आज हम करंट अफेयर्स में “First in India 2023” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे । आइए बात करते है भारत में पहली बार 2023 की –
Bharat me Pahli baar 2023 (भारत में प्रथम 2023)
🔸विश्व के पहले पोर्टेबल अस्पताल का क्या नाम रखा गया है ?
➡ आरोग्य मैत्री क्यूब
🔸देश की पहली सोलर सिटी कौन बन गई है ?
➡ सांची नगर (मध्य प्रदेश)
🔸भारत के पहले सौर मिशन का क्या नाम रखा गया है ?
➡ आदित्य एल-1
🔸विश्व की सबसे मुक्त अर्थव्यवस्था का खिताब किस देश को मिला है ?
➡ सिंगापुर
🔸रेलवे बोर्ड की पहली महिला सीईओ अध्यक्ष कौन बनी है ?
➡ जया वर्मा सिन्हा
🔸भारत का पहला 3D प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस 18 अगस्त 2023 को कहां खोला गया है ?
➡ बेंगलुरु
🔸पहला पारंपरिक औषधीय वैश्विक शिखर सम्मेलन 17 से 18 अगस्त 2023 को कहां आयोजित किया गया ?
➡ गांधीनगर (गुजरात)
🔸चांद के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला पहला देश कौन बन गया है ?
➡ भारत
🔸 कौन सा शहर ‘वर्ल्ड सिटीज कल्चर फोरम’ में एक सदस्य के रूप में शामिल होने वाला पहला भारतीय शहर बन गया है ?
➡ बेंगलुरु
🔸देश के पहले सहकारी संचालित सैनिक स्कूल का शिलान्यास कहां किया गया है ?
➡ मेहसाणा (गुजरात)
🔸विश्व का पहला मीथेन- ईधन वाला रॉकेट किसने लांच किया है ?
➡ चीन
🔸भारत का प्रथम टेली-मानस ‘चैटबॉट’ कहां लांच किया गया है ?
➡ जम्मू कश्मीर
🔸विश्व का सबसे बड़ा मंदिर विराट रामायण मंदिर कहां बनाया जा रहा है ?
➡ कैथवलिया (बिहार )
🔸देश में पहली बार शेरों की कैप्टिव ब्रीडिंग कहां की जाएगी ?
➡ वन विहार, भोपाल
🔸देश का पहला पूर्ण रूप से ई-शासित राज्य कौनसा घोषित हुआ है ?
➡ केरल
🔸देश का पहला केबल स्टे रेल पुल कौन सा है ?
➡ अंजी खड्ड पुल (जम्मू कश्मीर)
🔸 स्वास्थ्य का अधिकार’ विधेयक लाने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा बना है ?
▶ राजस्थान
🔸 100% रेल विद्युतीकरण पूरा करने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा बना है ?
▶ हरियाणा
🔸 देश का पहला केबल-स्टे रेल पुल (अंजी खड्ड) कहाँ बनकर तैयार हुआ है ?
▶ जम्मू कश्मीर
🔸 देश की पहली जल निकाय गणना में कौन सा राज्य शीर्ष पर है ?
▶ पश्चिम बंगाल
🔸 जातिगत भेदभाव पर पाबंदी लगाने वाला कानून पारित करने वाला अमेरिका का पहला राज्य कौन बना है ?
➡ कैलिफोर्निया
🔸 बच्चों के लिए डिजिटल स्वास्थ्य कार्ड प्रदान करने वाला पहला राज्य कौन सा है ?
➡ उत्तर प्रदेश
🔸 गोल्डन ग्लोब रेस पूरी करने वाला पहला भारतीय कौन है ?
▶अभिलाष टॉमी
🔸 दुनिया की पहली महिला जिसने गोल्डन ग्लोब रेस को पूरा किया है ?
➡ कर्स्टन न्यूसचफर (दक्षिण अफ्रीका )
🔸 पहली ‘मैंग्रोव पिट्टा पक्षी गणना’ किस राज्य में की गई है ?
▶ ओडिशा
🔸 विश्व की पहली तरल हाइड्रोजन संचालित नौका (फेरी) कौन सी है ?
▶ एम एफ हाइड्रा
🔸 ‘हिंदूफोबिया’ और ‘हिंदू धर्म के विरोधियों’ की निंदा करने का एक प्रस्ताव पारित करने वाला अमेरिका का पहला राज्य कौन सा है ?
➡ जॉर्जिया
🔸 एशिया का सबसे बड़ा ‘इंटरनेशनल लिक्विड मिरर टेलीस्कोप’ कहाँ स्थापित किया गया है ?
➡ नैनीताल (उत्तराखंड)
🔸 करनाल (हरियाणा) में वैज्ञानिकों के प्रयोग से देश में पहली बार जन्मी गिर नस्ल की क्लोन बछड़ी को क्या नाम दिया गया है ?
➡ गंगा
🔸 हाल ही में भारत के किस पड़ोसी देश ने अपने पहले नौसैनिक पनडुब्बी अड्डे का शुभारंभ किया है ?
➡ बांग्लादेश
🔸 कौन सा यूरोपीय देश कार्बन डाइऑक्साइड को आयात करने और इसे समुद्र के नीचे स्टोर करने वाला पहला देश बन गया है ?
➡ डेनमार्क
🔸 किस देश में हाल ही में 30 वर्ष में पहली बार पोलियो के मामले दर्ज किए गए हैं ?
