Rajasthan Budget 2023- 24 in Hindi
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पांचवी बार राज्य विधानसभा में राजस्थान का वर्ष 2023 का बजट 10 फरवरी 2022 को प्रस्तुत किया
राजस्थान बजट 2023 -24 के महत्वपूर्ण बिंदु :-
वित्त वर्ष 2023-24 के राज्य बजट में राजकोषीय घाटा राज्य सकल घरेलू उत्पाद (GSDP) के 3.98% रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है ।
मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट: पैकेट में 1 -1दाल ,चीनी और नमक 1 लीटर खाद्य तेल तथा मसाले ।
बीपीएल और पीएम उज्जवला योजना में शामिल निम्न आय वर्ग को सिलेंडर ₹500 में उपलब्ध कराएं जाएंगे
मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना: 100 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली उपभोग करने वाले वालों को निशुल्क बिजली । अन्य घरेलू उपभोक्ताओं को मिल रही छूट पूर्ववत् रहेगी ।
₹19000 करोड़ से अधिक के ‘महंगाई राहत पैकेज‘ की घोषणा की गई है ।
नवीन युवा नीति की घोषणा: इस नीति के तहत ₹500 करोड़ के युवा विकास एवं कल्याण कोष के गठन का प्रस्ताव ।
✓इस कोष के अंतर्गत ₹200 करोड दक्षता विकास, कौशल प्रशिक्षण, रोजगार उन्मुखी संसाधन उपलब्ध कराने,
✓₹100 करोड़ समग्र व्यक्तित्व विकास तथा
✓₹200 करोड़ शिक्षा छात्रवृति संबंधित संसाधन पर व्यय करना प्रस्तावित है ।
जिला मुख्यालय पर 100-100 आवासीय क्षमता के विवेकानंद यूथ हॉस्टल बनाए जाने की घोषणा।
18 से 35 वर्ष के उद्यमियों हेतु मुख्यमंत्री युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना प्रारंभ करने की घोषणा।
अल्प आय वर्ग की महिलाओं, कामगार, विभिन्न वंचित वर्ग यथा- हस्तशिल्पी केशकला व माटी कला कारीगर एवं घुमंतू आदि को स्वरोजगार के लिए ‘विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना’ शुरू किया जाना प्रस्तावित ।
युवाओं को स्टार्ट अप तथा आधुनिकतम तकनीक आधारित उद्योगों को स्थापित करने के लिए राजस्थान वेंचर कैपिटल फंड (RVCF) के तहत ₹250 करोड़ की राशि उपलब्ध कराने का प्रस्ताव ।
जनजाति क्षेत्र के युवाओं हेतु गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा में इक्युवेशन एंड इनोवेशन सेंटर स्थापित करने की घोषणा ।
कोटा , जोधपुर और उदयपुर में ₹10 करोड़ की लागत से प्लैनेटेरियम बनाए जाने की घोषणा ।
युवाओं को स्वास्थ्य/ फार्मेसी , एग्रीकल्चर व बायो इनफॉर्मेटिक से संबंधित ₹300 करोड़ की लागत से जयपुर में एपीजे अब्दुल कलाम इंस्टिट्यूट ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी खोला जाएगा ।
जयपुर में राजीव गांधी सिविल एविएशन यूनिवर्सिटी खोले जाने की घोषणा । इसके अंतर्गत पायलट ट्रेनिंग अकादमी , एएमई , एविएशन मैनेजमेंट कोर्स ड्रोन आदि से संबंधित कोर्स शुरू होंगे ।
कोटा संभाग में RSMML के सहयोग से माइनिंग यूनिवर्सिटी स्थापित किया जाना प्रस्तावित ।
राजस्थान आईआलडी स्किल यूनिवर्सिटी का नाम विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी किया जाना प्रस्तावित ।
राजकीय महाविद्यालय के शिक्षकों के लिए प्रतिष्ठित संस्थानों में रिसर्च एवं ट्रेनिंग के लिए टीचर्स इंटरफेस फॉर एक्सीलेंस (TIE) कार्यक्रम शुरू करना प्रस्तावित ।
उच्च शिक्षा के क्षेत्र में शैक्षणिक सुधार हेतु ₹20 करोड की लागत में जयपुर में फैकल्टी डेवलपमेंट एकेडमी स्थापित होगी ।
दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों हेतु राजस्थान टैलेंट सर्च एक्जाम स्कूल (RTSE) स्कॉलरशिप प्रारंभ करने की घोषणा । 10000 मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाएगी ।
वैदिक संस्कृति के प्रोत्साहन एवं संरक्षण हेतु राज्य के शेष 13 जिलों जोधपुर , श्री गंगानगर , हनुमानगढ़, जैसलमेर, बाड़मेर , टोंक , सिरोही, पाली, प्रतापगढ़, अलवर, राजसमंद , बारां एवं जालौर में वेद विद्यालय खोलने जाना प्रस्तावित ।
