयवराह कहा जाता है ।
  • त्रिकोणात्मक संघर्ष वत्सराज के समय में प्रारंभ हुआ था ।
  • भीनमाल (जालौर ) में वत्सराज ने राजसूय यज्ञ किया ।
  • पाल शासक धर्मपाल व वत्सराज के मध्य मुंगेर युद्ध हुआ, जिसमें वत्सराज विजय रहा ।
  • इसने राष्ट्रकूट शासक ध्रुव प्रथम को भी पराजित किया ।
  • जोधपुर के ओसियाँ में वत्सराज ने एक सरोवर तथा महावीर स्वामी ( पश्चिम भारत का सबसे प्राचीन जैन मंदिर ) के मंदिर का निर्माण करवाया ।
  • कुवलय माला ग्रंथ की रचना उद्योतन सूरी (778 ई.) में की।
  • हरिवंश पुराण की रचना जिनसेन सूरी ने की ।

(3) नागभट्ट द्वितीय ( 815-833 ई.)

  • वत्सराज का उत्तराधिकारी उसका पुत्र नागभट्ट द्वितीय 815 में गद्दी पर बैठा ।
  • उसने 816 ईस्वी में कन्नौज पर आक्रमण कर चक्रायुद्ध ( धर्मपाल द्वारा नामजद शासक ) को पराजित किया तथा कन्नौज को प्रतिहार वंश की राजधानी बनाया ।
  • 100 वर्षों से चले आ रहे त्रिपक्षीय संघर्ष को समाप्त किया ।
  • नागभट्ट द्वितीय के वंशज गुर्जर प्रतिहार कहलाए ।
  • बकुला अभिलेख में नागभट्ट द्वितीय को ‘परमभट्ठारक महाराजधिराज परमेश्वर’ कहा गया है ।
  • ग्वालियर अभिलेख में नागभट्ट द्वितीय को कर्ण की उपाधि प्रदान की गई ।
  • नागभट्ट द्वितीय को राष्ट्रकूट सम्राट गोविंद तृतीय ने हराया था ।
  • सन् 833 ईस्वी में नागभट्ट द्वितीय ने गंगा में जल समाधि ली ।

(4) रामभद्र (833-836 ई.)

नागभट्ट द्वितीय के बाद उसके पुत्र रामभद्र ने 833 ईस्वी में शासन की बागडोर संभाली , परंतु उसके अल्प शासनकाल में कोई उल्लेख कार्य नहीं हुआ बल्कि प्रतिहारों की क्षति क्षीण हुई ।

(5) मिहिर भोज ( 836-885 ई.)

  • रामभद्र के उत्तराधिकारी मिहिरभोज 836 ईसवी में राजगद्दी संभाली ।
  • प्रतिहार वंश का सर्वाधिक शक्तिशाली एवं प्रतापी राजा मिहिर भोज था ।
  • मिहिर भोज ने अपनी राजधानी कन्नौज में बनायी थी । वह विष्णु भक्त था , उसने विष्णु के सम्मान में आदि वराह की उपाधि ग्रहण की ।
  • मिहिर भोज के संबंध में जानकारी के स्रोत – कल्हण की राजतरंगिणी , ग्वालियर प्रशस्ति व अरब यात्री सुलेमान का विवरण ।
  • अरब यात्री सुलेमान ने (851ई.) मिहिर भोज के कुशल प्रशासन एवं शक्तिशाली सेना की प्रशंसा की है । उसने “हिंदुस्तान को काफिरों का देश” कहा है ।
  • मिहिरभोज की उपाधियाँ – प्रभास, आदिवराह, सार्वभौम, मालवा चक्रवर्ती ।
  • राष्ट्रकूट शासक ध्रुव ने मिहिर भोज के दक्षिणी क्षेत्रों में विजय अभियान पर रोक लगाई ।
  • मिहिर भोज ने चांदी के द्रम्म नामक सिक्के चलाये जिनके एक तरफ वराह की आकृति थी ।
  • मिहिर भोज को निम्न रूप में भी जाना जाता है – (१) अरबों का अमित्र (२) इस्लाम का शत्रु (३) इस्लाम की दीवार

(6) महेंद्रपाल प्रथम ( 885-910 ई.)

