First in India 2023 Current Affairs in Hindi 2023 (भारत में पहली बार 2023)

आज हम करंट अफेयर्स में “First in India 2023” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे । आइए बात करते है भारत में पहली बार 2023 की –

First in India 2023
First in India 2023

Bharat me Pahli baar 2023 (भारत में प्रथम 2023)

🔸विश्व के पहले पोर्टेबल अस्पताल का क्या नाम रखा गया है ?

➡ आरोग्य मैत्री क्यूब

🔸देश की पहली सोलर सिटी कौन बन गई है ?

➡ सांची नगर (मध्य प्रदेश)

🔸भारत के पहले सौर मिशन का क्या नाम रखा गया है ?

➡ आदित्य एल-1

🔸विश्व की सबसे मुक्त अर्थव्यवस्था का खिताब किस देश को मिला है ?

➡ सिंगापुर

🔸रेलवे बोर्ड की पहली महिला सीईओ अध्यक्ष कौन बनी है ?

➡ जया वर्मा सिन्हा

🔸भारत का पहला 3D प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस 18 अगस्त 2023 को कहां खोला गया है ?

➡ बेंगलुरु

🔸पहला पारंपरिक औषधीय वैश्विक शिखर सम्मेलन 17 से 18 अगस्त 2023 को कहां आयोजित किया गया ?

➡ गांधीनगर (गुजरात)

🔸चांद के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला पहला देश कौन बन गया है ?

➡ भारत

🔸 कौन सा शहर ‘वर्ल्ड सिटीज कल्चर फोरम’ में एक सदस्य के रूप में शामिल होने वाला पहला भारतीय शहर बन गया है ?

➡ बेंगलुरु

🔸देश के पहले सहकारी संचालित सैनिक स्कूल का शिलान्यास कहां किया गया है ?

➡ मेहसाणा (गुजरात)

🔸विश्व का पहला मीथेन- ईधन वाला रॉकेट किसने लांच किया है ?

➡ चीन

🔸भारत का प्रथम टेली-मानस ‘चैटबॉट’ कहां लांच किया गया है ?

➡ जम्मू कश्मीर

🔸विश्व का सबसे बड़ा मंदिर विराट रामायण मंदिर कहां बनाया जा रहा है ?

➡ कैथवलिया (बिहार )

🔸देश में पहली बार शेरों की कैप्टिव ब्रीडिंग कहां की जाएगी ?

➡ वन विहार, भोपाल

🔸देश का पहला पूर्ण रूप से ई-शासित राज्य कौनसा घोषित हुआ है ?

➡ केरल

🔸देश का पहला केबल स्टे रेल पुल कौन सा है ?

➡ अंजी खड्ड पुल (जम्मू कश्मीर)

🔸 स्वास्थ्य का अधिकार’ विधेयक लाने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा बना है ?

▶ राजस्थान

🔸 100% रेल विद्युतीकरण पूरा करने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा बना है ?

▶ हरियाणा

🔸 देश का पहला केबल-स्टे रेल पुल (अंजी खड्ड) कहाँ बनकर तैयार हुआ है ?

▶ जम्मू कश्मीर

🔸 देश की पहली जल निकाय गणना में कौन सा राज्य शीर्ष पर है ?

▶ पश्चिम बंगाल

🔸 जातिगत भेदभाव पर पाबंदी लगाने वाला कानून पारित करने वाला अमेरिका का पहला राज्य कौन बना है ?

➡ कैलिफोर्निया

🔸 बच्चों के लिए डिजिटल स्वास्थ्य कार्ड प्रदान करने वाला पहला राज्य कौन सा है ?

➡ उत्तर प्रदेश

🔸 गोल्डन ग्लोब रेस पूरी करने वाला पहला भारतीय कौन है ?

▶अभिलाष टॉमी

🔸 दुनिया की पहली महिला जिसने गोल्डन ग्लोब रेस को पूरा किया है ?

➡ कर्स्टन न्यूसचफर (दक्षिण अफ्रीका )

🔸 पहली ‘मैंग्रोव पिट्टा पक्षी गणना’ किस राज्य में की गई है ?

▶ ओडिशा

🔸 विश्व की पहली तरल हाइड्रोजन संचालित नौका (फेरी) कौन सी है ?

▶ एम एफ हाइड्रा

🔸 ‘हिंदूफोबिया’ और ‘हिंदू धर्म के विरोधियों’ की निंदा करने का एक प्रस्ताव पारित करने वाला अमेरिका का पहला राज्य कौन सा है ?

➡ जॉर्जिया

🔸 एशिया का सबसे बड़ा ‘इंटरनेशनल लिक्विड मिरर टेलीस्कोप’ कहाँ स्थापित किया गया है ?

➡ नैनीताल (उत्तराखंड)

🔸 करनाल (हरियाणा) में वैज्ञानिकों के प्रयोग से देश में पहली बार जन्मी गिर नस्ल की क्लोन बछड़ी को क्या नाम दिया गया है ?

➡ गंगा

🔸 हाल ही में भारत के किस पड़ोसी देश ने अपने पहले नौसैनिक पनडुब्बी अड्डे का शुभारंभ किया है ?

➡ बांग्लादेश

🔸 कौन सा यूरोपीय देश कार्बन डाइऑक्साइड को आयात करने और इसे समुद्र के नीचे स्टोर करने वाला पहला देश बन गया है ?

