Rajasthan Budget 2023- 24 in Hindi
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पांचवी बार राज्य विधानसभा में राजस्थान का वर्ष 2023 का बजट 10 फरवरी 2022 को प्रस्तुत किया

राजस्थान बजट 2023 -24 के महत्वपूर्ण बिंदु :-
🔸वित्त वर्ष 2023-24 के राज्य बजट में राजकोषीय घाटा राज्य सकल घरेलू उत्पाद (GSDP) के 3.98% रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है ।
🔸मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट: पैकेट में 1 -1दाल ,चीनी और नमक 1 लीटर खाद्य तेल तथा मसाले ।
🔸बीपीएल और पीएम उज्जवला योजना में शामिल निम्न आय वर्ग को सिलेंडर ₹500 में उपलब्ध कराएं जाएंगे
🔸मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना: 100 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली उपभोग करने वाले वालों को निशुल्क बिजली । अन्य घरेलू उपभोक्ताओं को मिल रही छूट पूर्ववत् रहेगी ।
🔸₹19000 करोड़ से अधिक के ‘महंगाई राहत पैकेज‘ की घोषणा की गई है ।
🔸नवीन युवा नीति की घोषणा: इस नीति के तहत ₹500 करोड़ के युवा विकास एवं कल्याण कोष के गठन का प्रस्ताव ।
✓इस कोष के अंतर्गत ₹200 करोड दक्षता विकास, कौशल प्रशिक्षण, रोजगार उन्मुखी संसाधन उपलब्ध कराने,
✓₹100 करोड़ समग्र व्यक्तित्व विकास तथा
✓₹200 करोड़ शिक्षा छात्रवृति संबंधित संसाधन पर व्यय करना प्रस्तावित है ।
🔸जिला मुख्यालय पर 100-100 आवासीय क्षमता के विवेकानंद यूथ हॉस्टल बनाए जाने की घोषणा।
🔸18 से 35 वर्ष के उद्यमियों हेतु मुख्यमंत्री युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना प्रारंभ करने की घोषणा।
🔸अल्प आय वर्ग की महिलाओं, कामगार, विभिन्न वंचित वर्ग यथा- हस्तशिल्पी केशकला व माटी कला कारीगर एवं घुमंतू आदि को स्वरोजगार के लिए ‘विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना’ शुरू किया जाना प्रस्तावित ।
🔸युवाओं को स्टार्ट अप तथा आधुनिकतम तकनीक आधारित उद्योगों को स्थापित करने के लिए राजस्थान वेंचर कैपिटल फंड (RVCF) के तहत ₹250 करोड़ की राशि उपलब्ध कराने का प्रस्ताव ।
🔸जनजाति क्षेत्र के युवाओं हेतु गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा में इक्युवेशन एंड इनोवेशन सेंटर स्थापित करने की घोषणा ।
🔸कोटा , जोधपुर और उदयपुर में ₹10 करोड़ की लागत से प्लैनेटेरियम बनाए जाने की घोषणा ।
🔸युवाओं को स्वास्थ्य/ फार्मेसी , एग्रीकल्चर व बायो इनफॉर्मेटिक से संबंधित ₹300 करोड़ की लागत से जयपुर में एपीजे अब्दुल कलाम इंस्टिट्यूट ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी खोला जाएगा ।
🔸जयपुर में राजीव गांधी सिविल एविएशन यूनिवर्सिटी खोले जाने की घोषणा । इसके अंतर्गत पायलट ट्रेनिंग अकादमी , एएमई , एविएशन मैनेजमेंट कोर्स ड्रोन आदि से संबंधित कोर्स शुरू होंगे ।
🔸कोटा संभाग में RSMML के सहयोग से माइनिंग यूनिवर्सिटी स्थापित किया जाना प्रस्तावित ।
🔸राजस्थान आईआलडी स्किल यूनिवर्सिटी का नाम विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी किया जाना प्रस्तावित ।
🔸राजकीय महाविद्यालय के शिक्षकों के लिए प्रतिष्ठित संस्थानों में रिसर्च एवं ट्रेनिंग के लिए टीचर्स इंटरफेस फॉर एक्सीलेंस (TIE) कार्यक्रम शुरू करना प्रस्तावित ।
🔸उच्च शिक्षा के क्षेत्र में शैक्षणिक सुधार हेतु ₹20 करोड की लागत में जयपुर में फैकल्टी डेवलपमेंट एकेडमी स्थापित होगी ।
🔸दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों हेतु राजस्थान टैलेंट सर्च एक्जाम स्कूल (RTSE) स्कॉलरशिप प्रारंभ करने की घोषणा । 10000 मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाएगी ।