✓19 जिलों में पहले ही वेद विद्यालय तथा वर्ष 2020 21 22 में बांसवाड़ा में वेद विद्यापीठ की स्थापना की जा चुकी है ।
प्रत्येक संभाग में ₹105 करोड़ की लागत से सलीम दुर्रानी आवासीय स्पोर्ट्स स्कूल स्थापित करने की घोषणा ।
भरतपुर में स्पोर्ट्स कंपलेक्स बनाए जाने की घोषणा ।
खेल अकादमी: कोलीडा (सीकर) व बांसवाड़ा में फुटबॉल , बीकानेर में साइकिलिंग , भीलवाड़ा में कुश्ती, राजगढ़ (चूरू) में एथलेटिक्स तथा बाड़मेर व सीकर में बास्केटबॉल अकादमी शुरू की जाएगी ।
भारतीय कलाओं से रूबरू कराने के उद्देश्य से राजीव गांधी नेशनल यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम शुरू होगा ।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रति परिवार बीमा राष्ट्रीय ₹10 लाख से बढ़ाकर ₹25 लाख करने की घोषणा ।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में परिवार की दुर्घटना बीमा राशि ₹5 लाख से बढ़ाकर ₹10 लाख करने की घोषणा ।
मानसिक तनाव व अवसाद से बचाने के लिए जयपुर , जोधपुर एवं कोटा में साइकोलॉजिकल काउंसलिंग सेंटर शुरू किया जाना प्रस्तावित ।
शेष तीनों जिलों- प्रतापगढ़ , जालौर एवं राजसमंद में राज्य के खर्चे से सरकारी मेडिकल कॉलेज खोले जाने की घोषणा ।
₹500 करोड़ की लागत से जोधपुर में मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी स्थापित करने की घोषणा ।
आयुर्वेद वैलनेस पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चाकसू (जयपुर) स्थित आयुर्वेद योग व नेचुरोपैथी एकीकृत महाविद्यालय में ₹50 करोड़ की लागत से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन पंचकर्म खोला जाएगा ।
जिला स्तर पर रोड सेफ्टी टास्क फोर्स का गठन होगा ।
महात्मा गांधी मिनिमम गारंटीड इनकम योजना लागू करने की घोषणा ।
✓इस योजना से सभी परिवारों को 125 दिवस प्रतिवर्ष का रोजगार गारंटी तथा
✓वृद्ध /दिव्यांग/ एकल महिला होने की स्थिति में हजार रुपए प्रति माह की पेंशन प्राप्त हो सकेगी ।
Gig Workers Kalyan Board की स्थापना एवं ₹200 करोड़ का Gig Workers Kalyan and Development Fund की घोषणा ।
✓ऑनलाइन कंपनियों के साथ डिलीवरी से जुड़े कार्य करने वाले कर्मचारी गिग वर्कर कहलाते हैं ।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी श्रमिक संबल योजना : 25 से 60 वर्ष के पंजीकृत श्रमिकों एवं स्ट्रीट वेंडर्स को अस्पताल में भर्ती के दौरान और डीबीटी के माध्यम से सात दिवस तक ₹200 प्रतिदिन की सहायता ।
PESA Implementation and Monitoring Task Force का गठन ।
जयपुर स्थित बाबा आमटे दिव्यांग विश्वविद्यालय के अंतर्गत ₹25 करोड़ की लागत से सेंटर फॉर एक्सीलेंस फॉर एसेस्टिव टेक्नोलॉजी की स्थापना ।
जोधपुर में महात्मा गांधी दिव्यांग विश्वविद्यालय तथा कोटा , भरतपुर एवं उदयपुर में विशेष योग्यजन महाविद्यालय खोले जाना प्रस्तावित ।
संभागों के मुख्यालयों और जिला मुख्यालय पर ‘इंदिरा गांधी वर्किंग वुमन हॉस्टल‘ बनाए जाने की घोषणा ।
कामकाजी महिलाओं के शिशुओं की देखभाल हेतु ‘प्रियदर्शनी डे केयर सेंटर योजना‘ शुरू करने की घोषणा ।
महिलाओं को रोडवेज की साधारण बसों के किराए में छूट 50% ।
वुमन स्पेशल बस सर्विस प्रारंभ होगी ।
सामूहिक विवाह अनुदान योजना में अनुदान राशि ₹18000 से बढ़ाकर ₹25000 ।
राजस्थान फाउंडेशन के तत्वाधान में इंटरनेशनल राजस्थान काँन्क्लेव (IRC) का आयोजन प्रस्तावित ।
50 उपखंडों में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना ।
उदयपुर में एयर कार्गो तथा बीकानेर रोड पचपदरा बाड़मेर में इनलैंड कंटेनर डिपो की स्थापना ।
ब्लू पॉटरी के लिए जयपुर में सेंटर फॉर एक्सीलेंस की स्थापना ।
