Geography Of Rajasthan

राजस्थान का भौतिक स्वरूप : विस्तार व स्थिति {New Rajasthan GK 2024}

राजस्थान का भूगोल ( Geography Of Rajasthan )

Rajasthan Ka Bhogolik Swaroop (राजस्थान का भौतिक स्वरूप)

राजस्थान भारत के उत्तर पश्चिम में स्थित है तथा क्षेत्रफल की दृष्टि से देश का सबसे बड़ा राज्य है । इसका क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग किलोमीटर है , जो भारत के कुल क्षेत्रफल का 10.41% है । यह भूखंड विश्व के प्राचीनतम भूखंडों गोंडवाना लैंड का अपशिष्ट भाग है । राजस्थान की भौगोलिक स्थिति को निम्न प्रकार समझा जा सकता है –

स्थिति : राजस्थान का अक्षांशीय विस्तार बांसवाड़ा में 23°3′ उत्तर से गंगानगर में 30°12′ उत्तर तक है एवं देशांतरीय विस्तार जैसलमेर में 69°30′ पूर्व से धौलपुर में 78°17′ पूर्व तक है ।

Rajasthan Ka Bhogolik Vistar

Geography Of Rajasthan
Geography Of Rajasthan

विस्तार : राजस्थान का उत्तर से दक्षिण की ओर विस्तार 826 किलोमीटर है व पश्चिम से पूर्व की ओर विस्तार 869 किलोमीटर है एवं इसका अंतर 43 किलोमीटर है । (ऊपर चित्र में देखें )

→ राजस्थान राज्य की आकृति असममित चतुर्भुज / विषमकोणीय चतुर्भुज (पतंग के समान ) की तरह है ।

→ राजस्थान का कुल क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग किलोमीटर है । राजस्थान भारत के कुल क्षेत्रफल के 10.41% भाग पर विस्तारित है अत: यह है भारत के लगभग 1/10 भाग में फैला हुआ है ।

→ कर्क रेखा(23°30′) राजस्थान के दक्षिण भाग से होकर गुजरती है । यह राजस्थान के डूंगरपुर जिले के दक्षिणी सीमा से होती हुई बांसवाड़ा जिले के मध्य से गुजरती है ।

→ जलवायु की दृष्टि से राज्य का अधिकांश भाग उपोष्ण या शीतोष्ण कटिबंध में स्थित है ।

→ राजस्थान राज्य की स्थलीय सीमा 5920 किलोमीटर है । ( 1070 KM अंतरराष्ट्रीय सीमा + 4850 KM अन्तर्राज्यीय सीमा )

राजस्थान की अन्तर्राज्यीय सीमा पर स्थित राज्य

राजस्थान का भूगोल
राजस्थान का भूगोल

→ उत्तर – पंजाब

→ उत्तर पूर्वी – हरियाणा

→ पूर्व – उत्तर प्रदेश

→ दक्षिण पूर्व – मध्य प्रदेश

→ दक्षिण पश्चिम- गुजरात

→ पश्चिम- पाकिस्तान

→ राजस्थान की सबसे लंबी अन्तर्राज्यीय सीमा मध्य प्रदेश से लगती है एवं हरियाणा तथा गुजरात क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर है ।

→ राजस्थान की सबसे छोटी अन्तर्राज्यीय सीमा पंजाब राज्य से लगती है ।

अन्तर्राज्यीय सीमा पर लगने वाले राजस्थान के जिले [New Rajasthan GK 2023]

राज्यराजस्थान के जिले
पंजाबगंगानगर तथा हनुमानगढ़ (2)
हरियाणाहनुमानगढ़ ,चूरु, झुंझुनू ,नीमकाथाना , बहरोड कोटपूतली , खैरथल ,अलवर तथा डीग (8)
उत्तर प्रदेशडीग, भरतपुर तथा धौलपुर (3)
मध्य प्रदेशधौलपुर ,करौली ,सवाई माधोपुर ,कोटा ,बाराँ ,झालावाड़, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ ,भीलवाड़ा बांसवाड़ा (10)
गुजरातबांसवाड़ा ,डूंगरपुर ,उदयपुर ,सिरोही ,सांचौर तथा बाड़मेर (6)

