हड़प्पा सभ्यता की खोज कब हुई ?

Hadappa Sabhyata ki khoj kab hui

 हड़प्पा सभ्यता की खोज 1921 ई. में हुई । हड़प्पा सभ्यता की खोज दयाराम साहनी एवं माधोस्वरूप वत्स ने की । हड़प्पा सभ्यता रावी नदी के किनारे स्थित थी । वर्तमान में यह पाकिस्तान के मोंटगोमरी जिले में स्थित है ।

सन् 1921 में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के महानिदेशक सर जॉन मार्शल के निर्देशन में रायबहादुर साहनी ने पंजाब (वर्तमान पाकिस्तान ) के मोंटगोमरी जिले में रावी नदी के तट पर स्थित हड़प्पा का अन्वेक्षण किया ।

जॉन मार्शल ने सर्वप्रथम इसे सिंधु सभ्यता का नाम दिया ।

रेडियो कार्बन -14 (C-14) जैसी नवीन विश्लेषण पद्धति के द्वारा हड़प्पा सभ्यता की तिथि 2500 ई. पू. से 1750 ई. पू. मानी गयी है ।

Leave a Reply

Discover more from GK Kitab

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top