🔸वैदिक संस्कृति के प्रोत्साहन एवं संरक्षण हेतु राज्य के शेष 13 जिलों जोधपुर , श्री गंगानगर , हनुमानगढ़, जैसलमेर, बाड़मेर , टोंक , सिरोही, पाली, प्रतापगढ़, अलवर, राजसमंद , बारां एवं जालौर में वेद विद्यालय खोलने जाना प्रस्तावित ।
✓19 जिलों में पहले ही वेद विद्यालय तथा वर्ष 2020 21 22 में बांसवाड़ा में वेद विद्यापीठ की स्थापना की जा चुकी है ।
🔸प्रत्येक संभाग में ₹105 करोड़ की लागत से सलीम दुर्रानी आवासीय स्पोर्ट्स स्कूल स्थापित करने की घोषणा ।
🔸भरतपुर में स्पोर्ट्स कंपलेक्स बनाए जाने की घोषणा ।
🔸खेल अकादमी: कोलीडा (सीकर) व बांसवाड़ा में फुटबॉल , बीकानेर में साइकिलिंग , भीलवाड़ा में कुश्ती, राजगढ़ (चूरू) में एथलेटिक्स तथा बाड़मेर व सीकर में बास्केटबॉल अकादमी शुरू की जाएगी ।
🔸भारतीय कलाओं से रूबरू कराने के उद्देश्य से राजीव गांधी नेशनल यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम शुरू होगा ।
🔸मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रति परिवार बीमा राष्ट्रीय ₹10 लाख से बढ़ाकर ₹25 लाख करने की घोषणा ।
🔸मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में परिवार की दुर्घटना बीमा राशि ₹5 लाख से बढ़ाकर ₹10 लाख करने की घोषणा ।
🔸मानसिक तनाव व अवसाद से बचाने के लिए जयपुर , जोधपुर एवं कोटा में साइकोलॉजिकल काउंसलिंग सेंटर शुरू किया जाना प्रस्तावित ।
🔸शेष तीनों जिलों- प्रतापगढ़ , जालौर एवं राजसमंद में राज्य के खर्चे से सरकारी मेडिकल कॉलेज खोले जाने की घोषणा ।
🔸₹500 करोड़ की लागत से जोधपुर में मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी स्थापित करने की घोषणा ।
🔸आयुर्वेद वैलनेस पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चाकसू (जयपुर) स्थित आयुर्वेद योग व नेचुरोपैथी एकीकृत महाविद्यालय में ₹50 करोड़ की लागत से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन पंचकर्म खोला जाएगा ।
🔸जिला स्तर पर रोड सेफ्टी टास्क फोर्स का गठन होगा ।
🔸महात्मा गांधी मिनिमम गारंटीड इनकम योजना लागू करने की घोषणा ।
✓इस योजना से सभी परिवारों को 125 दिवस प्रतिवर्ष का रोजगार गारंटी तथा
✓वृद्ध /दिव्यांग/ एकल महिला होने की स्थिति में हजार रुपए प्रति माह की पेंशन प्राप्त हो सकेगी ।
🔸Gig Workers Kalyan Board की स्थापना एवं ₹200 करोड़ का Gig Workers Kalyan and Development Fund की घोषणा ।
✓ऑनलाइन कंपनियों के साथ डिलीवरी से जुड़े कार्य करने वाले कर्मचारी गिग वर्कर कहलाते हैं ।
🔸मुख्यमंत्री चिरंजीवी श्रमिक संबल योजना : 25 से 60 वर्ष के पंजीकृत श्रमिकों एवं स्ट्रीट वेंडर्स को अस्पताल में भर्ती के दौरान और डीबीटी के माध्यम से सात दिवस तक ₹200 प्रतिदिन की सहायता ।
🔸PESA Implementation and Monitoring Task Force का गठन ।
🔸जयपुर स्थित बाबा आमटे दिव्यांग विश्वविद्यालय के अंतर्गत ₹25 करोड़ की लागत से सेंटर फॉर एक्सीलेंस फॉर एसेस्टिव टेक्नोलॉजी की स्थापना ।
🔸जोधपुर में महात्मा गांधी दिव्यांग विश्वविद्यालय तथा कोटा , भरतपुर एवं उदयपुर में विशेष योग्यजन महाविद्यालय खोले जाना प्रस्तावित ।
🔸संभागों के मुख्यालयों और जिला मुख्यालय पर ‘इंदिरा गांधी वर्किंग वुमन हॉस्टल‘ बनाए जाने की घोषणा ।
🔸कामकाजी महिलाओं के शिशुओं की देखभाल हेतु ‘प्रियदर्शनी डे केयर सेंटर योजना‘ शुरू करने की घोषणा ।
🔸महिलाओं को रोडवेज की साधारण बसों के किराए में छूट 50% ।
🔸वुमन स्पेशल बस सर्विस प्रारंभ होगी ।
🔸सामूहिक विवाह अनुदान योजना में अनुदान राशि ₹18000 से बढ़ाकर ₹25000 ।
🔸राजस्थान फाउंडेशन के तत्वाधान में इंटरनेशनल राजस्थान काँन्क्लेव (IRC) का आयोजन प्रस्तावित ।
🔸50 उपखंडों में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना ।
🔸उदयपुर में एयर कार्गो तथा बीकानेर रोड पचपदरा बाड़मेर में इनलैंड कंटेनर डिपो की स्थापना ।
🔸ब्लू पॉटरी के लिए जयपुर में सेंटर फॉर एक्सीलेंस की स्थापना ।
