आज हम राजस्थान करंट अफेयर्स 2023 (Rajasthan Current Affairs 2023) की बात करेंगे ।
राजस्थान करंट GK 2023 Question and Answer
????हाल ही में राजस्थान की किस महिला अधिकारी को वीरता पुरस्कार दिया गया है ?
➡ विंग कमांडर दीपिका मिश्रा (कोटा)
????13-14 अप्रैल 2023 को ‘दूसरी अंतर्राष्ट्रीय महिला-20’ की बैठक का आयोजन कहां किया गया ?
➡ जयपुर
????प्रदेश-भर में महंगाई राहत कैंप का आयोजन किस अवधि के लिए किया गया है ?
➡ 24 अप्रैल से 30 जून 2023
????मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीकानेर जिले के जसरासर में किस समाजसेवी और भामाशाह की प्रतिमा का अनावरण 26 अप्रैल 2023 को किया ?
➡ स्व. चौधरी दानाराम तर्ड़
????हाल ही में कहाँ ‘बाबा चूहडसिद्ध लवकुश वाटिका’ का लोकार्पण किया गया है ?
➡ अलवर
????स्वायत शासन विभाग ने किस नगरपालिका का नोटिफिकेशन 24 अप्रैल 2023 को जारी किया है ?
➡ रामदेवरा
????मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर की ग्राम पंचायत महापुरा से ‘महँगाई राहत कैम्प’ के शुभारंभ के अवसर पर कौन से कार्ड लाभार्थियों को 24 अप्रैल 2023 को सौंपे ?
➡ मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड
????राजस्थान मेगा जॉब फेयर का आयोजन 21 अप्रैल 2023 को कहां किया गया ?
➡ अजमेर
????राजीव गांधी यूथ एक्सीलेंस सेंटर यूथ हॉस्टल कहां बनाया जा रहा है ?
➡ जयपुर
????किस जिले में स्थानीय प्रशासन ने पंचायती राज विभाग के कार्यों को ई-फाइल के जरिए पेपरलेस करने की योजना लागू की है ?
➡ श्रीगंगानगर
????प्रदेश में ‘राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस’ कब मनाया गया ?
➡ 16 अप्रैल 2023
????मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की घोषणा की अनुपालना में जनता क्लिनिक अप्रैल 2023 में कहां शुरू की गई है ?
➡ श्रीगंगानगर
????बांसवाड़ा जिले के ठीकरिया में नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन 6 अप्रैल 2023 को किया गया । इस स्टेडियम को क्या नाम दिया गया है ?
➡ हरिदेव जोशी क्रिकेट स्टेडियम
????प्रदेश के बीपीएल एवं उज्जवला योजना में शामिल परिवारों को 1 अप्रैल 2023 से गैस सिलेंडर किस राशि पर प्रदान किए जा रहे हैं ?
➡ ₹500
????मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कितने नए जिले और संभाग बनाने की घोषणा की है ?
➡ 19 जिले और 3 संभाग
????4 से 7 मार्च 2023 को ‘अंतरराष्ट्रीय होली महोत्सव’ का आयोजन कहां किया गया ?
➡ पुष्कर
????हाल ही में शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने कितने जिलों में ‘स्मार्ट शाला प्रोग्राम’ शुरू किया है ?
➡ 8 जिले (धौलपुर, करौली, बाराँ, सिरोही, जैसलमेर, जोधपुर, जयपुर एवं बीकानेर )
????मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अनतर्जातीय विवाह पर कितनी प्रोत्साहन राशि देने की मंजूरी 23 मार्च 2023 को दी है ?
➡ ₹10 लाख
????हाल ही में किसे भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?
➡ सीपी जोशी (चित्तौड़गढ़ )
????राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों व पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में 4% की वृद्धि किए जाने से अब इन्हें मिलने वाला महंगाई भत्ता कितना प्रतिशत हो गया है ?
➡ 42%
????केंद्र सरकार के ‘डिजिटल इंडिया लैण्ड रिकॉर्ड मॉर्डनाइजेशन प्रोग्राम ‘ के तहत राज्य की कितनी तहसीलें ऑनलाइन हो गई है ?
➡ 385 तहसीलें
????राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के 16 जिलों के कितने गांव को अभावग्रस्त घोषित किए जाने संबंधी अधिसूचना 16 मार्च 2023 को जारी की है ?