राजस्थान की सीमा के साथ लगने वाले राज्यों के जिले

राज्यराज्यों के जिले
पंजाबफाजिल्का जिला, मुक्तसर (2)
हरियाणारेवाड़ी ,गुड़गांव, महेंद्रगढ़ ,भिवानी ,हिसार ,सिरसा, फतेहाबाद (7)
उत्तर प्रदेशमथुरा और आगरा (2)
मध्य प्रदेशझाबुआ, रतलाम ,मंदसौर, श्योपुर ,नीमच ,राजगढ़ ,गुना, शिवपुरी ,अगरमालवा ,मुरैना (10)
गुजरातकच्छ ,बनासकांठा, साबरकांठा ,अरावली ,दाहोद, महीसागर

राजस्थान से लगने वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा

→ राजस्थान की पश्चिम, दक्षिण पश्चिम तथा उत्तर पश्चिम की सीमा पाकिस्तान देश से लगी हुई अंतरराष्ट्रीय सीमा है ।

→ राजस्थान के पश्चिमी भाग में लगी इस अंतरराष्ट्रीय सीमा को रेडक्लिफ लाइन कहा जाता है एवं इसकी लंबाई 1070 किलोमीटर है ।

→ उत्तर से दक्षिण की ओर राजस्थान के गंगानगर (210 KM),अनूपगढ़ , बीकानेर (168 KM), जैसलमेर (464 km) तथा बाड़मेर (228 km) जिलों से राजस्थान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पाकिस्तान से लगी हुई है ।

→ अंतरराष्ट्रीय सीमा से सर्वाधिक लंबी सीमा जैसलमेर जिले की है तथा सबसे कम बीकानेर जिले की है ।

→ राजस्थान के 2 जिले जो अंतरराष्ट्रीय व अन्तर्राज्यीय सीमा पर स्थित है (1) गंगानगर (पंजाब व पाकिस्तान )
(2) बाड़मेर ( गुजरात व पाकिस्तान )

महत्वपूर्ण बिंदु :- राजस्थान सामान्य परिचय 2023

→ सर्वाधिक जिलों से सीमा बनाने वाला जिला – जयपुर ग्रामीण (10 जिले)

→ अंतर्राज्यीय सीमा बनाने वाले जिले – 25

→ अंतरवर्ती जिले – 22

→ अंतर्राज्य में अंतर्राष्ट्रीय सीमा बनाने वाली जिले – 28

→ क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जैसलमेर व सबसे छोटा दुदु जिला है ।

→ राजस्थान का जिलों के मामले में भारत में स्थान कौन सा है – तीसरा (पहला-उत्तर प्रदेश तथा दूसरा मध्य प्रदेश )

→ राजस्थान में सर्वाधिक तहसीलों वाला जिला कौन सा है – जयपुर ग्रामीण (18)

→ राजस्थान में सबसे कम तहसीलों वाला जिला कौन सा है – दुदु (3)

→ अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगने वाली जिलों की संख्या कितनी है – पांच (श्रीगंगानगर, अनूपगढ़ , बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर )

राजस्थान की भौगोलिक स्थिति (Geography Of Rajasthan)

पूर्वी राजस्थान जयपुर ,जयपुर ग्रामीण,दुदु,दौसा ,नीमकाथाना , बहरोड कोटपूतली ,खैरथल,अलवर ,डीग,भरतपुर ,धौलपुर ,करौली, सवाई माधोपुर एवं टोंक
दक्षिणी पूर्वी राजस्थान कोटा ,बूँदी ,बाराँ एवं झालावाड़
दक्षिण राजस्थानभीलवाड़ा ,चित्तौड़गढ़ ,बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, डूंगरपुर ,उदयपुर सलुम्बर,राजसमंद
दक्षिणी पश्चिमी राजस्थान पाली ,सिरोही, सांचौर व जालौर
पश्चिमी राजस्थानबाड़मेर ,जैसलमेर ,जोधपुर,जोधपुर ग्रामीण, बालोतरा,फलोदी

 

