प्राचीन भारत का इतिहास ( Prachin Bharat ka itihas)
उत्तर में हिमालय से लेकर दक्षिण में समुद्र तक फैला यह उपमहाद्वीप भारतवर्ष के नाम से ज्ञात है , जिसे महाकाव्य तथा पुराणों में ‘भारतवर्ष’ अर्थात ‘भरत का देश’ तथा यहां के निवासियों को भारती तथा भरत की संतान कहा गया है । यूनानियों ने भारत को इंडिया तथा मध्यकालीन मुस्लिम इतिहासकारों ने हिंद अथवा हिंदुस्तान के नाम से संबोधित किया है ।
Prachin Bharat ka itihas ncert notes
भारतीय इतिहास को अध्ययन की सुविधा के लिए तीन भागों में बांटा गया है – प्राचीन भारत, मध्यकालीन भारत एवं आधुनिक भारत
प्राचीन भारत |
1. प्राचीन भारतीय इतिहास के स्रोत
प्राचीन भारतीय इतिहास के विषय में जानकारी चार स्रोतों से प्राप्त होती है – धर्म ग्रंथ ,ऐतिहासिक ग्रंथ, विदेशियों का विवरण तथा पुरातत्व संबंधी साक्ष्य
धर्म ग्रंथ एवं ऐतिहासिक ग्रंथ से मिलने वाली महत्वपूर्ण जानकारी
भारत का सर्व प्राचीन धर्म ग्रंथ वेद है , जिसके संकलनकर्ता महर्षि कृष्ण द्वैपायन वेदव्यास को माना जाता है । वेद चार है – ऋग्वेद, यजुर्वेद, सामवेद एवं अथर्ववेद । इन चार वेदों को संहिता कहा जाता है ।
ऋग्वेद :-
⇒ ऋचाओं के क्रमबद्ध ज्ञान के संग्रह को ऋग्वेद कहा जाता है । इसमें 10 मंडल, 1028 सूक्त एवं 10462 ऋचाएँ हैं ।
⇒ इस वेद से आर्य के राजनीतिक प्रणाली एवं इतिहास के बारे में जानकारी मिलती है ।
⇒ विश्वामित्र द्वारा रचित ऋग्वेद के तीसरे मंडल में सूर्य देवता सावित्री को समर्पित प्रसिद्ध गायत्री मंत्र है ।
⇒ ऋग्वेद के नौवें मंडल में देवता सोम का उल्लेख है ।
⇒ इसके आठवीं मंडल की हस्तलिखित ऋचाओं को खिल कहा जाता है ।
⇒ चातुष्वर्ण्य समाज की कल्पना का आदि श्रोत ऋग्वेद के दसवें मंडल में वर्णित पुरुषसूक्त है , जिसके अनुसार चार वर्ण ब्राह्मण ,क्षत्रिय वैश्य ,शूद्र हैं।
⇒ वामनावतार के तीन पगों का उल्लेख प्राचीनतम स्रोत ऋग्वेद है ।
⇒ ऋग्वेद में इंद्र के लिए 250 तथा अग्नि के लिए 200 ऋचाओं की रचना की गयी है ।
यजुर्वेद :-
⇒ यजुर्वेद में यज्ञों के नियमों एवं विधि विधानों का संकलन मिलता है ।
⇒ यह वेद गद्य और पद्य दोनों में है । इसके दो भाग हैं – कृष्ण यजुर्वेद एवं शुक्ल यजुर्वेद
सामवेद :-
⇒ इस वेद में यज्ञों के अवसर पर गाए जाने वाले मंत्रों का संकलन है ।
⇒ इसे भारतीय संगीत का जनक कहा जाता है ।
अथर्ववेद :-
⇒ अथर्वा ऋषि द्वारा रचित इस वेद में कुल 731 मंत्र तथा लगभग 6000 पद्य हैं ।
⇒ इसमें सामान्य लोगों की विश्वासों ,अंधविश्वासों का वर्णन है । जादू, टोने-टोटके ,भूत प्रेत ,जड़ी-बूटी सभी का वर्णन है ।
⇒ इसमें सभा एवं समिति को प्रजापति की दो पुत्रियाँ कहा गया है ।
महत्वपूर्ण बिंदु :-
(1) वेदों को भली-भांति समझने के लिए 6 वेदांगों की रचना हुई – शिक्षा ,ज्योतिष, कल्प, व्याकरण, निरुक्त , छंद
(2) पुराणों की रचयिता लोमहर्ष अथवा उनके पुत्र उग्रश्रवा ने की , जिनकी संख्या 18 है ।
(3) शतपथ ब्राह्मण में स्त्री को पुरुष का अर्धांगिनी कहा गया है ।
(4) स्मृति ग्रंथों में सबसे प्राचीन एवं प्रामाणिक मनुस्मृति मानी जाती है । यह शुंग काल का मानक ग्रंथ है ।