🔸अलवर और पुष्कर (अजमेर) में ग्रामीण हाट की स्थापना ।
🔸जोधपुर उदयपुर कोटा और अजमेर शहरों के लिए GIS आधारित 3डी सिटी परियोजना की घोषणा ।
🔸बाड़मेर में 1100 मेगावाट का लिग्नाइट आधारित पावर प्लांट लगभग ₹7700 करोड़ की लागत स्थापित करने की घोषणा ।
🔸राजस्थान को हरित प्रदेश बनाने के लिए राजस्थान ग्रीनिंग एवं रीब्लडिंग मिशन शुरू करने की घोषणा की ।
🔸हरियाली एवं वन्य जीव संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वन एवं वन्य जीवन संबंधी गतिविधियों में दीर्घकालीन निवेश हेतु राजस्थान वानिकी और जैव- विविधता विकास परियोजना (RFBDP) शुरू होगी ।
🔸इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक जिले में एक-एक लव कुश वाटिका खोलने की घोषणा की ।
🔸जमवारामगढ़ जयपुर में 48 हेक्टेयर क्षेत्र में इंटीग्रेटेड रिसोर्सेस रिकवरी पार्क स्थापित होगा ।
🔸पर्यटन विकास कोष की राशि ₹1000 करोड़ से बढ़ाकर ₹1500 करोड़ करने की घोषणा ।
🔸जयपुर उदयपुर जोधपुर और अजमेर में 100 – 100 करोड़ की लागत में अंतरराष्ट्रीय स्तर के कन्वेंशन व एग्जीबिशन के MICE (Meeting, Incentives, Confrences and Exhibition) सेंटर स्थापित होंगे ।
🔸माउंट आबू (सिरोही) , जोधपुर और उदयपुर सहित पांच प्रमुख पर्यटन स्थलों पर ₹125 करोड़ की लागत से अंतरराष्ट्रीय स्तर के गोल्फ कोर्स विकसित होंगे ।
🔸विरासत नगरी आमेर जयपुर के रूप में Iconic Destination विकसित होगी ।
🔸जयपुर के नेवटा व कानोता बांध, भरतपुर के बंद बेराठ , जोधपुर के कायलाना व सुरपुरा बांध , पाली के हेमावास बांध , झुंझुनू के कोट बांध (उदयपुरवाटी) आदि को इको एडवेंचर टूरिज्म साइट के रूप में विकसित किया जाएगा ।
🔸राजस्थान लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन । फेस्टिवल में कन्हैयालाल सेठिया, कोमल कोठारी ,सीताराम लालस एवं विजय दान देथा के नाम से साहित्य पुरस्कार शुरू किया जाना प्रस्तावित ।
🔸अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जयपुर में जयपुर कला समागम का द्विवार्षिक तौर पर आयोजन ।
🔸₹100 करोड़ राशि को लोक कलाकार कल्याण कोष का गठन । इसके अंतर्गत मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना प्रारंभ करने की घोषणा ।
✓योजना के तहत लोक कलाकारों को प्रति परिवार प्रतिवर्ष शो दिवस विभिन्न आयोजन में प्रदर्शन का अवसर ।
✓कला से संबंधित उपकरण हेतु एक बारिय ₹5000 की सहायता ।
🔸पंचायत /वार्ड स्तर पर महात्मा गांधी पुस्तकालय एवं संविधान केंद्र स्थापित करने की घोषणा ।
🔸बाल एवं यौन अपराधों के पीड़ितों एवं अन्य संवेदनशील गवाहों को सुरक्षित माहौल में सुरक्षित गवाही हेतु प्रत्येक जिले में Vulnurable Witness Depositiin Center की स्थापना ।
🔸Real Time Auto Service Delivery System – SWATAH ( स्वतः) लागू किए जाने की घोषणा ।
✓इसके माध्यम से विभिन्न सेवाएं स्वत: उपलब्ध हो जाएगी ।
🔸₹150 करोड़ की लागत से जयपुर में राजीव गांधी सेंटर फॉर आईटी डेवलपमेंट एंड ई-गवर्नेंस की स्थापना ।
🔸नवीन तकनीकी आधारित Rajkaj 2.0 विकसित ।
🔸आईटीआई के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जोधपुर में सूचना आयोग की बेंच स्थापित करना प्रस्तावित ।
🔸जोधपुर में ₹75 करोड़ की लागत से मेजर शैतान सिंह शहीद स्मारक एवं म्यूजियम का निर्माण सीकर में सैनिक सदन एवं महिला कौशल विकास केंद्र का निर्माण ।
🔸पेंशन पाने की अर्हक सेवा की अवधि 28 वर्ष से घटाकर 25 वर्ष ।
🔸ठेके पर संविदा कार्मिक लेने की प्रथा को समाप्त करते हुए REXCO की तर्ज पर Rajasthan Logistical Services Delivery Corporation (RLSDC) के गठन की घोषणा ।
🔸नगरीय निकायों व पंचायतीराज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों के मानदेय भतो में 15% की वृद्धि ।