➡ डेनमार्क

🔸 किस देश में हाल ही में 30 वर्ष में पहली बार पोलियो के मामले दर्ज किए गए हैं ?

➡ बुरूंडी

🔸 कौन सा केंद्र शासित प्रदेश ऑनलाइन सेवाओं के लिए ‘लोक सेवा गारंटी अधिनियम ‘ ऑटो अपील शुरू करने वाला देश का पहला प्रदेश बन गया है ?

➡ जम्मू कश्मीर

🔸 वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2023 का पहली विजेता कौन सी टीम रही है ?

➡ मुंबई इंडियंस

🔸 हाल ही में फीफा वर्ल्ड खिताब एवं 100 अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाले दुनिया के पहले फुटबॉलर कौन बने हैं ?

➡ लियोनेल मेसी (अर्जेंटीना)

🔸 हाल ही में न्यूयॉर्क कोर्ट में पहले भारतीय- अमेरिकी जज कौन बने हैं ?

➡ अरुण सुब्रमण्यम

🔸 वायुसेना में लड़ाकू इकाई की पहली महिला कमांडर कौन बनी है ?

➡ शालिजा धामी

🔸 विश्व का सबसे लंबा रेलवे स्टेशन कौन सा है ?

➡ श्री सिद्धारूढ़ स्वामीजी हुबली स्टेशन

🔸 भारत का पहला राष्ट्रीय ग्रीन पोर्ट एंड शिपिंग उत्कृष्टता केंद्र कहां स्थापित किया गया है ?

➡ गुरुग्राम (हरियाणा)

🔸 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन करने वाली देश की पहली महिला कौन बनी है ?

➡ सुरेखा यादव

🔸 वह भारतीय शिक्षाविद् जो बांग्लादेश के ‘अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा पुरस्कार 2023 से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय बने हैं ?

➡ डॉ महेश कुमार मिश्रा

🔸 किस यूरोपीय देश की सरकार ने यूरोप में पहली बार मासिक धर्म अवकाश प्रदान करने वाला कानून पारित किया है ?

➡ स्पेन

🔸 अमेरिका के किस शहर में जाति आधारित भेदभाव पर स्पष्ट प्रतिबंध पारित करने वाला पहला अमेरिकी शहर बनने का इतिहास रचा है ?

➡ सिएटल

🔸 भारत के पहले ड्रोन एयर ट्रेफिक मैनेजमेंट सिस्टम का क्या नाम है ?

➡ स्काई यूटीएम (Skye UTM)

🔸 किस देश ने अपनी पहली महिला अंतरिक्ष यात्री रेयाना बरनावी को ‘अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन’ पर भेजने की घोषणा की है ?

➡ सऊदी अरब

🔸 कौन सा देश दूध का सबसे बड़ा उत्पादक देश बना है ?

➡ भारत

🔸 किस महानगर में देश की पहली ‘इलेक्ट्रिक एसी डबल डेकर’ बस सेवा शुरू की जाएगी ?

➡ मुंबई

🔸 कूड़े से गैस बनाने के लिए देश का पहला हाइड्रोजन प्लांट कहां लगाया जाएगा ?

➡ पुणे

🔸 दुनिया का पहला तथा सबसे बड़ा समावेशी विकलांग पार्क कहां बनाया जाएगा ?

➡ नागपुर

🔸 भारत के पहले 5G सक्षम ड्रोन का क्या नाम है ?

➡ स्काईहॉक

🔸 किस देश ने एशिया की पहली हाइड्रोजन ट्रेन लॉन्च की है ?

➡ चीन

🔸 भारत का पहला राष्ट्रीय मूल्यांकन नियामक का क्या नाम है ?

➡ परख

🔸 दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज कौन सा है ?

➡ एमवी गंगा विलास

🔸 पहला महिला अंडर-19 क्रिकेेट वर्ल्ड कप का खिताब किसने जीता ?

➡ भारत

🔸 हाल ही में विंटेज वाहनों के लिए अलग पंजीकरण करने वाला पहला राज्य कौन सा बना है ?

➡ओडिशा

🔸  ओडिशा देश का पहला झुग्गी मुक्त राज्य होगा

🔸 देश का पहला पूरी तरह से डिजिटल बैंकिंग वाला राज्य कौन बना है ?

➡ केरल

🔸  हाल ही में अंधता नियंत्रण के लिए पॉलिसी लागू करने वाला पहला राज्य कौन सा बना है ?

राजस्थान

🔸 देश का पहला संविधान उद्यान कहां खोला गया है ?

जयपुर (राजस्थान)

🔸 हाल ही में भारत का पहला रसद, जलमार्ग और संचार स्कूल कहां लांच किया गया है ?

➡ त्रिपुरा

🔸 हाल ही में भारत का पहला ऑनलाइन गेमिंग सेंटर ऑफ एक्सीलेंस किस प्रदेश में स्थापित किया जाएगा ?

➡ मेघालय

🔸 हाल ही में सभी आदिवासियों को बुनियादी दस्तावेज प्रदान करने वाला देश का पहला जिला कौन सा बना है ?

➡ वायनाड (केरल)

🔸 हाल ही में भारत का पहला 3X प्लेटफ़ॉर्मविंड टर्बाइन जनरेटर किस राज्य में स्थापित किया जाएगा ?

➡ कर्नाटक

🔸 हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने राज्य को देश का पहला हरित राज्य बनाने का लक्ष्य 2025 रखा है ?

➡ हिमाचल प्रदेश

Leave a Reply

Scroll to Top