उत्तरी पश्चिमी राजस्थानबीकानेर, अनुपगढ
उत्तरी राजस्थानश्री गंगानगर ,हनुमानगढ़ व चूरू
उत्तरी पूर्वी राजस्थान सीकर व झुंझुनूं
मध्यवर्ती राजस्थानअजमेर, ब्यावर,केकड़ी, डीडवाना-कुचामन,शाहपुरा  व नागौर

→ राजस्थान में जिले – 50 (घोषणा- 17 मार्च 2023 , गठन – 4 अगस्त 2023 )

→ राजस्थान में संभाग – 10 (घोषणा- 17 मार्च 2023 , गठन – 4 अगस्त 2023 )

वर्तमान में राजस्थान में कितने संभाग हैं ?

  • वर्तमान में राजस्थान में 10 संभाग है जो निम्न प्रकार है :-

(1) सीकर संभाग (नवीन संभाग )

(१) सीकर
(२) झुंझुनू
(३) चूरू
(४) नीमकाथाना (नवीन जिला )

(2) पाली संभाग (नवीन संभाग )

(१) पाली
(२) जालौर
(३) सांचौर (नवीन जिला )
(४) सिरोही

(3) बांसवाड़ा संभाग (नवीन संभाग )

(१) बांसवाड़ा
(२) डूंगरपुर
(३) प्रतापगढ़

(4) जयपुर संभाग –

(१) जयपुर
(२) बहरोड़ कोटपुतली (नवीन जिला )
(३) दूदू (नवीन जिला )
(४) दौसा
(५) खैरथल (नवीन जिला )
(५) अलवर
(६) जयपुर ग्रामीण (नवीन जिला )

(5) बीकानेर संभाग :-

(१) बीकानेर
(२) गंगानगर
(३) हनुमानगढ़
(४) अनूपगढ़ (नवीन जिला )

(6) अजमेर संभाग :-

(१) अजमेर
(२) ब्यावर (नवीन जिला )
(३) केकड़ी (नवीन जिला )
(४) टोंक
(५) नागौर
(६) डीडवाना-कुचामन (नवीन जिला )
(७) शाहपुरा (नवीन जिला )

(7) भरतपुर संभाग :-

(१) भरतपुर
(२) धौलपुर
(३) करौली
(४) डीग (नवीन जिला )
(५) गंगापुर सिटी (नवीन जिला )
(६) सवाई माधोपुर

(8) कोटा संभाग :-

(१) कोटा
(२) बूंदी
(३) बारां
(४) झालावाड़

(9) जोधपुर संभाग :-

(१) जोधपुर
(२) फलौदी (नवीन जिला )
(३) जैसलमेर
(४) बाड़मेर
(५) बालोतरा (नवीन जिला )
(६) जोधपुर ग्रामीण (नवीन जिला )

(10) उदयपुर संभाग :-

(१) उदयपुर
(२) चित्तौड़गढ़
(३) भीलवाड़ा
(४) राजसमन्द
(५) सलूम्बर (नवीन जिला )

→ सर्वाधिक जिलों वाला संभाग – जयपुर व अजमेर (7)

→ सबसे कम जिलों वाला संभाग – बांसवाड़ा (3)

राजस्थान का भूगोल (Geography Of Rajasthan)

परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण प्रश्न (most important question and answer in Hindi -FAQ)

(1) राजस्थान राज्य का क्षेत्रफल है – 3,42,239 वर्ग किमी

(2) राजस्थान का क्षेत्रफल भारत के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है- 10.41%

(3) क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का भारत में कौनसा स्थान है – प्रथम

(4) राजस्थान का पश्चिमतम देशांतर क्या है – 69°30’E

(5) राजस्थान का आकार किस प्रकार का है – विषमकोणीय चतुर्भुज

(6) राजस्थान के किस जिले से कर्क रेखा गुजरती है – बांसवाड़ा

(7) राजस्थान की स्थलीय सीमा की कुल लंबाई है – 5920 km

(8) राजस्थान की उत्तर से दक्षिण लंबाई है – 826 km

(9) राजस्थान की पूर्व से पश्चिम लंबाई कितनी है – 869 km

(10) राजस्थान की पाकिस्तान से लगी सीमा की लंबाई है – 1070 km

(11) राजस्थान के कितने जिलों की सीमाएं पाकिस्तान की सीमा से स्पर्श करती है – 5 जिले

