2023 की सभी चर्चित महिलाएं
Top Famous Women in Hindi 2023
Charchit Mahilayen 2023
🔸रेलवे बोर्ड की पहली महिला सीईओ व अध्यक्ष कौन बनी है ?
➡ जया वर्मा सिन्हा
🔸भारत ने पहली बार पाकिस्तान में किस महिला को राजदूत बनाया है ?
➡ गीतिका श्रीवास्तव
🔸पहली बार फीफा महिला विश्व कप का विजेता कौन रहा है ?
➡ स्पेन
🔸’मिस दिवा यूनिवर्स 2023′ का खिताब किसने जीता है ?
➡ श्वेता शारदा
🔸भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनी है ?
➡ रवनीत कौर
🔸 दुनिया की पहली महिला जिसने गोल्डन ग्लोब रेस को पूरा किया है ?
➡ कर्स्टन न्यूसचफर (दक्षिण अफ्रीका )
🔸 वह खिलाड़ी जो ‘विजडेन का क्रिकेटर ऑफ द ईयर ‘ बनने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई है ?
➡ हरमनप्रीत कौर
🔸 मिस इंडिया 2023′ का ताज किसने जीता है ?
▶ नंदिनी गुप्ता
🔸 ‘वीरता पुरस्कार’ पाने वाली पहली भारतीय सेना अधिकारी कौन है ?
▶ दीपिका मिश्रा (राजस्थान)
🔸 जम्मू कश्मीर की वह महिला वन्यकर्मी, जिन्हें हाल ही में वन्यजीव संरक्षण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
➡ आलिया मीर
🔸 रश्मि शुक्ला को देश के किस सशस्त्र बल की दूसरी महिला महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है ?
➡ सीमा सशस्त्र बल
🔸 भारतीय वायुसेना की वह ग्रुप कैप्टन , जो पश्चिमी सेक्टर में अग्रिम लड़ाकू इकाई की पहली महिला कमांडर नियुक्त की गई है ?
➡ शालिजा धामी
🔸 रायबरेली के हॉकी स्टेडियम को भारतीय टीम की किस स्टार हॉकी खिलाड़ी के नाम पर रखा गया है ?
➡ रानी रामपाल
🔸 वह महिला सैन्य अधिकारी को पूर्वी लद्दाख के दूरस्थ स्थान पर एक स्वतंत्र फील्ड वर्कशॉप की कमान संभालने वाली पहली महिला अधिकारी बन गई है ?
➡ कर्नल गीता राणा
🔸 नागालैंड में नवनिर्वाचित विधायक जिसने राज्य में पहली महिला मंत्री बनने का गौरव हासिल किया है?
➡ सलहूतुनू क्रसे
🔸 किस भारतीय-अमेरिकी महिला न्यायधीश को मैसाचुसेट (अमेरिका) की एक जिला अदालत की पहली महिला न्यायाधीश नामित किया गया है ?
➡ तेजल मेहता
🔸 ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल्स एनएचएस फाउंडेशन ट्रस्ट की पहली महिला मुख्य कार्यकारी अधिकारी किसे नियुक्त किया गया है ?
➡ प्रोफेसर मेघना पंडित
🔸 हाल ही में किसे प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की सदस्य नियुक्त किया गया है ?
➡ शमिका रवि
🔸 भारतीय ओलंपिक संघ की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनी है ?
➡ पीटी उषा
🔸 हाल ही में सियाचिन में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी कौन बनी है ?
➡ शिवा चौहान
🔸 हाल ही में BRO में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी कौन बनी है ?
➡ सुरभि ज़ख्मोला
🔸 हाल ही में ‘शांति कुमारी’ को किस राज्य की पहली महिला मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है ?
➡ तेलंगाना
🔸 मिस यूनिवर्स 2022 कौन बनी है ?
➡ आर बोनी गैब्रिएल
इन्हें भी देखें-