आज हम राजस्थान करंट अफेयर्स में राजस्थान कृषि बजट 2023-24 (Rajasthan Agriculture Budget 2023-24) की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से एक- दो प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं ।
राजस्थान का कृषि बजट 2023-24
- पहला कृषि बजट 2022-23 में प्रस्तुत किया गया था ।
- कृषक कल्याण कोष की राशि को ₹5000 करोड़ से बढ़ाकर ₹7000 करोड़ किया ।
- 12वीं मिशन के रूप में ‘राजस्थान युवा कृषक कौशल एवं क्षमता संवर्धन मिशन‘ प्रारंभ करने का प्रस्ताव ।
- जयपुर एवं जोधपुर में ₹100 करोड़ की लागत से ऑर्गेनिक प्रोडक्ट मार्ट स्थापित करने की घोषणा ।
- सिरोही में अंजीर का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने की घोषणासाथ । साथ ही सवाई माधोपुर में अमरूद उत्कृष्ट का प्रशिक्षण केंद्र खोला जाएगा ।
- टोंक में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर एपीकल्चर बनेगा ।
- जयपुर, सीकर, झुंझुनू, अलवर, धौलपुर, चूरू, श्रीगंगानगर, सिरोही, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद जिले में मिनी फूड पार्क व रोहड़ा (दोसा) में फूड पार्क तथा बीकानेर में एग्रो पार्क स्थापित किए जाएंगे ।
- जोबनेर (जयपुर) में नवीन पशुपालन विश्वविद्यालय स्थापित किया जाना प्रस्तावित ।
- दो हजार यूनिट प्रतिमाह तक उपयोग करने वाले समस्त 1100000 से अधिक किसानों को निशुल्क बिजली देने की घोषणा की ।
- मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना: प्रत्येक परिवार हेतु 2-2 दुधारू पशुओं को ₹40000 प्रति पशु बीमा करने हेतु योजना ।
- पशुपालकों को डोर स्टेप पर पशुओं हेतु विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से पशु मित्र योजना प्रस्तावित ।
- Sex Sorted Semen उत्पादन के लिए बस्सी (जयपुर) में लैब ।
- खारे पानी में श्रिंप /झींगा पालन को बढ़ावा देने के लिए चूरू में खारा पानी एक्वाकल्चर प्रयोगशाला की स्थापना ।
बजट चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा की गई नवीन घोषणाएं-
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 16 फरवरी 2023 को विधानसभा में चर्चा के दौरान बजट 2023-24 के तहत निम्न नवीन घोषणाएं की-
- ₹35 करोड़ की लागत से संभाग स्तर पर एक-एक उच्च माध्यमिक विद्यालय में Defence Services Perparatory Institute की स्थापना ।
- पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, जोधपुर में Centre of Excellence for Non-Conventional Energy एवं पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, जयपुर में Centre of Excellence for Electric Vehicles की स्थापना ।
- महात्मा गांधी बुनियादी शिक्षा केंद्र शुरू किया जाना प्रस्तावित ।
- विद्यार्थियों एवं ग्रामीण स्टार्ट-अप्स को बढ़ावा देने हेतु बीकानेर में iStart Innovation School Hub की स्थापना ।
- 100000 नई भर्तियों की घोषणा ।
- नींदड़ बेनाड़ वन क्षेत्र में 135 हेक्टेयर भूमि पर तथा कालवाड रोड पर गोविंदपुरा की 10 हेक्टेयर भूमि पर ₹18.37 करोड की लागत से जैवविविधता- वन (Bio Diversity Forests) विकसित किए जाएंगे ।
- सहरिया जनजाति की विशिष्ट संस्कृति के संरक्षण के साथ-साथ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बाराँ में सहरिया संग्रहालय की स्थापना ।
- दोसा के बहरावंडा (सिकराय) में पपीते का Centre of Excellence स्थापित किए जाने का प्रस्ताव ।
- नाथद्वारा-राजसमंद एवं उदयपुर में कैटल फीड प्लांट की स्थापना ।
- हनुमानगढ़ में कृषि विज्ञान केंद्र तथा सीकर में खाद, बीज, दवाई विश्लेषण प्रयोगशाला की स्थापना ।
- हनुमानगढ़ स्थित स्पिनिंग मिल को पुनः प्रारंभ करने की घोषणा ।
- अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा प्रदेश के नीतियों एवं कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में किए गए नवाचारों एवं तदनुसार अर्जित उपलब्धियों के प्रोत्साहन हेतु ‘मुख्यमंत्री सार्वजनिक सेवा उत्कृष्टता पुरस्कार’ (Chief Minister’s Awards for Excellence in Public Services – CM-EXCELS) दिए जाने की घोषणा ।