Railway Current Affairs 2022 (रेलवे करंट अफेयर्स 2022)

आज हम करंट अफेयर्स में “Railway Current Affairs 2022” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे । आइए बात करते है रेलवे करंट अफेयर्स 2022 की –

Railway current affairs in Hindi 2022

Railway Current Affairs 2022
Railway Current Affairs 2022

Railway Group D Current Affairs 2022 in Hindi

🔸अगस्त 2022 में रेलवे ने पूछताछ काउंटर का नाम बदलकर क्या रख दिया है ?

➡ सहयोग

🔸अगस्त 2022 में किसने सामान की डिलीवरी के लिए भारतीय रेलवे के साथ समझौता किया ?

➡ Amazon

🔸अगस्त 2022 में किस रेलवे जोन ने बांद्रा टर्मिनल्स को खार स्टेशन से जोड़ने वाला सबसे लंबा स्काईवॉक खोला है ?

➡ पश्चिमी जोन

🔸जुलाई 2022 में भारत ने किस शहर में सबसे लंबा डबल डेकर फ्लाईओवर बनाने का रिकॉर्ड बनाया ?

➡ नागपुर (महाराष्ट्र )

🔸जुलाई 2022 में ट्रेनों के लिए इलेक्ट्रीफाइड डेडिकेटेड टेस्ट ट्रैक कहां बनाने की घोषणा की ?

➡ नांवा ,नागौर (राजस्थान )

🔸जुलाई 2022 में राष्ट्रीय हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक किसे बनाया गया है ?

➡ राजेंद्र प्रसाद

🔸जून 2022 में ‘भारत गौरव योजना’ के तहत पहली ट्रेन किन स्टेशनों के बीच चली ?

➡ कोयंबटूर (तमिलनाडु) से शिरडी (महाराष्ट्र)

🔸जून 2022 में ‘भारत गौरव योजना’ के तहत भारतीय रेलवे में रजिस्टर सर्विस प्रोवाइड करने वाला पहला जोन बना है ?

➡ दक्षिणी जोन

🔸जून 2022 में देश की पहली निजी ट्रेन का शुभारंभ किस जोन से किया गया ?

➡ दक्षिणी जोन

🔸जून 2022 में भारत का पहला केंद्रीकृत एसी रेलवे टर्मिनल कहां शुरू हुआ है ?

➡ सर एम विश्वेश्वरय्या टर्मिनल,बेंगलुरु

🔸जून 2022 में आईरनमैन ट्रायथलॉन को पूरा करने वाले पहले भारतीय रेलवे अधिकारी कौन बन गए हैं ?

➡ श्रेयस जी होसुर

🔸जून 2022 में यूआईसी इंटरनेशनल सस्टेनेबल रेलवे अवार्ड्स ( ISRA) द्वारा भारत में किस संस्था को सम्मानित किया गया है ?

➡ भारतीय रेलवे

🔸मई 2022 में भारतीय रेलवे ने स्वदेशी हाइपरलूप विकसित करने के लिए किस आईआईटी के साथ साझेदारी की है ?

➡ आईआईटी मद्रास

🔸अप्रैल 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहां पर 9000 शक्ति विद्युत रेलवे इंजन के निर्माण की आधारशिला रखी ?

➡ दाहोद (गुजरात )

🔸मार्च 2022 में भारतीय रेलवे द्वारा कहा विश्व स्तरीय कुश्ती अकादमी की स्थापना की ?

➡ किशनगंज (दिल्ली )

🔸मार्च 2022 में किस रेलवे का 100% विद्युतीकरण किया जा चुका है ?

➡ कोंकण रेलवे

🔸मेक इन इंडिया पहल के तहत स्वदेशी रूप से निर्मित ‘एलुमिनियम बॉडी कोच’ वाली मेट्रो रेल परियोजना कौन सी है ?

➡ पुणे मेट्रो रेल परियोजना

🔸मार्च 2022 में भारतीय रेलवे के लिए कवच टेक्नोलॉजी का विकास किसने किया है ?

➡ RDSO ( Research Design and Standard Organization)

🔸मार्च 2022 में दिल्ली से मेरठ के बीच देश की पहली रीजनल रैपिड रेल का पहला कोच किसने लॉन्च किया है ?

➡ NCRTC

🔸मार्च 2022 में भारतीय रेलवे का पहला गति शक्ति मल्टीमॉडल कार्गो टर्मिनल किस मंडल में शुरू किया गया है ?

