राजस्थान की प्रमुख हवेलियां (Rajasthan ki pramukh Havelis)

आज हम राजस्थान के प्रसिद्ध ऐतिहासिक व सांस्कृतिक स्थलों में राजस्थान की प्रमुख हवेलियां (Rajasthan ki pramukh Havelis) की बात करेंगे ।

Rajasthan ki pramukh Havelis
Rajasthan ki pramukh Havelis

Havelis of Rajasthan List in Hindi

राजस्थान के बड़े सेठ-साहूकारों ने अपने निवास के लिए हवेलियों का निर्माण करवाया । शेखावाटी क्षेत्र की हवेलियां अधिक भव्य एवं कलात्मक है । जैसलमेर जालियों व झरोखों का नगर है ।

पालीवाल नामक वाणिज्य करने वाली जाति ने खाभा, काठोड़ी, कुलधर, बासनीपीर, हडडा आदि कलात्मक ग्राम बसाए थे । हवेलियों की नगरी जैसलमेर को कहते हैं ।

1. जैसलमेर की हवेलियाँ

(क) पटवों की हवेली :-

जैसलमेर में स्थित इस हवेली में सिन्ध, भारत, मुगल एवं यहूदी स्थापत्य कला का अद्भुत संगम है । 66 झरोखों से युक्त यह हवेलियां निसंदेह कला का सर्वोत्तम उदाहरण है । यह 5 मंजिली हवेली अपनी नक्काशी व पत्थर में बारीक कटाई के लिए प्रसिद्ध है । यह एक हवेली नहीं बल्कि 5 छोटी हवेलियों का समूह है ।

इसकी पहली हवेली 19वीं शताब्दी के प्रारंभ में पटवा गुमानचंद द्वारा बनवाई गई । यह सबसे बड़ी हवेली है । पटवों की हवेली जैसलमेर में सबसे बड़ी हवेली है । ये हवेलियाँ 8-10 फीट ऊँचे चबूतरों पर बनी हुई है । इसमें एक हवेली के ‘दीपघरों’ के शीशों पर ग्वालियर के मराठा शासक महादजी सिंधिया को अंकित किया गया है ।

(ख) सालीम सिंह की हवेली :-

जैसलमेर के प्रधानमंत्री सालिमसिंह द्वारा 18वीं सदी में निर्मित के पांच मंजिला हवेली अपनी पत्थर की नक्काशी व महीन जालियों के लिए प्रसिद्ध है । इसके चारों ओर 48 झरोखे व खिड़कियाँ है । इस हवेली के कंगूरों एवं झरोखों पर नाचते हुए मयूर एवं कमल बने हुए हैं । इस हवेली में जैन धर्म से संबंधित कथाएं, चिन्ह, तंत्र व तीर्थकरों की आकृतियों उत्कीर्ण हैं ।

इसकी पांचवी मंजिल को मोती महल या जहाज महल कहते हैं । इसका निर्माण सलीम सिंह ने स्वयं अपने लिए कराया था । मोती महल के ऊपर लकड़ी की दो मंजिलें और भी बनाई गई थी जो क्रमश: शीशमहल व रंगमहल कहलाती थी ।

(ग) दीवान नथमल की हवेली :-

19वीं शताब्दी में पीले रंग के पत्थरों से निर्मित पांच मंजिली हवेली का निर्माण महारावल बैरीसाल के समय हुआ । इस हवेली को अनुपम रूप प्रदान करने वाली शिल्पकार ‘हाथी’ व ‘लालू’ थे ।

2. बीकानेर की हवेलियाँ

(क) रामपुरिया परिवार की हवेलियाँ :-

ये हवेलियाँ रामपुरिया मोहल्लों की एक गली में क्रमबद्ध रूप से खड़ी है । इस गली को हवेलियों की गली कहा जाता है । प्रमुख हवेलियाँ –
(१) सेठ भंवरलाल जी रामपुरिया की हवेली
(२) हीरालाल रामपुरिया की हवेली
(३) माणकचंद रामपुरिया की हवेली

अन्य हवेलियाँ :- डागा परिवार की हवेलियाँ , मोहता परिवार की हवेलियां , सेठ चांदमल ढड्ढा की हवेली, रिखजी बागड़ी की हवेली, पूनमचंद जी कोठारी की हवेली, श्री भैरोंदान जी कोठारी की हवेली , चुन्नीलाल जी कोठारी की हवेली , बिन्नाणी चौक की हवेली , लखोटिया चौक की हवेलियाँ , आसणियों के चौक की हवेलियाँ ।

बीकानेर को हजार हवेलियों की नगरी कहा जाता है । बीकानेर की प्रसिद्ध हवेलियां लाल पत्थर से निर्मित है । बीकानेर की सबसे पुरानी हवेली बच्छावतों की हवेली है ।

3. जोधपुर की हवेलियाँ

????बड़े मियां की हवेली
????पोकरण की हवेली
????पाल हवेली
????राखी हवेली
????पुष्य हवेली
????नालचंद ढड्डा की हवेली (फलौदी)
????25 हवेली
????आसोपा की हवेली

4. टोंक की हवेलियाँ

???? सुनहरी कोठी :- टोंक की सुनहरी कोठी का निर्माण 1824 में नवाब अमीर खाँ पिंडारी द्वारा प्रारंभ किया गया , जो 1834 में उनके पुत्र तथा टोंत के नवाब वजीरूद्दौला खाँ के समय पूर्ण हुआ । यह शीश महल के नाम से जानी जाती थी । इस कोठी को ‘Golden Mansion of Tonk’ कहा जाता है । इस कोठी में स्वर्ण की नक्काशी व चित्रकारी का कार्य नवाब इब्राहिम खाँ ने करवाया , तभी से यह सुनहरी कोठी कहलाती है ।

