राजस्थान के प्रमुख पर्वत, पहाड़ियाँ व पठार

Rajasthan Ke Parvat Pathar Chotiya

Rajasthan Ke Parvat Pathar Chotiya
Rajasthan Ke Parvat Pathar Chotiya

राजस्थान के प्रमुख पर्वत, पहाड़ियाँ व पठार

1. गुरु शिखर : अरावली की पहाड़ियों में माउंट आबू में स्थित राजस्थान की सबसे ऊंची पर्वत चोटी है । यह हिमालय व पश्चिमी घाट की नीलगिरी के मध्य स्थित सर्वाधिक ऊंची चोटी है । कर्नल टॉड ने इसे ‘संतो का शिखर’ कहा है ।

2. मुकुन्दवाड़ा की पहाड़ियां : कोटा व झालरापाटन(झालावाड़ ) के बीच स्थित भू-भाग का ढाल दक्षिण से उत्तर की ओर है ।

3. मालखेत की पहाड़ियां : सीकर जिले की पहाड़ियों का स्थानीय नाम

4. हर्ष की पहाड़ियां : सीकर जिले में स्थित पहाड़ी, जिस पर जीणमाता का प्रसिद्ध मंदिर स्थित है ।

5. सुण्डा पर्वत : भीनमाल (जालौर) के निकट स्थित पहाड़ियां, जिनमें सुण्डा माता का मंदिर स्थित है । इस पर्वत पर 2008 में राज्य का पहला रोप वे प्रारंभ किया गया है ।

6. मालानी पर्वत श्रृंखला : लूनी बेसिन का मध्यवर्ती घाटी भाग ,जो मुख्यतः जालौर एवं बालोतरा के मध्य स्थित है ।

7. मेसा पठार : 620 मीटर ऊंचा पठारी भाग, जिस पर चित्तौड़गढ़ का किला स्थित है ।

8. उड़िया पठार : राज्य का सबसे ऊंचा पठार , जो गुरु शिखर से नीचे स्थित है ।

9. आबू पर्वत : राज्य का दूसरा सबसे ऊंचा पठार ,जिसकी औसत ऊंचाई 1200 मीटर है तथा यह सिरोही जिले में स्थित है । यहीं पर टॉड रॉक एवं हॉर्न रॉक स्थित है ।

10. भोरठ का पठार : उदयपुर के उत्तर पश्चिम में गोगुंदा व कुंभलगढ़ के बीच स्थित है ।

11. मेरवाडा़ की पहाड़ियाँ : अरावली पर्वत श्रेणियों का टाडगढ़ के समीप का भाग

12. छप्पन की पहाड़ियां : बाड़मेर में सिवाणा पर्वत क्षेत्र में स्थित मुख्यतः गोलाकार पहाड़ियां , इन्हें नाकोड़ा पर्वत के नाम से भी जाना जाता है ।

13. लासड़िया का पठार : उदयपुर में जयसमंद से आगे पूर्व की ओर कटा फटा पठार

14. त्रिकूट पहाड़ी : जैसलमेर किला इसी पर स्थित है ।

15. आडावाला पर्वत : बूँदी जिले में

16. जसवंतपुरा की पहाड़ियां : आबू क्षेत्र के पश्चिम में जालौर तक स्थित पहाड़ियां । डोरा पर्वत चोटी यहीं स्थित है । इसी क्षेत्र में जालौर में रोजा भाखर, इसराना भाखर एवं झारोल पहाड़ स्थित है ।

17. बीजासण का पहाड़ : मांडलगढ़

18. दिलवाड़ा पर्वत : सिरोही

19. घोनिया डूँगर : राजसमंद

20. कमलनाथ पर्वत : उदयपुर

21. गोरमजी पर्वत : अजमेर

22. नाग पहाड़ी: अजमेर

23. बरवाड़ा पर्वत : जयपुर

24. बिलाली पर्वत : अलवर

25. मनोहरपुरा : जयपुर

26. कांकवाडी़ : अलवर

चोटी का नाम  ऊँचाई जिला
गुरु शिखर 1722 मीटर सिरोही
सेर 1597 मीटर सिरोही
जरगा 1431 मीटर उदयपुर
अचलगढ़ 1380 मीटर सिरोही
रघुनाथगढ़ 1055 मी. सीकर
खो 920 मी. अलवर
तारागढ़ 873 मीटर अजमेर
भैराच 793 मीटर अलवर
बवाई 780 मीटर झुंझुनू
बैराठ 740 मी. जयपुर