➡ आसनसोल मण्डल (झारखंड )

🔸देश की पहली स्वदेश में डिजाइन एवं विकसित चालक विहीन मेट्रो कार का निर्माण किसने किया है ?

➡ BEML ( Bharat Earth Movers Limited)

🔸हाल ही में रेलवे ने यात्रियों का अमानती सामान खोए हुए की देखरेख में कौन सा मिशन लॉन्च किया है ?

➡ मिशन अमानत

🔸हाल ही में चर्चित भारतीय रेलवे की ‘यात्री मित्र सेवा’ का संबंध किससे है ?

➡ व्हीलचेयर की बुकिंग हेतु

🔸हाल ही में कौन सा रेलवे स्टेशन भारत का पहला हैप्पीनेश जंक्शन बना ?

➡ सोनपुर रेलवे स्टेशन (बिहार)

🔸फरवरी 2022 के केंद्रीय बजट में भारतीय रेलवे को बजट 2022 में कितने रुपए आवंटित किए गए हैं ?

➡ 1,40,367.13 करोड़ रूपये

🔸केंद्रीय बजट 2022 में भारतीय रेलवे के लिए कौन -सी नई योजना लांच की गई ?

➡ एक स्टेशन एक उत्पाद योजना

🔸अप्रैल 2022 में रेलवे के किस जोन ने वन स्टेशन वन उत्पाद ( OSOP) लांच किया ?

➡ दक्षिण मध्य रेलवे

🔸मार्च 2022 को रेलवे सुरक्षा बल ने कालाबाजारी रोकने के लिए किस अभियान को लॉन्च किया है ?

➡ ऑपरेशन उपलब्ध

🔸फरवरी 2022 में भारतीय रेलवे का पहला सौर ऊर्जा संयंत्र कहां स्थापित किया गया ?

➡ बीना (मध्य प्रदेश )

🔸फरवरी 2022 में मानव तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए रेलवे सुरक्षा बल ने कौन सा ऑपरेशन लॉन्च किया है ?

➡ ऑपरेशन आहट

🔸भारत का पहला अंडरवाटर मेट्रो ट्रेन कहां बनाया जा रहा है ?

➡ कोलकाता

🔸बैटरी से चलने वाला डुअल-मोड़ लोकोमोटिव ‘नवदूत’ का विकास किसने किया है ?

➡ पश्चिम मध्य रेलवे

🔸जनवरी 2022 में चर्चित ऑपरेशन ‘नन्हे फरिश्ते’ का संबंध किससे संबंधित है ?

➡ आरपीएफ ( रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स )

🔸जनवरी 2022 में हाथियों की मदद करने के लिए रेलवे ने कौन सा मिशन लॉन्च किया है ?

➡ Plan Bee

🔸हाल ही में IRCTC ने रेलवे में धोखाधड़ी को कम करने के लिए किसके साथ साझेदारी की है ?

➡ TRU CALLER

🔸हाल ही में IRCTC के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर किसे बनाया गया है ?

➡ रजनी हसीजा

🔸भारत ने किस देश को जयनगर-कुर्था cross-border रेल लिंक सौंपा है ?

➡ नेपाल

🔸दिल्ली मेट्रो की वह रेलवे लाइन जिस पर भारत की पहली चालक रहित मेट्रो ट्रेन का संचालन किया गया ?

➡ मजेंटा लाइन ( जनकपुरी पश्चिम से बोटेनिकल गार्डन )

🔸आईएमएस प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाली दक्षिण रेलवे की पहली ट्रेन बन गई है ?

➡ चेन्नई मैसूर शताब्दी एक्सप्रेस

🔸देश का पहला बुलेट ट्रेन स्टेशन कहां होगा ?

➡ सूरत

🔸केंद्रीय बजट 2022-23 में ‘उत्कृष्ट वंदे भारत रेलगाड़ियों’ के तहत कितनी रेलगाड़ियों का निर्माण किया जाएगा ?

➡ 400 रेलगाड़ियां

🔸वाटर मेट्रो प्रोजेक्ट वाला देश का पहला शहर कौन बना है ?

➡ कोच्चि

🔸रेल मंत्रालय ने स्टेचू ऑफ यूनिटी के केवड़िया रेलवे स्टेशन का नया नाम क्या रखा है ?

➡ एकता नगर रेलवे स्टेशन

🔸रेलवे बोर्ड के नए अध्यक्ष एवं सीईओ कौन बने हैं ?

➡ विनय कुमार त्रिपाठ

Leave a Reply

Scroll to Top