आज हम राजस्थान के प्रसिद्ध ऐतिहासिक व सांस्कृतिक स्थलों में राजस्थान के प्रमुख महल ( Rajasthan ke pramukh Mahal) की बात करेंगे ।
Mahal of Rajasthan List in Hindi
1. राजस्थान के सिटी प्लेस
जयपुर :- सिटी पैलेस (चंद्र महल) जयपुर राजपरिवार का निवास स्थान था । दीवाने-आम में महाराजा का निजी पुस्तकालय एवं शस्त्रागार है । पूर्व के मुख्य द्वार को सिरह ड्योढ़ी कहते हैं । 7 मंजिले में इस महल का प्रथम तल सुख निवास महल कहलाता है । चंद्रमहल का निर्माण 1729-32 के बीच सवाई जयसिंह द्वारा विद्याधर भट्टाचार्य के निर्देशन में करवाया गया था । इस महल में चांदी के दो बड़े कलश ‘गंगाजलि’ आकर्षण का केंद्र है । सिटी पैलेस का वास्तुकार याकूब था ।
अलवर :- अलवर के सिटी पैलेस का निर्माण सन् 1793 ईस्वी में राजा बख्तावर सिंह ने करवाया था । इस पैलेस के एक ओर मूसी महारानी की छतरी है तथा उसके पास ही सागर झील है । यहाँ एक ऐसी म्यान भी है जिसमें दो तलवारों रखी जा सकती है । यहाँ मोहम्मद गौरी, अकबर, जहाँगीर, औरंगजेब की तलवारे मुख्य आकर्षण है ।
बाँसवाड़ा :- बाँसवाड़ा में स्थित राजमंदिर को सिटी पैलेस भी कहा जाता है । यह शाही निवास पहाड़ी पर बना हुआ है ।
धौलपुर :- सिटी पैलेस (राज विलास पैलेस)
उदयपुर :- पिछोला झील के किनारे स्थित । यहीं पर कृष्णा विलास महल है, जहां राजकुमारी कृष्णा ने जहर पीकर अपनी इहलीला समाप्त कर उदयपुर को युद्ध से बचा लिया था । राजआँगन महल, मोती महल, मानक महल, दिलकुश महल आदि प्रसिद्ध महल यहीं है । उदयपुर नगर में बसे सबसे ऊँचे स्थान पर स्थित यह महल इतने भव्य और विशाल है कि प्रसिद्ध इतिहासकार फर्ग्यूसन ने इन्हें ‘राजस्थान के विण्डसर महलों’ की संज्ञा दी ।
2. राजस्थान में हवामहल
जयपुर :- गुलाबी नगरी के प्रतीक के रूप में विख्यात हुए हवामहल का निर्माण 1799 में जयपुर महाराजा सवाई प्रताप सिंह ने लाल व गुलाबी पत्थर से करवाया था । इसका वास्तुविद् लालचंद उस्ताद था । इसकी पांच मंजिलों के नाम शरद मंदिर, रतन मंदिर, विचित्र मंदिर, प्रकाश मंदिर और हवा मंदिर है । यह महल राजपूत वास्तु कला एवं मुगल वास्तुकला का सुंदर समन्वय है ।
झुंझुनू :- खेतड़ी महल (झुँझुनूँ) को शेखावटी का हवामहल भी कहते हैं ।
कोटा :- कोटा के गढ़ के मुख्य प्रवेश द्वार के पास ही महाराव रामसिंह द्वितीय द्वारा बनाया गया हवामहल स्थित है ।
3. राजस्थान में बादल महल
निम्न दुर्गों में स्थित है :-
- जैसलमेर :- जैसलमेर किले के दक्षिण में निर्मित यह 5 मंजिला भवन है । इस महल का निर्माण 1884 में सिलावटों द्वारा किया गया । इस बादल महल में 5 मंजिला ताजिया टॉवर स्थित है ।
- जयपुर
- डूँगरपुर :- गैबसागर झील के किनारे
- कुँभलगढ़ :- कुंभलगढ़ दुर्ग में एक लघु दुर्ग कटारगढ़ स्थित है , जिसमें बदल महल प्रमुख है । इस बादल महल में महाराणा प्रताप का जन्म हुआ था ।
- रणथम्भौर दुर्ग
- तारागढ़ दुर्ग (बूँदी)
- शाहबाद (बाराँ)
- नागौर दुर्ग
- कुचामन दुर्ग
- कोटा
4. राजस्थान में मुबारक महल
टोंक :- टोंक में मुबारक महल में ईदुलजुहा पर ऊँट की कुर्बानी दी जाती है ।