➡ 8108 ग्राम
????जल जीवन मिशन के तहत 8000 जल कनेक्शन प्रतिदिन देकर राजस्थान प्रतिदिन जल कनेक्शन देने में देश में कौन से स्थान पर है ?
➡ तीसरे स्थान पर
????करणी सेना के संस्थापक कौन थे, जिनका 23 मार्च 2023 को निधन हो गया है ?
➡ लोकेंद्र सिंह कालवी
????राजस्थान के किस चिकित्सा महाविद्यालय में टर्मिनल डिजीज से संबंधित पेलिएटिव मेडिसिन विभाग की स्थापना की जाएगी ?
➡ चिकित्सा महाविद्यालय अजमेर
????सुशीला कुमारी राजस्थान की किस रियासत की पूर्व राजमाता थी, जिनका 11 मार्च 2023 को निधन हो गया ?
➡ बीकानेर
????जोधपुर स्थित थल सेना की कोणार्क कोर की ‘डेंजर्स अरेनर्स’ की पहली महिला कमांडिंग अफसर किसे नियुक्त किया गया है ?
➡ कर्नल मधु राणा
????मुख्यमंत्री ने विशेष योग्यजनों के अलावा किन समुदाय को 100 दिवस के स्थान पर 200 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है ?
➡ कथौड़ी एवं सहरिया
????हाल ही में ‘गोरा बादल स्टेडियम’ का शिलान्यास कहां किया गया है ?
➡ चित्तौड़गढ़
????जयपुर के प्रसिद्ध सिटी पार्क में किस जापानी तकनीक से ऑक्सीजोन पॉकेट्स बनाए जा रहे हैं , जिसमें 35 प्रजातियों के लगभग 3000 पेड़ लगाकर इसे घने जंगल का रूप दिया जा रहा है ?
➡ मियावाकी तकनीक
????प्रदेश में ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऑफ थिंग्स इन्नोवेशन हब’ की स्थापना कहां की जाएगी ?
➡ जोधपुर
????मुख्यमंत्री द्वारा मार्च 2023 में मंजूरी के बाद सामाजिक सुरक्षा के तहत दी जाने वाली मासिक पेंशन राशि ₹500-750 से बढ़कर अब न्यूनतम कितनी हो गई है ?
➡ ₹1000 प्रतिमाह
????हाल ही में गुलाब चंद कटारिया को किस राज्य का राज्यपाल नियुक्त किया गया है ?
➡ असम
????राजस्थान के कितने जिलों में 11 सौर ऊर्जा प्लांट स्थापित किए जाएंगे ?
➡ 3 जिले (हनुमानगढ़, बीकानेर और जोधपुर )
????हाल ही में 14वाँ राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव का आयोजन कहां किया गया ?
➡ बीकानेर
????खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में राजस्थान कौन से स्थान पर रहा है ?
➡ चौथे स्थान पर
????राज्य में भूजल दोहन का कितना प्रतिशत जल दोहन किया जा रहा है ?
➡ 151%
????खेलो इंडिया शीतकालीन खेल में राजस्थान ने कितने पदक जीते हैं ?
➡ 10 पदक
????हाल ही में किस जिले की ग्राम पंचायत भादवावाला पहली ‘चिरंजीवी ग्राम पंचायत’ घोषित हुई है ?
➡ श्रीगंगानगर
????भीलवाड़ा के ‘उद्यमी सम्मेलन’ का आयोजन 24 फरवरी 2023 को किसके द्वारा किया गया ?
➡ लघु उद्योग भारती
????कहां पर बनाए गए ‘गांधी स्मृति उद्यान’ का लोकार्पण मुख्यमंत्री द्वारा 23 फरवरी 2023 को किया गया ?
➡ अजमेर
????बजट घोषणा 2023-24 की पालना में मुख्यमंत्री ने प्रदेश में ग्रामीण सड़कों व पुलों के निर्माण , क्रमोन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण के लिए कितनी राशि स्वीकृति फरवरी 2023 में प्रदान की गई ?
➡ ₹1745.73 करोड़
????’मुख्यमंत्री युवा संबल योजना’ के प्रभावी क्रमोन्नयन में राज्य का कौन सा जिला प्रथम स्थान पर रहा है ?
➡ उदयपुर
????मनरेगा में एक करोड़ मानव दिवस सृजित कर राजस्थान देश में कौनसा स्थान पर रहा है ?