(12) राजस्थान वे जिले जो अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित है – गंगानगर,अनूपगढ़ बीकानेर, जैसलमेर एवं बाड़मेर

(13) राजस्थान का कौनसा शहर पाकिस्तान की सीमा के निकट है – गंगानगर

(14) राजस्थान का सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय सीमा वाला जिला कौन सा है – जैसलमेर

(15) राजस्थान का सबसे कम अंतरराष्ट्रीय सीमा वाला जिला कौन सा है – बीकानेर

(16) राजस्थान का वह जिला जो अन्तर्राज्यीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों सीमा रेखाएं बनाता है – श्रीगंगानगर

(17) राजस्थान के कितने जिले किसी भी राज्य या देश की सीमाओं को नहीं छूते हैं – 22 जिले

(18) राजस्थान की स्थलीय सीमा कितने राज्यों को स्पर्श करती है – पांच राज्य

(19) राजस्थान की सबसे कम सीमा किस राज्य की सीमा से लगती है – पंजाब

(20) राजस्थान की सबसे अधिक सीमा किस पड़ोसी राज्य की सीमा से लगती है – मध्य प्रदेश

(21) राजस्थान का कौन सा जिला उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा से मिलता है – धौलपुर

(22) वर्तमान समय में राजस्थान में कुल कितने संभाग है –  10 संभाग

(23) क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा जिला कौन सा है – जैसलमेर

(24) कौन सा जिला अपने पड़ोसी जिलों की अधिकतम संख्या की सीमा के साथ जुड़ा हुआ है – जयपुर ग्रामीण (10 जिले)

(25) ‘मरू त्रिकोण’ में कौन से जिले आते हैं – जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर

(26) राजस्थान भारत में स्थित है – उत्तर-पश्चिम

(27) क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे छोटा जिला कौन सा है – दूदू

(28) जनसंख्या की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा जिला कौन सा है – जयपुर

(29) जनसंख्या की दृष्टि से राजस्थान का सबसे छोटा जिला कौन सा है – जैसलमेर

(30) सर्वाधिक तहसीलों वाला जिला कौन सा है – जयपुर ग्रामीण (18)

(31) सबसे कम तहसील वाला जिला कौन सा है –दूदू (3)

(32) सर्वाधिक गांवों वाला जिला कौन सा है – श्रीगंगानगर

(33) सबसे कम गांवों वाला जिला कौन सा है – सिरोही

(34) राजस्थान के किस जिले की सर्वाधिक सीमा मध्य प्रदेश से लगती है – झालावाड़

(35) राजस्थान के किस जिले की सीमा उत्तर प्रदेश से कम लगती है – धौलपुर

(36) राजस्थान के किस जिले की सीमा उत्तर प्रदेश से सबसे अधिक लगती है – भरतपुर

(37) राजस्थान के किस जिले की सीमा मध्यप्रदेश से सबसे कम लगती है – भीलवाड़ा

(38) राजस्थान के किस जिले की सीमा पाकिस्तान व गुजरात से मिलती है – बाड़मेर

(39) राजस्थान के किस जिले की सीमा पाकिस्तान व पंजाब से मिलती है – श्रीगंगानगर

(40) राजस्थान के किस राज्य की सीमा पंजाब से सर्वाधिक लगती है – श्रीगंगानगर

(41) राजस्थान की किस राज्य की सीमा पंजाब से सबसे कम लगती है – हनुमानगढ़

(42) राजस्थान की किस राज्य की सीमा हरियाणा से सर्वाधिक लगती है – हनुमानगढ़

(43) राजस्थान की किस राज्य की सीमा हरियाणा से सबसे कम लगती है – अलवर

(44) श्रीगंगानगर का प्राचीन नाम क्या था – रामनगर

(45) राजस्थान से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा को क्या कहते हैं – रेडक्लिफ रेखा

Leave a Reply

Discover more from GK Kitab

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top