  • मिहिर भोज के बाद उसका पुत्र महेंद्र पाल प्रथम प्रतिहार वंश का शासक बना ।
  • वह विद्वानों का उदार संरक्षक था, उसके दरबारी साहित्यकार राजशेखर थे । राजशेखर ने कर्पूरमंजरी, काव्यमीमांसा, बाल रामायण, बाल भारत आदि ग्रंथों की रचना की थी ।
  • साहित्यकार राजशेखर ने अपने ग्रंथों में महेंद्र पाल प्रथम को “निर्भय नरेश” कहा है ।
  • उपनाम ➡ रघुकुल चूड़ामणि , महीशपाल, महिंद्रायुध, निर्भयराज ।
  • उपाधियाँ ➡ परमभट्टारक, परमभागवत, परमेश्वर।

(7) महिपाल प्रथम (912-944 ई.)

  • उपनाम – विनायकपाल, हेरम्भपाल ।
  • राष्ट्रकूट नरेश इंद्र तृतीय ने प्रतिहारों को हराकर कन्नौज को नष्ट कर दिया ।
  • महिपाल प्रथम के समय अरब यात्री ‘अल मसूदी’ उसके राज्य में यात्रा करने आया था ।
  • यह गुर्जरों का अंतिम प्रभावशाली राजा था ।

(8) राज्यपाल

  • गुर्जर प्रतिहार वंश के शासक राज्यपाल के समय 1018 ई. में महमूद गजनवी ने कन्नौज पर आक्रमण किया , राज्यपाल डर कर भाग गया ।
  • उसके इस कायरतापूर्ण कार्य के फलस्वरूप चन्देल राजा गंड तथा उसके पुत्र विद्याधर ने उस पर आक्रमण कर उसे मार डाला ।
  • 1019 ईस्वी में राज्यपाल के पुत्र त्रिलोचनपाल को भी महमूद ने पराजित किया ।

(9) यशपाल

  • गुर्जर प्रतिहार वंश का अंतिम शासक ।

त्रिपक्षीय संघर्ष (Tripatrite Struggle)

  • आठवीं शताब्दी के मध्य में भारत के तीन कोनों में तीन शक्तिशाली राजवंशों का उदय हुआ । दक्षिण में राष्ट्रकूट , पूर्व में पाल एवं उत्तरी भारत में गुर्जर- प्रतिहार
  • कन्नौज पर आधिपत्य के लिए इन तीनों महाशक्तियों के मध्य हुए संघर्ष को “त्रिपक्षीय संघर्ष” कहा जाता है । इसकी शुरुआत प्रतिहार नरेश वत्सराज ने कन्नौज के शासक इंद्रायुध को पराजित करके की एवं अन्तत: प्रतिहार इसमें सफल हुए ।
  • प्रतिहार शासक नागभट्ट द्वितीय ने 816 ईसवी में कन्नौज के शासक चक्रायुद्ध को हराकर कन्नौज को अपनी राजधानी बनाया एवं 100 वर्ष से चले आ रहे इस संघर्ष को विराम दिया । यह संघर्ष लगभग 100 वर्ष तक चला था

महत्वपूर्ण बिंदु –

  • प्रतिहारों की तुलना मौर्य, गुप्त व मुगल शासकों से की जाती है । उन्होंने अरब आक्रमणकारियों से मुकाबला कर कुछ समय के लिए भारत की संभावित दासता को टाल दिया ।
  • ऐहोल अभिलेख– बादामी के चालुक्य नरेश पुलकेशिन द्वितीय के इस अभिलेख में गुर्जर जाति का सर्वप्रथम उल्लेख हुआ है ।
  • अग्निकुंड से उत्पन्न राजपूतों में सर्वाधिक प्रसिद्ध वंश प्रतिहारों का था ।
  • प्रतिहार शासकों में एकमात्र वीणा वादक झोट प्रतिहार शासक था ।
  • कक्कुक ने मंडोर (जोधपुर) व रोहिसकूप नगर (जोधपुर) में 2 स्तंभों का निर्माण कराया जिन्हें घटियाला लेख कहते हैं ।
  • प्रारंभिक प्रतिहार शासकों की जानकारी भोज प्रतिहार की ग्वालियर प्रशस्ति, उद्योतन सूरी रचित “कुवलयमाला”, पुरातन प्रबंध संग्रह एवं हरिवंश पुराण से मिलती है ।

Gurjar Pratihar Vansh History in Hindi

Leave a Reply

Discover more from GK Kitab

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top