sarvanam in hindi

सर्वनाम (Pronoun) की परिभाषा , भेद ,उदाहरण सहित

Sarvanam in Hindi

 सर्वनाम ( Sarvanam ki Paribhasha) की परिभाषा

संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द सर्वनाम कहलाते हैं ।

जैसे – चिकित्सक कोलकात्ता गया है और वह कल वहाँ से लौटेगा

इस वाक्य में ‘वह’ शब्द चिकित्सक संज्ञा के लिए प्रयुक्त हुआ है ,अतः वह सर्वनाम है ।

सर्वनाम कितने होते हैं

– 11 (मैं,तू, आप, वह, यह, जो, सो, कोई, कुछ, क्या, कौन)

सर्वनाम के भेद ( sarvanam ke bhed)

प्रयोग के अनुसार सर्वनाम के 6 भेद होते हैं जो निम्न प्रकार है –

(1) पुरुषवाचक सर्वनाम
(2) निश्चयवाचक सर्वनाम
(3) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
(4) सम्बन्धवाचक सर्वनाम
(5) प्रश्नवाचक सर्वनाम
(6) निजवाचक सर्वनाम

Sarvanam ke bhed in Hindi

(1) पुरुषवाचक सर्वनाम –

पुरुष के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले सर्वनाम पुरुषवाचक सर्वनाम कहलाते हैं । पुरुष तीन प्रकार के होते हैं –
(१) उत्तम पुरुष – मैं,हम
(२) मध्यम पुरुष – तू,तुम,आप
(३) अन्य पुरुष – वह,वे

उदाहरण

(१) उत्तम पुरुष –

मैं कक्षा दस में पढ़ता हूं ।
मेरे पास चार पेंसिल है ।
हम सब दोस्त पिकनिक पर जाते हैं ।
मुझे अंगूर पसंद है ।

(२) मध्यम पुरुष –

तू सीताराम का भाई है ।
तुम कल बाजार जाओगे ।
आप बाजार से मेरे लिए फल लाना ।
तुझे पता भी है मेरे पास कितनी किताबें हैं ।

(३) अन्य पुरुष –

यह उसकी गेंद है ।
वह कल जाएगा ।
उन्हें पता था हम आएंगे ।
इन्हें देखो हमेशा खाते रहते हैं ।

(2) निश्चयवाचक(संकेतवाचक ) सर्वनाम –

किसी निश्चित वस्तु का बोध कराने वाले सर्वनाम निश्चयवाचक सर्वनाम कहलाते हैं । जैसे- यह, ये ,वह आदि।

उदाहरण –

यह मेरी पेंसिल है ।
वह राम की गाय हैं ।
ये राम के भाई हैं ।

(3) अनिश्चयवाचक सर्वनाम –

जिस सर्वनाम से किसी निश्चित वस्तु का बोध न हो वह अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहलाता है । जैसे- कोई, कुछ आदि ।

उदाहरण –

कोई आ रहा है ।
खेल के मैदान में कोई खड़ा है ।
खाने के स्वाद में कुछ कमी है ।

(4) सम्बन्धवाचक सर्वनाम –

सम्बन्ध प्रकट करने वाले सर्वनाम सम्बन्धवाचक सर्वनाम कहलाते हैं । जैसे- उनका, जिनका, उसका आदि ।

उदाहरण –
जिसकी लाठी उसकी भैंस ।
जैसा कर्म वैसा फल ।

(5) प्रश्नवाचक सर्वनाम –

प्रश्न का बोध कराने वाले सर्वनाम प्रश्नवाचक सर्वनाम कहलाते हैं । जैसे- किसका, कौन, क्या आदि ।

उदाहरण –

तुम क्या कर रहे हो ?
गुरु जी का क्या नाम है ?
यह काम किसने किया ?
तुम कौन हो ?
क्या काम करते हो ?

(6) निजवाचक सर्वनाम –

निजवाचक सर्वनाम वह होता है जिससे कर्त्ता के साथ अपनापन प्रकट होता है । जैसे – आप, अपना, मेरा आदि ।

उदाहरण –

मैं अपनी साइकिल से जाऊंगा ।
मैं अपने पिता के साथ आऊंगा ।
मेरी माता खाना अपने आप बनाती हैं ।

सर्वनाम के रूपांतर –

सर्वनाम का रूपांतर पुरुष, वचन और कारक की दृष्टि से होता है । इनमें लिंगभेद के कारण रूपांतर नहीं होता । जैसे-
वह जाता है ।
वह जाती है ।

  • संज्ञाओं के समान सर्वनाम के भी दो वचन होते हैं – एकवचन और बहुवचन
  • पुरुषवाचक और निश्चयवाचक सर्वनाम को छोड़कर शेष सभी सर्वनाम विभक्ति रहित बहुवचन में एकवचन के समान रहते हैं ।
  • सर्वनाम में कारकों की संख्या केवल 7 होती है (संबोधन कारक नहीं होता )
  • कारकों की विभक्तियाँ लगने से सर्वनामों के रूप में विकृति आ जाती है । जैसे –
  • तुम- तुम्हारा
  • तुम – तुम्हें
  • यह- इसने , इसे, इससे, इनको, इन्हें, इन्होंने,
    इनसे

FAQ’s

सर्वनाम के 6 भेद कौन-कौन से हैं ?