(5) जातक में बुद्ध की पूर्वजन्म की कहानियां वर्णित है । हीनयान का प्रमुख ग्रंथ ‘कथावस्तु’ है ,जिसमें महात्मा बुद्ध का जीवन चरित्र वर्णित है ।
(6) जैन साहित्य को आगम कहा जाता है । जैनधर्म का प्रारंभिक इतिहास ‘कल्पसूत्र’ से ज्ञात होता है ।
(7) अर्थशास्त्र के लेखक चाणक्य है ,इसमें मौर्यकालीन इतिहास की जानकारी प्राप्त होती है ।
(8) संस्कृत साहित्य में ऐतिहासिक घटनाओं को क्रमबद्ध लिखने का सर्वप्रथम प्रयास कल्हण ने किया था । कल्हण द्वारा रचित पुस्तक ‘राजतरंगिणी’ है, जिसका संबंध कश्मीर के इतिहास से है ।
(9) अरबों की सिंध विजय का वर्णन चचनामा में है , जिसके लेखक अली अहमद है ।
(10) संस्कृत भाषा व्याकरण की प्रथम पुस्तक ‘अष्टाध्यायी’ के लेखक पाणिनि है । इसमें मौर्य के पहले का इतिहास तथा मौर्ययुगीन राजनीतिक अवस्था की जानकारी प्राप्त होती है ।
(11) कत्यायन की गार्गी संहिता एक ज्योतिष ग्रंथ है , इसमें यवन आक्रमण का उल्लेख मिलता है ।
(12) पुष्यमित्र शुंग के पुरोहित पंतजलि के महाभाष्य से शुंगों के इतिहास का पता चलता है ।
विदेशी यात्रियों से मिलने वाली प्रमुख जानकारी
A. यूनानी- रोमन लेखक
1. टेसियस : यह ईरान का राजवैद्य था ।
2. हेरोडोटस : इससे ‘इतिहास का पिता’ कहा जाता है । इसने अपनी पुस्तक हिस्टोरिका में पांचवीं शताब्दी ईसा पूर्व के भारत फारस (ईरान ) के संबंध का वर्णन किया है । 3. मेगास्थनीज : यह सेल्यूकस निकेटर का राजदूत था , जो चंद्रगुप्त मौर्य के राज दरबार में आया था । इसमें अपनी पुस्तक ‘इंडिका’ में मौर्य युगीन समाज एवं संस्कृति के विषय में लिखा है । 4. डाइमेकस : यह सीरियन नरेश आन्तियोकस का राजदूत था , जो बिंदुसार के राज दरबार में आया था । 5. डायोनिसियस : यह मिश्र नरेश टॉलमी फिलेडेल्फस का राजदूत था , जो अशोक के राज दरबार में आया था । 6. टॉलमी : इसने दूसरी शताब्दी में ‘भारत का भूगोल’ नामक पुस्तक लिखी । 7. प्लिनी : इसने प्रथम शताब्दी में ‘नेचुरल हिस्ट्री’ नामक पुस्तक लिखी । इसमें भारतीय पशु, पेड़ पौधों ,खनिज पदार्थों आदि के बारे में विवरण मिलता है । |
B. चीनी लेखक
1. फाहियान : यह चीनी यात्री गुप्त नरेश चंद्रगुप्त द्वितीय के दरबार में आया था । इसने मध्य प्रदेश के समाज और संस्कृति के बारे में बताया । यह 14 वर्षों तक भारत में रहा ।
2. संयुगन : यह 1518 ई. में भारत आया । इसने अपने 3 वर्षों की यात्रा में बौद्ध धर्म की प्राप्तियां एकत्रित की । 3. ह्वेनसाँग : यह हर्षवर्धन के शासनकाल में भारत आया था । ह्वेनसाँग 629 ई. में चीन से भारत वर्ष के लिए प्रस्थान किया और लगभग 1 वर्ष की यात्रा के बाद सर्वप्रथम भारतीय राज्य कपीशा में पहुंचा । भारत में 15 वर्षों तक रहकर 645 ईसवी में चीन लौट गया । वह बिहार में नालंदा विश्वविद्यालय में अध्ययन करने तथा भारतीय बौद्ध धर्म ग्रंथों को एकत्रित कर ले जाने के लिए आया था । इसका भ्रमण वृतांत ‘सि-यू-की’ नाम से प्रसिद्ध है जिसमें 138 देशों का विवरण मिलता है । 4. इत्सिंग : यह सातवीं शताब्दी के अंत में भारत आया । इसने अपनी विवरण में नालंदा विश्वविद्यालय ,विक्रमशिला विश्वविद्यालय तथा अपने समय के भारत का वर्णन किया है । |
C. अरबी लेखक