अलवर और पुष्कर (अजमेर) में ग्रामीण हाट की स्थापना ।
जोधपुर उदयपुर कोटा और अजमेर शहरों के लिए GIS आधारित 3डी सिटी परियोजना की घोषणा ।
बाड़मेर में 1100 मेगावाट का लिग्नाइट आधारित पावर प्लांट लगभग ₹7700 करोड़ की लागत स्थापित करने की घोषणा ।
राजस्थान को हरित प्रदेश बनाने के लिए राजस्थान ग्रीनिंग एवं रीब्लडिंग मिशन शुरू करने की घोषणा की ।
हरियाली एवं वन्य जीव संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वन एवं वन्य जीवन संबंधी गतिविधियों में दीर्घकालीन निवेश हेतु राजस्थान वानिकी और जैव- विविधता विकास परियोजना (RFBDP) शुरू होगी ।
इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक जिले में एक-एक लव कुश वाटिका खोलने की घोषणा की ।
जमवारामगढ़ जयपुर में 48 हेक्टेयर क्षेत्र में इंटीग्रेटेड रिसोर्सेस रिकवरी पार्क स्थापित होगा ।
पर्यटन विकास कोष की राशि ₹1000 करोड़ से बढ़ाकर ₹1500 करोड़ करने की घोषणा ।
जयपुर उदयपुर जोधपुर और अजमेर में 100 – 100 करोड़ की लागत में अंतरराष्ट्रीय स्तर के कन्वेंशन व एग्जीबिशन के MICE (Meeting, Incentives, Confrences and Exhibition) सेंटर स्थापित होंगे ।
माउंट आबू (सिरोही) , जोधपुर और उदयपुर सहित पांच प्रमुख पर्यटन स्थलों पर ₹125 करोड़ की लागत से अंतरराष्ट्रीय स्तर के गोल्फ कोर्स विकसित होंगे ।
विरासत नगरी आमेर जयपुर के रूप में Iconic Destination विकसित होगी ।
जयपुर के नेवटा व कानोता बांध, भरतपुर के बंद बेराठ , जोधपुर के कायलाना व सुरपुरा बांध , पाली के हेमावास बांध , झुंझुनू के कोट बांध (उदयपुरवाटी) आदि को इको एडवेंचर टूरिज्म साइट के रूप में विकसित किया जाएगा ।
राजस्थान लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन । फेस्टिवल में कन्हैयालाल सेठिया, कोमल कोठारी ,सीताराम लालस एवं विजय दान देथा के नाम से साहित्य पुरस्कार शुरू किया जाना प्रस्तावित ।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जयपुर में जयपुर कला समागम का द्विवार्षिक तौर पर आयोजन ।
₹100 करोड़ राशि को लोक कलाकार कल्याण कोष का गठन । इसके अंतर्गत मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना प्रारंभ करने की घोषणा ।
✓योजना के तहत लोक कलाकारों को प्रति परिवार प्रतिवर्ष शो दिवस विभिन्न आयोजन में प्रदर्शन का अवसर ।
✓कला से संबंधित उपकरण हेतु एक बारिय ₹5000 की सहायता ।
पंचायत /वार्ड स्तर पर महात्मा गांधी पुस्तकालय एवं संविधान केंद्र स्थापित करने की घोषणा ।
बाल एवं यौन अपराधों के पीड़ितों एवं अन्य संवेदनशील गवाहों को सुरक्षित माहौल में सुरक्षित गवाही हेतु प्रत्येक जिले में Vulnurable Witness Depositiin Center की स्थापना ।
Real Time Auto Service Delivery System – SWATAH ( स्वतः) लागू किए जाने की घोषणा ।
✓इसके माध्यम से विभिन्न सेवाएं स्वत: उपलब्ध हो जाएगी ।
₹150 करोड़ की लागत से जयपुर में राजीव गांधी सेंटर फॉर आईटी डेवलपमेंट एंड ई-गवर्नेंस की स्थापना ।
नवीन तकनीकी आधारित Rajkaj 2.0 विकसित ।
आईटीआई के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जोधपुर में सूचना आयोग की बेंच स्थापित करना प्रस्तावित ।
जोधपुर में ₹75 करोड़ की लागत से मेजर शैतान सिंह शहीद स्मारक एवं म्यूजियम का निर्माण सीकर में सैनिक सदन एवं महिला कौशल विकास केंद्र का निर्माण ।
पेंशन पाने की अर्हक सेवा की अवधि 28 वर्ष से घटाकर 25 वर्ष ।
ठेके पर संविदा कार्मिक लेने की प्रथा को समाप्त करते हुए REXCO की तर्ज पर Rajasthan Logistical Services Delivery Corporation (RLSDC) के गठन की घोषणा ।
नगरीय निकायों व पंचायतीराज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों के मानदेय भतो में 15% की वृद्धि ।