जयपुर :- जयपुर के सिटी पैलेस में स्थित मुबारक महल का निर्माण महाराजा सवाई मानसिंह द्वितीय ने सर स्वींटन जैकब के निर्देशन में करवाया था । 1900 में निर्मित इस महल में मुगल, यूरोपीय और राजपूत की स्थापत्य कला का अद्भुत समन्वय है ।
5. राजस्थान में ताजमहल
- जसवंतथड़ा (जोधपुर) :- शाही स्मारक महाराजा जसवंतसिंह द्वितीय की याद में उसके उत्तराधिकारी महाराजा सरदार सिंह द्वारा 1899 में सफेद संगमरमर से निर्मित भव्य इमारत । इसे ‘राजस्थान का ताजमहल’ कहा जाता है । यहाँ जोधपुर के शासकों की छतरियाँ भी हैं ।
- अबली मीणी का महल (कोटा) :- मुकुंदरा गांव में कोटा के राव मुकुंद सिंह द्वारा अपनी पासवान अंबली मिणी हेतु बनाया गया महल ।
- विमलशाह का मंदिर :- दिलवाड़ा परिसर का यह भव्यतम मंदिर है जिसका निर्माण गुजरात के सोलंकी महाराजा भीमदेव के मंत्री एवं सेनापति विमलशाह ने महान शिल्पकार कीर्तिधर के निर्देशन में 1031 में करवाया था ।
- काकाजी की दरगाह :- प्रतापगढ़ में स्थित इस दरगाह को ‘कांठल का ताजमहल’ कहा जाता है ।
6. मानमहल (अजमेर)
पुष्कर झील के तट पर आमेर के राजा मानसिंह द्वारा निर्मित भव्य महल मान महल है , जिसे अब RTDC द्वारा होटल सरोवर में परिवर्तित कर दिया गया है ।
7. विजय मंदिर पैलेस (अलवर)
1918 में अलवर महाराजा जयसिंह द्वारा विजय सागर झील के तट पर निर्मित । इस भवन की दीवारें धार्मिक एवं पौराणिक संदर्भों पर आधारित भित्ति चित्रों पर अलंकृत है ।
8. डीग के भवन (भरतपुर)
- गोपाल भवन :- यह भवन गोपाल सागर झील में स्थित है । यहाँ शाहजहाँ का संगमरमर का झूलेनुमा सिंहासन है । गोपाल भवन के पीछे रानी बाग है ।
- सूरज भवन
- हरदेव भवन
- किशन भवन
- केशव भवन
- नंद भवन
- पुराना महल
9. लालगढ़ पैलेस (बीकानेर)
महाराजा गंगासिंह द्वारा अपने पिता लालसिंह की स्मृति में लाल पत्थर से निर्मित करवाया गया । इसमें ‘अनूप संस्कृत लाइब्रेरी’ एवं ‘सार्दुल संग्रहालय’ है । लालगढ़ पैलेस का उद्घाटन 24 नवंबर 1915 को भारत के वायसराय लॉर्ड हार्डिंग्ज द्वारा किया गया । इस पैलेस की डिजाइन सर स्विंटन जैकब ने बनाई ।
10. रानी पद्मिनी का महल (चित्तौड़गढ़)
चित्तौड़गढ़ दुर्ग में सूर्य कुंड के दक्षिण में तालाब के किनारे रानी पद्मावती का महल स्थित है । इस महल का निर्माण महाराणा रतन सिंह ने करवाया था ।
11. जलमहल (जयपुर)
जयपुर-आमेर मार्ग पर मानसागर झील में स्थित जल महल के निर्माण का श्रेय सवाई जयसिंह को दिया जाता है । सवाई जयसिंह ने जयपुर की जल आपूर्ति हेतु गर्भावती नदी पर बांध बनवा कर मानसागर तलाब बनवाया ।
12. शीश महल (जयपुर)
आमेर महल के आकर्षणों में से एक दीवान-ए-खास (शीश महल) का निर्माण मिर्जा राजा जयसिंह द्वारा पूर्ण किया गया । निर्माता के नाम पर इसे जयमंदिर और कांच की सुंदर जड़ाई कार्य के आधार पर शीश महल कहते हैं । इस महल में अपने खास मेहमानों तथा दूसरे देशों के राजदूतों से मिलते थे ।
13. खेतड़ी महल (झुँझुनूँ)
खेतड़ी के महाराजा भोपाल सिंह (1735-71 ई.) द्वारा अपने ग्रीष्मकालीन विश्राम हेतु झुँझुनूँ में खिड़कियों व झरोखों से सुसज्जित बहुमंजिलें खेतड़ी महल का निर्माण करवाया गया था । इस महल में लखनऊ जैसी भूल-भुलैया एवं जयपुर के हवामहल की झलक देखने को मिलती है । इसे ‘राजस्थान का दूसरा हवामहल’ भी कहा जाता है ।