➡ बुरूंडी
🔸 कौन सा केंद्र शासित प्रदेश ऑनलाइन सेवाओं के लिए ‘लोक सेवा गारंटी अधिनियम ‘ ऑटो अपील शुरू करने वाला देश का पहला प्रदेश बन गया है ?
➡ जम्मू कश्मीर
🔸 वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2023 का पहली विजेता कौन सी टीम रही है ?
➡ मुंबई इंडियंस
🔸 हाल ही में फीफा वर्ल्ड खिताब एवं 100 अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाले दुनिया के पहले फुटबॉलर कौन बने हैं ?
➡ लियोनेल मेसी (अर्जेंटीना)
🔸 हाल ही में न्यूयॉर्क कोर्ट में पहले भारतीय- अमेरिकी जज कौन बने हैं ?
➡ अरुण सुब्रमण्यम
🔸 वायुसेना में लड़ाकू इकाई की पहली महिला कमांडर कौन बनी है ?
➡ शालिजा धामी
🔸 विश्व का सबसे लंबा रेलवे स्टेशन कौन सा है ?
➡ श्री सिद्धारूढ़ स्वामीजी हुबली स्टेशन
🔸 भारत का पहला राष्ट्रीय ग्रीन पोर्ट एंड शिपिंग उत्कृष्टता केंद्र कहां स्थापित किया गया है ?
➡ गुरुग्राम (हरियाणा)
🔸 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन करने वाली देश की पहली महिला कौन बनी है ?
➡ सुरेखा यादव
🔸 वह भारतीय शिक्षाविद् जो बांग्लादेश के ‘अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा पुरस्कार 2023 से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय बने हैं ?
➡ डॉ महेश कुमार मिश्रा
🔸 किस यूरोपीय देश की सरकार ने यूरोप में पहली बार मासिक धर्म अवकाश प्रदान करने वाला कानून पारित किया है ?
➡ स्पेन
🔸 अमेरिका के किस शहर में जाति आधारित भेदभाव पर स्पष्ट प्रतिबंध पारित करने वाला पहला अमेरिकी शहर बनने का इतिहास रचा है ?
➡ सिएटल
🔸 भारत के पहले ड्रोन एयर ट्रेफिक मैनेजमेंट सिस्टम का क्या नाम है ?
➡ स्काई यूटीएम (Skye UTM)
🔸 किस देश ने अपनी पहली महिला अंतरिक्ष यात्री रेयाना बरनावी को ‘अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन’ पर भेजने की घोषणा की है ?
➡ सऊदी अरब
🔸 कौन सा देश दूध का सबसे बड़ा उत्पादक देश बना है ?
➡ भारत
🔸 किस महानगर में देश की पहली ‘इलेक्ट्रिक एसी डबल डेकर’ बस सेवा शुरू की जाएगी ?
➡ मुंबई
🔸 कूड़े से गैस बनाने के लिए देश का पहला हाइड्रोजन प्लांट कहां लगाया जाएगा ?
➡ पुणे
🔸 दुनिया का पहला तथा सबसे बड़ा समावेशी विकलांग पार्क कहां बनाया जाएगा ?
➡ नागपुर
🔸 भारत के पहले 5G सक्षम ड्रोन का क्या नाम है ?
➡ स्काईहॉक
🔸 किस देश ने एशिया की पहली हाइड्रोजन ट्रेन लॉन्च की है ?
➡ चीन
🔸 भारत का पहला राष्ट्रीय मूल्यांकन नियामक का क्या नाम है ?
➡ परख
🔸 दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज कौन सा है ?
➡ एमवी गंगा विलास
🔸 पहला महिला अंडर-19 क्रिकेेट वर्ल्ड कप का खिताब किसने जीता ?
➡ भारत
🔸 हाल ही में विंटेज वाहनों के लिए अलग पंजीकरण करने वाला पहला राज्य कौन सा बना है ?
➡ओडिशा
🔸 ओडिशा देश का पहला झुग्गी मुक्त राज्य होगा
🔸 देश का पहला पूरी तरह से डिजिटल बैंकिंग वाला राज्य कौन बना है ?
➡ केरल
🔸 हाल ही में अंधता नियंत्रण के लिए पॉलिसी लागू करने वाला पहला राज्य कौन सा बना है ?
राजस्थान
🔸 देश का पहला संविधान उद्यान कहां खोला गया है ?
जयपुर (राजस्थान)
🔸 हाल ही में भारत का पहला रसद, जलमार्ग और संचार स्कूल कहां लांच किया गया है ?
➡ त्रिपुरा
🔸 हाल ही में भारत का पहला ऑनलाइन गेमिंग सेंटर ऑफ एक्सीलेंस किस प्रदेश में स्थापित किया जाएगा ?
➡ मेघालय
🔸 हाल ही में सभी आदिवासियों को बुनियादी दस्तावेज प्रदान करने वाला देश का पहला जिला कौन सा बना है ?
➡ वायनाड (केरल)
🔸 हाल ही में भारत का पहला 3X प्लेटफ़ॉर्मविंड टर्बाइन जनरेटर किस राज्य में स्थापित किया जाएगा ?
➡ कर्नाटक
🔸 हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने राज्य को देश का पहला हरित राज्य बनाने का लक्ष्य 2025 रखा है ?
➡ हिमाचल प्रदेश