भौगोलिक क्षेत्र के उपनाम

🔹जांगल देश ➡️ बीकानेर और जोधपुर का उत्तरी भाग

🔹 ढूँढाड़ ➡️ जयपुर व टोंक के आसपास का क्षेत्र

🔹 यौद्धेय ➡️ हनुमानगढ़ और गंगानगर के आसपास का प्रदेश

🔹 शूरसेन/ बृजभूमि ➡️ भरतपुर, धौलपुर ,करौली

🔹 गिरवा ➡️ उदयपुर नगर क्षेत्र में स्थित तस्तरीनुमा वाले पहाड़

🔹गोडवाड़ ➡️ दक्षिण पूर्वी बाड़मेर ,जालौर, पश्चिम सिरोही

🔹अहिछत्रपुर ➡️ नागौर

🔹शेखावाटी ➡️ चूरू ,सीकर व झुंझुनू

🔹भोरट का पठारी क्षेत्र ➡️ उदयपुर जिले के गोगुंदा से कुंभलगढ़ के बीच स्थित पठार

🔹 मेरवाड़ा ➡️ अजमेर व राजसमंद जिले का दिवेर क्षेत्र

🔹 कांठल ➡️ प्रतापगढ़

🔹 मेवल ➡️ बांसवाड़ा , डूंगरपुर के आसपास

🔹छप्पन का मैदान ➡️ प्रतापगढ़ ,बांसवाड़ा

🔹भोमट ➡️ डूंगरपुर ,पूर्वी सिरोही ,उदयपुर जिले के अरावली पर्वत क्षेत्र

🔹थली ➡️ बीकानेर, पाली ,नागौर, चुरु

🔹देशहरों ➡️ जरगा व रागा के पहाडी़ भाग

🔹ऊपरमाल ➡️ भीलवाड़ा का मध्य पूर्वी भाग, चित्तौड़गढ़ की भैंस रोड गढ़ ,एवं बूँदी का पश्चिमी क्षेत्र

🔹मेवात ➡️ अलवर ,भरतपुर

🔹मत्स्य ➡️ अलवर ,भरतपुर ,करौली, धौलपुर

🔹शिवी/मेदपाट/मेवाड़ ➡️ उदयपुर, चित्तौड़गढ़

🔹मालवा प्रदेश ➡️ प्रतापगढ़ व झालावाड़ का प्रदेश

🔹मांड ➡️ जैसलमेर

🔹वागड़ ➡️ डूंगरपुर, प्रतापगढ़ ,बांसवाड़ा

🔹बाँगड़ ➡️ सीकर, चूरू ,झुंझुनू ,नागौर

🔹मरूवार/ मारवाड़ ➡️ जोधपुर

🔹हाडौ़ती ➡️ कोटा, झालावाड़ ,बूंदी एवं बाराँ

🔹कुरु देश ➡️ अलवर राज्य का उत्तरी भाग

🔹डांग क्षेत्र ➡️ धौलपुर ,करौली व सवाई माधोपुर के कुछ क्षेत्र

🔹मेरू ➡️ अरावली पर्वतीय प्रदेश

🔹माल ➡️ दक्षिणी पूर्वी पठारी प्रदेश

🔹मालव देश ➡️ प्रतापगढ़ ,झालावाड़

🔹साल्व प्रदेश ➡️ अलवर का इलाका

🔹खेराड़ ➡️ भीलवाड़ा

🔹चंद्रावती ➡️ सिरोही व आबू के आसपास का क्षेत्र

🔹गुर्जरत्रा ➡️ जोधपुर का दक्षिणी भाग

🔹बांगर ➡️ झुंझुनू ,सीकर ,नागौर

🔹सुवर्णगिरी ➡️ जालोर

🔹डांड ➡️ मरुस्थलीय क्षेत्र में समुंद्र तल के कारण वर्तमान में विशिष्ट लवण झीले

🔹इर्ग ➡️ बाड़मेर ,जैसलमेर ,बीकानेर एवं गंगानगर के मरुस्थल क्षेत्रों में बालुका स्तूप का विस्तार क्षेत्र

🔹शाहबाद ➡️ उच्च क्षेत्र हाडो़ती का पूर्ववर्ती भाग

🔹डांग क्षेत्र ➡️ चंबल बेसिन में स्थित उखड-़ खाबड़ भूमि का अनुपजाउ क्षेत्र

🔹पीड़मांट मैदान ➡️ अरावली पर्वतमाला में देवगढ़ के समीप स्थित निर्जन पहाड़ियों जिनके उच्च भू-भाग टिलेनुमा है ।

🔹सम गांव ➡️ जैसलमेर में स्थिति पूर्णतया वनस्पति रहित क्षेत्र

🔹आकल गांव ➡️ जैसलमेर में स्थित जीवाश्म पार्क

🔹लाठी सीरीज क्षेत्र ➡️ जैसलमेर में पोकरण से मोहनगढ़ तक विस्तृत भूगर्भीय जल पट्टी

🔹मगरा ➡️ उदयपुर का उत्तर- पश्चिमी पर्वतीय क्षेत्र

🔹कुबड़ पट्टी ➡️ नागौर व अजमेर जिले के कुछ भाग

इन्हें भी देखें :- प्रश्नोत्तरी

Rajasthan Ke Parvat Pathar Chotiya

Leave a Reply

Scroll to Top