➡ प्रथम स्थान
????मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राजस्थान में किस योजना अंतर्गत पर चल रहे काम पर रोक लगवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है ?
➡ पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना
????राज्य सरकार के कौशल विकास एवं रोजगार विभाग तथा स्थानीय प्रशासन की ओर से जिला स्तरीय कौशल रोजगार एवं उद्यमिता मेला 2023 का आयोजन 17 मार्च 2023 को कहां किया जाएगा ?
➡ डूंगरपुर
????राजस्थान हाईकोर्ट की न्यायमूर्ति संदीप मेहता ने किस उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में 15 फरवरी 2023 को शपथ ग्रहण की है ?
➡ गुवाहाटी उच्च न्यायालय
????राजस्थान आवासन मंडल ने 24 फरवरी 2023 को अपना कौन सा स्थापना दिवस मनाया है ?
➡ 54 वाँ
????मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ‘व्यास मेडिसिटी’ का उद्घाटन 20 फरवरी 2023 को कहां किया ?
➡ जोधपुर
????मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा में प्रदत्त जानकारी के अनुसार राजस्थान देश में जीडीपी की विकास दर में कौन से स्थान पर है ?
➡ दूसरे स्थान
????राजस्व मंत्री रामलाल जाट द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में कितने नए पटवार मंडलों का सर्जन किए जाने की घोषणा की गई है ?
➡ 1035
????राजस्थान में विश्व स्तरीय धरोहर संग्रहालय कहां बनाया जा रहा है ?
➡ पुराना विधानसभा भवन, जयपुर
????प्रदेश में स्टार्टअप को प्रोत्साहन देने के लिए कौन सा फंड बनाया गया है ?
➡ राजीव फंड
????मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ‘श्री महावीर नि:शुल्क पशु-पक्षी अस्पताल और मोबाइल ट्रॉमा सेंटर’ का उद्घाटन कहां किया है ?
➡ बडां (बारां)
????राजस्थान के वह पूर्व महाधिवक्ता जिनका फरवरी 2023 में निधन हो गया ?
➡ सागरमल मेहता
????राजस्थान सौर ऊर्जा पम्पों की स्थापना में देश में कौन से स्थान पर है ?
➡ प्रथम स्थान
????जी-20 एंप्लॉयमेंट वर्किंग ग्रुप सम्मेलन 2 से 4 फरवरी 2023 को कहां संपन्न हुआ ?
➡ जोधपुर
????जी-20 के स्टेनेबल फाइनेंस वर्किंग ग्रुप की दूसरी बैठक 21 से 23 मार्च 2023 को कहां आयोजित की जाएगी ?
➡ उदयपुर
????द्वितीय विश्व युद्ध में भाग लेने वाले झुंझुनू के सिपाही जिनका 23 जनवरी 2023 को निधन हो गया ?
➡ बोयतराम डूडी
????हाल ही में राष्ट्रपति मुर्मू ने कहाँ ‘संविधान उद्यान’ का उद्घाटन किया है ?
➡ जयपुर
????हाल ही में राष्ट्रपति मुर्मू ने कहाँ ‘भारत स्काउट्स एंड गाइड्स’ के 18वें राष्ट्रीय जंबोरे का उद्धाटन किया है ?
➡ पाली (राजस्थान)
????हाल ही में किसे ‘जयपुर फिल्म फेस्टिवल’ में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया है ?
➡ अपर्णा सेन
????हाल ही में 83वां अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन कहां शुरू हुआ है ?
➡ जयपुर
????हाल ही में अंधता नियंत्रण के लिए पॉलिसी लागू करने वाला पहला राज्य कौन सा बना है ?
➡ राजस्थान
????हाल ही में भारत और किस देश के बीच पहला संयुक्त अभ्यास साइक्लोन-1 जैसलमेर में आयोजित किया जा रहा है ?
➡ मिस्र
????राजस्थान की कितनी हस्तियों को पद्म श्री सम्मान 2023 मिलेगा ?
➡ चार हस्तियों को (१) जयपुर के मशहूर गजल गायक अहमद हुसैन और मोहम्मद हुसैन
(२) समाज सेवा के क्षेत्र में मूलचंद लोढ़ा (डूंगरपुर)
(३) कला के लिए लक्ष्मण सिंह (जयपुर)
????हाल ही में भगवान देवनारायण के अवतरण की 1111वीं जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन कहां किया गया ?