1. अलबरूनी : यह महमूद गजनवी के साथ भारत आया था । अरबी में लिखी गई इसकी कृति ‘किताब- उल- हिंद’ या ‘तहकीक -ए -हिंद (भारत की खोज )’ आज भी इतिहासकारों के लिए एक महत्वपूर्ण स्रोत है ।
यह एक विस्तृत ग्रंथ है जो धर्म और दर्शन ,त्यौहारों ,खगोल विज्ञान, रीति-रिवाजों तथा प्रथाओं ,सामाजिक जीवन ,भार-तौल तथा मापन विधियों, मूर्तिकला, कानून, माप तंत्र विज्ञान आदि विषयों के आधार पर 80 अध्याय में विभाजित है । 2. इब्न बतूता : इसके द्वारा अरबी भाषा में लिखा गया ग्रंथ ‘रिहला’ है । 14वीं शताब्दी में भारतीय उपमहाद्वीप के सामाजिक तथा सांस्कृतिक जीवन के विषय में बहुत ही प्रचुर तथा सबसे रोचक जानकारियां देता है । सुल्तान मोहम्मद बिन तुगलक ने इसे दिल्ली का काजी या न्यायाधीश नियुक्त किया । |
D. अन्य लेखक
1. तारानाथ : यह एक तिब्बती लेखक था । इसने ‘कंग्युर’ तथा ‘तंग्युर’ नामक ग्रंथ की रचना की ।
2. मार्कोपोलो : यह तेरहवीं शताब्दी के अंत में पाण्ड्य देश की यात्रा पर आया था । |
पुरातत्व संबंधी साक्ष्य से मिलने वाली जानकारी
⇒ 1400 ईसा पूर्व के अभिलेख ‘बोगाज़-कोई’ (एशिया माइनर ) से वैदिक देवता मित्र ,वरुण, इंद्र और अश्विनी कुमार के नाम मिलते हैं ।
⇒ मध्य भारत में भागवत धर्म विकसित होने का प्रमाण यवन राजदूत होलियोडोरस के वेसनगर(विदिशा) गरुड़ स्तंभ लेख से प्राप्त होता है ।
⇒ सर्वप्रथम भारतवर्ष का जिक्र हाथी गुफा अभिलेख में हैं ।
⇒ सर्वप्रथम भारत पर होने वाले हुण आक्रमण की जानकारी भीतरी स्तंभ लेख से प्राप्त होती है ।
⇒ सती प्रथा का पहला लिखित साक्ष्य एरण अभिलेख ( शासक भानु गुप्त ) से प्राप्त होती है ।
⇒ रेशम बुनकर की श्रेणियों की जानकारी मंदसौर अभिलेख से प्राप्त होती है ।
⇒ कश्मीरी नवपाषाणिक पुरास्थल बुर्जहोम से गर्तावास(गढ्ढा घर) का साक्ष्य मिला है ।
⇒ प्राचीन सिक्कों को आहत सिक्के कहा जाता है, इसी को साहित्य में काषार्पण कहा गया है ।
⇒ सर्वप्रथम सिक्कों पर लेख लिखने का कार्य यवन शासक ने किया ।
⇒ समुंद्र गुप्त की वीणा बजाती हुई मुद्रा वाले सिक्के से उसके संगीत प्रेमी होने का प्रमाण मिलता है ।
⇒ अरिकमेडू से रोमन सिक्के प्राप्त हुए हैं ।
⇒ उत्तर भारत के मंदिरों की कला की शैली नागर शैली एवं दक्षिण भारत के मंदिरों की कला द्रविड़ शैली कहलाती है ।
⇒ दक्षिणपंथ के मंदिरों के निर्माण में नागर और द्रावीड़ दोनों शैलियों का प्रभाव पड़ा ,अत: यह वेलर शैली कहलाती है ।
⇒ पंचायतन शब्द मंदिर रचना शैली से संबंधित है । उदाहरण – कंदरिया महादेव मंदिर (खजुराहो ), ब्रह्मेश्वर मंदिर (भुवनेश्वर ),लक्ष्मण मंदिर (खजुराहो ), लिंगराज मंदिर (भुवनेश्वर ), दशावतार मंदिर (देवगढ़ ,उ. प्रदेश ), गोंडेश्वर मंदिर (महाराष्ट्र )
महतवपूर्ण अभिलेख
अभिलेख | शासक |
हाथीगुफा अभिलेख | कलिंग राजा खारवेल |
जूनागढ़ (गिरनार) अभिलेख | रुद्रदामन |
नासिक अभिलेख | गौतमी बलश्री |
प्रयाग स्तंभ लेख | समुंद्र गुप्त |
ऐहोल अभिलेख | मालवा नरेश यशोवर्मन |
ग्वालियर अभिलेख | प्रतिहार नरेश भोज |
भीतरी एवं जूनागढ़ अभिलेख | स्कंद गुप्त |
देवपाड़ा अभिलेख | बंगाल शासक विजयसेन |
नोट: – अभिलेखों का अध्ययन इपीग्राफी कहलाता है ।