5. कोटा की हवेलियाँ

????झाला की हवेली
????बड़े देवता की हवेली

6. भीलवाड़ा की हवेलियाँ

????केसरीसिंह बारहठ की हवेली (शाहपुरा)

7. उदयपुर की हवेलियाँ

????बागोर की हवेली :- उदयपुर में इसका निर्माण मेवाड़ के प्रधानमंत्री श्री अमरचंद बड़वा द्वारा 1751-78 के बीच करवाया गया । इसके निकट पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र स्थित है ।

????मोहनसिंह जी की हवेली
????बाफना की हवेली
????पीपलियाँ की हवेली

8. चित्तौड़गढ़ की हवेलियाँ

इस जिले में स्थित सभी हवेलियाँ चित्तौड़गढ़ दुर्ग में स्थित है – भामाशाह की हवेली , सलूंबर ठिकाने की हवेली , रामपुरा ठिकाने की हवेली , जयमल व पत्ता की हवेलियाँ ।

9. जयपुर की हवेलियाँ

????मथुरा वालों की हवेली (नक्कालों की हवेली)
????पुरोहित जी की हवेली
????रत्नाकर भट्ट पूंडरीक की हवेली
????चूरसिंह की हवेली

10. सीकर की हवेलियाँ

????बाला-बक्श बियानी की हवेली
????गोपाल जी सोमाणी की हवेली (इसमें धार्मिक विषयों के छोटे-छोटे चित्र आलागीला पद्धति में अंकित है )

11. लक्ष्मणगढ़ की हवेलियाँ

????गनेड़िया जी की हवेली
????सनवतराम चौखाणी की हवेली
????शिवनारायण मिर्जामल कायला की हवेली
????बालमुकुंद बंशीधर राठी की हवेली
????जवाहरमल पंसारी की हवेली
????रमाविलास सांगरिया हवेली
????केसरदेव सर्राफ की हवेली
????मुल्तान चंद केडिया की हवेली
????शिकारिया भवन
????जिजोड़ियां हवेली
????तोलाराम परशुराम पुरिया की हवेली

12. चिड़ावा की हवेलियाँ

????सैकसरिया जी की हवेली
????पोद्दारों की हवेली
????डालमिया जी की हवेली
????दुलीचंद जी की हवेली (यहाँ आलागीला (टैम्परा) पद्धति के सुंदर चित्ति-चित्र उदाहरण हैं ।)

13. झुंझुनूँ की हवेलियाँ

????टीबड़ेवाला (तिबरवाला) की हवेली
????खीचन की हवेली

????मोदी की हवेली :- इसे ईश्वरदास मोदी की हवेली व झरोकास की हवेली भी कहते हैं , जो झुंझुनूँ की सबसे प्रसिद्ध हवेलियों में से एक है । यह शताधिक खिड़कियों हेतु प्रसिद्ध है । यह हवेली भित्ति चित्रों और फ्रेस्को के लिए प्रसिद्ध है । मॉडस व्यापारीयों ने इस हवेली का निर्माण किया ।

????ईसरदास मोदी की हवेली

14. नवलगढ़ की हवेलियाँ (शेखावाटी की स्वर्ण नगरी)

????जीवराव जी की हवेली
????रूप निवास की हवेली
????जालान की हवेली
????पौद्दार की हवेली
????भगेरिया की हवेली
????भगतों की हवेली
????आठ हवेली कॉन्प्लेक्स
????बघेरियों की हवेली
????चौखानी परिवार की हवेली

15. बिसाऊ की हवेलियाँ

????नाथूराम पोदार की हवेली
????सेठ हीराराम-बनारसीलाल की हवेली
????सीताराम सिगतिया की हवेली

16. मंडावा की हवेलियाँ

????हनुमान प्रसाद गोयनका की हवेलियाँ
????सागरमल लाडिया की हवेली
????रामदेव चौखाणी की हवेली
????रामनाथ गोयनका की हवेलियाँ

17. चुरू की हवेलियाँ

????सुराणों की हवामहल (छ: मंजिली सुराणा हवेली जिसमें 1100 दरवाजें एवं खिड़कियां है )

????रामविलास गोयनका की हवेली
????मालजी का कमरा
????मंत्रियों की मोटी हवामहल
????कोठारी हवेली
????खेमका व पारखों की हवेलियाँ
????दानचंद चौपड़ा की हवेली
????कन्हैयालाल बागला की हवेली

18. फतेहपुर के हवेलियाँ

????किशोरीलाल जालान की हवेली
????महावीर प्रसाद गोयनका की हवेली

19. पिलानी की हवेलियाँ

????डाढाओं की पुरानी हवेली
????सरावगियों की मंडेलिया जी की हवेली
????लोयलका की हवेली

20. अलवर की हवेलियाँ

????ईटाराणा की कोठी :- उत्कृष्ट जाली झरोखों व तोरणनुमा टोडे से युक्त मनोहरी व मेहराबदार छतरियों वाले भवन का निर्माण अलवर महाराजा जयसिंह ने करवाया था ।

21. लाडनूं (नागौर) की हवेलियाँ

????बैंगानी हवेली
????इनाणिया हवेली
????गणपतराय सेठी की हवेली

अन्य हवेलियाँ :-

????बैजनाथ रूइया की हवेली, पौद्दारों की हवेली ➡ रामगढ़
????पंसारी की हवेली ➡ श्रीमाधोपुर
????सूरजमल खेतान की हवेली ➡ सूरतगढ़
????सोने-चांदी की हवेली महनसर (झुंझुनूँ)

Leave a Reply

Scroll to Top