➡ मालासेनी डूंगरी (आसींद,भीलवाड़ा)
????हाल ही में किस राजस्थानी फिल्म को गोल्डन कैलाश पुरस्कार दिया गया है ?
➡ नानेरा (निर्देशक दीपंकर प्रकाश )
????हाल ही में अंडमान निकोबार द्वीपों के नाम पर राजस्थान के कितनी वीर सपूतों का नामकरण किया गया है ?
➡ दो (पीरू सिंह शेखावत व मेजर शैतान सिंह )
????हाल ही में राजस्थान के कितने शहरों में 5जी इंटरनेट सेवा शुरू की है ?
➡ चार शहर (जयपुर, जोधपुर, उदयपुर तथा कोटा )
????हाल ही में जयपुर एयरपोर्ट ऑन टाइम परफॉर्मेंस रिव्यू में कौन सा स्थान प्राप्त किया है ?
➡ 9वां
????हाल ही में टीबी की जांच, इलाज , सहायता देने में राजस्थान कौन से स्थान पर रहा ?
➡ चौथे स्थान पर
????हाल ही में किस आईपीएस अधिकारी को उप- राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया है ?
➡ आईपीएस पंकज कुमार सिंह
????हाल ही में राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा किसे राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है ?
➡ जस्टिस रामसिंह झाला
????हाल ही में राज्यपाल कलराज मिश्र ने किसे राजस्थान राज्य सूचना आयोग में सूचना आयुक्त पद पर नियुक्त किया है ?
➡ एम एल लाठर
????हाल ही में ‘पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव’ का आयोजन कहां किया गया ?
➡ जोधपुर
????हाल ही में हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का जनवरी 2023 में कौन सा उर्स शुरू हुआ है ?
➡ 811वाँ उर्स
????हाल ही में ‘राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो’ का आयोजन कहां किया गया ?
➡ बोरानाडा (जोधपुर)
????हाल ही में ‘9वां बर्ड फेस्टिवल’ का आयोजन कहां किया गया ?
➡ उदयपुर
????हाल ही में 26 जनवरी 2023 को आयोजित गणतंत्र दिवस की परेड में ‘गरूड़ कमांडो फोर्स ‘ में राजस्थान के किस स्क्वाड्रन लीडर ने भाग लिया ?
➡ पीएस जैतावत (पाली)
????हाल ही में 29वां अंतर्राष्ट्रीय ऊंट महोत्सव का आयोजन कहां किया गया ?
➡ बीकानेर
????हाल ही में पतंग महोत्सव में किस देश के भारत में राजदूत इमानुएल लेनिन मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया ?
➡ फ्रांस
????हाल ही में सोशल मीडिया कंपनी ‘मेटा’ ने भारत में ग्लोबल बिजनेस ग्रुप का नया निदेशक किसे नियुक्त किया है ?
➡ विकास पुरोहित
????हाल ही में किसे विश्व के सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र सियाचन में पोस्ट मिली है ?
➡ कैप्टन शिवा चौहान (उदयपुर)
????राजीविका सरस राष्ट्रीय क्राफ्ट मेला 2023 का आयोजन कहां किया गया ?
➡ उदयपुर
????हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कर्मचारियों के पदोन्नति संबंधी प्रकरणों का अध्ययन करने के लिए किससे अध्यक्ष नियुक्त किया है ?
➡ सेवानिवृत्त आईएएस खेमराज चौधरी (खेमराज समिति )
????हाल ही में द्वितीय विश्व युद्ध में भाग लेने वाले किस सिपाही का 30 जनवरी 2023 को निधन हो गया है ?
➡ सिपाही बोयतराम डूडी
????15वें पश्चिम एशिया बेसबॉल के लिए 19 सदस्यीय भारतीय टीम में राजस्थान के कितने खिलाड़ियों का चयन किया गया है ?
➡ दो (दिनेश कुमार शर्मा और विजय कुमार सोनी )
????हाल ही में जारी ‘नेशनल हेल्थ फैमिली हेल्थ सर्वे 5’ की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान कौन से स्थान पर है ?
➡ प्रथम स्थान
????राजस्थान सौर ऊर्जा पंपों की स्थापना में देश में कौन से स्थान पर है ?
➡ प्रथम स्थान
????दिव्यांगो को विभिन्न प्रकार की सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए देश का पहला कम्पोजिट रीजनल सेंटर कहां स्थापित किया जाएगा ?
➡ जामडोली