प्रयोग के अनुसार सर्वनाम के 6 भेद होते हैं जो निम्न प्रकार है –

(1) पुरुषवाचक सर्वनाम
(2) निश्चयवाचक सर्वनाम
(3) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
(4) सम्बन्धवाचक सर्वनाम
(5) प्रश्नवाचक सर्वनाम
(6) निजवाचक सर्वनाम

सर्वनाम क्या है और उसके भेद ?

संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द सर्वनाम कहलाते हैं ।

प्रयोग के अनुसार सर्वनाम के 6 भेद होते हैं जो निम्न प्रकार है –

(1) पुरुषवाचक सर्वनाम
(2) निश्चयवाचक सर्वनाम
(3) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
(4) सम्बन्धवाचक सर्वनाम
(5) प्रश्नवाचक सर्वनाम
(6) निजवाचक सर्वनाम

हिंदी में सर्वनाम की संख्या कितनी है ?

11 (मैं,तू, आप, वह, यह, जो, सो, कोई, कुछ, क्या, कौन)

पुरुषवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं ?

पुरुष के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले सर्वनाम पुरुषवाचक सर्वनाम कहलाते हैं ।

पुरुषवाचक सर्वनाम कितने प्रकार के होते हैं ?

पुरुष तीन प्रकार के होते हैं –
(१) उत्तम पुरुष – मैं,हम
(२) मध्यम पुरुष – तू,तुम,आप
(३) अन्य पुरुष – वह,वे

Sarvnam Hindi grammar question and answer (Q&A)

Q. यह मेरी पुस्तक है, वे आपके केले हैं ; आदि वाक्यों में सर्वनाम का प्रकार है –

(१) पुरुषवाचक (२) निश्चयवाचक
(३) संबंधवाचक (४) निजवाचक

Ans- 2 (निश्चयवाचक )

नोट- वे सर्वनाम शब्द जो निश्चित व्यक्ति अथवा वस्तु का बोध कराते हैं, निश्चयवाचक सर्वनाम कहलाते हैं । जैसे- मेरी, आपकी आदि ।

Q. वह वाक्य जिसमें सर्वनाम संबंधी अशुद्धि है ?

(१) वह मेरे से क्या चाहता है
(२) वह मुझसे क्या चाहता है
(३) वह तुमसे क्या चाहता है
(४) वह तुम्हें चाहता है

Ans-( 1 )

Q. जो करेगा सो भरेगा , जो पढे़गा सो पास होगा ; वाक्य में प्रयुक्त सर्वनाम का प्रकार है –

(१) पुरुषवाचक (२) संबंध वाचक
(३) अनिश्चयवाचक (४) निजवाचक

Ans- (2)

Q. ‘मुझे’ किस प्रकार का सर्वनाम है –

१. उत्तम पुरुष
२. मध्यम पुरुष
३. अन्य पुरुष
४. इनमें से कोई नहीं

Ans- (1)

Q. वह अपने आप को भूल गये , आप भला तो जग भला ; वाक्य में प्रयुक्त सर्वनाम का प्रकार है –

१. पुरुषवाचक
२. निश्चयवाचक
३. प्रश्नवाचक
४. निजवाचक

Ans- (4)

Q. अनिश्चयवाचक सर्वनाम किस वाक्य में है ?

१. यह पुस्तक मेरी है ।
२. बाहर कोई खड़ा है ।
३. आप क्या लायें हैं ।
४. मुझे कुछ रुपए चाहिए ।

Ans- (3)

Q. अजमेर कौन गया ?, तुमने अपना काम किससे करवाया ? ; वाक्य में प्रयुक्त सर्वनाम का प्रकार है –

१. पुरुषवाचक
२. निश्चयवाचक
३. प्रश्नवाचक
४. निजवाचक

Ans- (3)

Q. सर्वनाम के कितने प्रकार हैं ?

१. चार
२. पाँच
३. छ:
४. आठ

Ans- (3)

Q. निश्चयवाचक सर्वनाम कौन सा है ?

१. क्या
२. कुछ
३. कौन
४. यह

Ans- (4)

Q. यह आप रख लीजिए, वाक्य में सर्वनाम का प्रकार है –

१. पुरुषवाचक
२. निश्चयवाचक
३. अनिश्चयवाचक
४. निजवाचक

Ans- (3)

sarvanam in hindi

Leave a Reply

Discover more from GK Kitab

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top