Mohenjo Daro Kaha h
मोहनजोदड़ो , पाकिस्तान के सिंध प्रांत के लरकाना जिले में स्थित है । इसकी खोज 1922 में राखलदास बनर्जी ने की । यह सिंधु नदी के किनारे स्थित थी ।
मोहनजोदड़ो : मृतकों के टीले के नाम से प्रसिद्ध यह स्थल पंजाब (पाकिस्तान) में स्थित है । विशाल स्नानागार यहां की सबसे बड़ी इमारत है । यह सबसे बड़ा सिंधु कालीन स्थल है । धातु निर्मित मूर्तियों में सर्वाधिक महत्वपूर्ण मोहनजोदड़ो से प्राप्त एक नर्तकी कांस्य मूर्ति है ।