14. उम्मेद भवन (छीतर) पैलेस (जोधपुर)
महाराजा उम्मेद सिंह द्वारा अकाल राहत कार्यों के तहत 1929-40 के मध्य बनवाया गया । यहाँ घड़ियों का एक संग्रहालय भी है । महाराजा उम्मेद सिंह ने 18 नवंबर 1929 को इस पैलेस की नींव रखी । यह भवन इंडो-डेको स्टाइल (Beaux Arts Style) में निर्मित किया गया है । इसके वास्तुविद् विद्याधर भट्टाचार्य व सर सैमुअल स्विंटन जैकब थे । इसके इंजीनियर हेनरी वॉगन लेंचेस्टर थे ।
15. राजस्थान में जगमंदिर महल
- कोटा :- कोटा के किशोर सागर तालाब के बीच स्थित महल जिसे मेवाड़ के महाराणा संग्राम सिंह द्वितीय की पुत्री तथा कोटा राज्य के तत्कालीन शासक दुर्जनशाल सिंह हाड़ा की रानी बृजकँवर ने 1739 ई. में निर्मित करवाया था । यह उदयपुर के लेक पैलेस की तर्ज पर बनवाया गया था ।
- उदयपुर :- पिछोला झील में स्थित जग मंदिर पैलेस का निर्माण महाराणा जगतसिंह प्रथम द्वारा 1651 में पूर्ण करवाया गया । इस पैलेस का निर्माण महाराजा कर्णसिंह ने शुरू कर दिया था । शाहजादा खुर्रम ने इस मंदिर में शरण ली थी ।
राजस्थान के अन्य महल :-
- सिलीसेढ़ महल ➡ अलवर
- नीमराणा फोर्ट पैलेस ➡ अलवर
- विनय विलास महल ➡ अलवर
- नृपति निवास व सरिता निवास महल ➡ बाँसवाड़ा
- कुशलबाग महल ➡ बाँसवाड़ा
- सावन भादों महल ➡ बाराँ
- कृष्ण विलास ➡ विलासगढ़ (बाराँ)
- धौड़ का यशोदा देवकी पट्ट (रूठी रानी का महल ) ➡ भीलवाड़ा
- बनेड़ा व बदनौर महल ➡ भीलवाड़ा
- चंद्र महल, फूल महल एवं करण महल ➡ जूनागढ़ फोर्ट (बीकानेर)
- अनूप महल ➡ (बीकानेर)
- राजमहल (गढ़पैलेस) ➡ बूँदी
- सुखमहल ➡ जैतसागर झील (बूँदी) में स्थित महल , जिसका निर्माण राजा विष्णुसिंह ने करवाया था ।
- रतनदौलत दरीखाना, छत्र महल , दुर्ग महल, अनिरूद्ध महल, फूल महल, जीवरक्खा महल, दूधा महल ➡ बूँदी
- खातड़ रानी का महल , फतेह प्रकाश महल, गोरा-बादल महल, ➡ चित्तौड़गढ़
- खानपुर महल (कानपुर महल) ➡ धौलपुर
- केसर बाग पैलेस ➡ धौलपुर
- एक थंबिया महल (शिवज्ञानेश्वर शिवालय) ➡ डूँगरपुर
- जूना महल ➡ डूँगरपुर (धनमाता पहाड़ी)
- सर्वतोभद्र महल , प्रीतम निवास , माधो निवास , आमेर के महल , सामोद महल , मोती महल (तख्तेशाही महल), नारायण निवास , रामनिवास बाग पैलेस , जय निवास, नौ महल ➡ जयपुर
- जवाहर महल, शीश महल, गज विलास, रंग महल, मोती महल, ➡ जैसलमेर
- अजीत भवन , बीजोलाई के महल , एक थंबा महल , तलहटी के महल , तुलाती महल, मोती महल, फूल महल, फतेह महल, ख्वाबगाह का महल, चौखेलाव महल, बिचला महल, तखत विलास ➡ जोधपुर
- रावत पैलेस , हरसुख विलास ➡ करौली
- अभेड़ा महल , अबली मीणी का महल , कोटागढ़ पैलेस , रावठा महल , जगमोहन महल , गुलाब महल, कँवरपदा महल➡ कोटा
- मीरा बाई का महल (मेड़ता) ➡ नागौर
- गोपाल महल , दलपत निवास महल , उदय विलास महल ➡ प्रतापगढ़
- बारहदरी महल, सुदंर जोगी महल, सुपारी महल, पुष्पक महल, हम्मीर महल, जौहर महल ➡ रणथम्भौर (सवाई माधोपुर )
- रेशमा महल ➡ सीकर
- राज महल ➡ टोंक
- जग निवास महल , सज्जनगढ़ पैलेस (मानसून पैलेस) , नौ चौकी महल , धौला महल , गोल महल , खुश महल ➡ उदयपुर
- झाली रानी का महल ➡ राजसमंद
- काठ का रैन बसेरा ➡ झालावाड़
- ओखा रानी का महल ➡ माउंट आबू (सिरोही)