25 February 2022 Current Affairs in Hindi । 25 फरवरी 2022 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 25 February 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Daily Current Affairs 25 February 2022 in Hindi

25 February 2022 Current Affairs in Hindi
25 February 2022 Current Affairs in Hindi

Today Current Affairs 25 February 2022 in Hindi

बहु राष्ट्रीय युद्धाभ्यास में शामिल होगी भारतीय वायुसेना

  • यूनाइटेड किंगडम में होने वाले बहु राष्ट्रीय युद्धाभ्यास ‘ एक्स कोबरा वारियर 2022’ में भारतीय वायुसेना हिस्सा लेगी ।
  • इस युद्धाभ्यास का आयोजन यूके के वैडिंग्टन में 6 मार्च से 27 मार्च तक होगा ।
  • इसमें यूके और अन्य देशों की वायु सेनाओं के साथ भारतीय वायुसेना के हल्के युद्ध विमान तेजस अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करेंगे ।
  • इस युद्धाभ्यास का उद्देश्य भाग लेने वाली वायु सेनाओं के बीच परिचालन जोखिम प्रदान करना और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करना है, जिससे युद्ध क्षमता में वृद्धि और आपसी सहयोग मजबूत हो सके ।

T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने रोहित शर्मा

  • भारतीय कप्तान रोहित शर्मा T20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं । उन्होंने इस मामले में न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल और भारत के ही विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है ।
  • उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टी20 में यह रिकॉर्ड बनाया ।

26 मार्च से शुरू होगा आईपीएल का 15वां सीजन

  • इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां सीजन 26 मार्च से शुरू होगा । आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल की बैठक में 24 फरवरी को इस पर फैसला लिया गया । इसकी जानकारी आईपीएल के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने दी ।
  • इस बार 10 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा जाएगा । एक टीम को ग्रुप राउंड में कम से कम 14 मैच खेलने होंगे ।
  • आईपीएल में इस बार कुल 74 मैच होंगे जिनमें से 70 मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम , ब्राबॉर्न स्टेडियम के साथ नवी मुंबई के डीवाई पाटिल ग्राउंड और पुणे के गहुंजे स्टेडियम में खेले जाएंगे । आईपीएल का फाइनल 29 मई को खेला जाएगा ।

नीना गुप्ता को मिला रामानुजन पुरस्कार

  • नीना गुप्ता को युवा गणितज्ञों के लिए रामानुजन पुरस्कार प्रदान किया गया है । नीना गुप्ता कोलकाता में भारतीय संख्यिकी संस्थान की गणितीय है ।
  • इन्हें फाइन बीजीय ज्यामिति और कम्युटेटिव बीजगणित में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए वर्ष 2021 का पुरस्कार प्रदान किया गया है ।

तमिलनाडु ने मरीन एलिट फोर्स का गठन किया

  • तमिलनाडु राज्य ने समुद्री जीवों के संरक्षण के लिए मरीन एलिट फोर्स का गठन किया है । यह कदम मन्नार की खाड़ी में समुद्री वन्य जीव अपराधों से निपटने के लिए उठाया गया है ।
  • तमिलनाडु राज्य में मरीन एलिट की दो इकाइयां स्थापित की जाएगी । इन इकाइयों का प्राथमिक उद्देश्य समुद्री क्षेत्र के सरंक्षण, सतत प्रबंधन को मजबूत करना और समुद्री एवं तटीय वन्यजीवों को प्रभावित करने वाली आपदाओं पर नजर रखना है ।

आईपी सुरक्षा पर भारत की समग्र रैंकिंग में सुधार

  • अमेरिका के यूएस चेंबर ऑफ कॉमर्स ने बौद्धिक संपदा अधिकार व्यवस्था पर एक वार्षिक रिपोर्ट जारी की । रिपोर्ट के अनुसार भारत ने अपने समग्र आईपी स्कोर में 38.4 फीसदी से 38.6 फीसदी तक सुधार किया है ।
  • भारत अंतरराष्ट्रीय बौद्धिक संपदा सूचकांक में 55 देशों में से 43वें स्थान पर है ।

 

Leave a Reply

Scroll to Top