Puraskar aur Samman 2024

पुरस्कार और सम्मान (Puraskar aur Samman) 2024

Puraskar Aur Samman 2024 List in Hindi

पुरस्कार एवं सम्मान 2024 List

आज हम करंट अफेयर्स में पुरस्कार एवं सम्मान (Honours and Awards 2024 in Hindi) की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से एक या दो प्रश्न पूछे जाते हैं ।

भारत के प्रमुख पुरस्कार 2024

1) भारत रत्न पुरस्कार

  • केंद्र सरकार ने 9 फरवरी को पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी नरसिम्हा राव , पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह और एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न (मरणोपरांत) देने की घोषणा की है ।
  • चौधरी चरण सिंह देश के पांचवें और नरसिम्हा राव 9वें प्रधानमंत्री थे ।
  • कृषि वैज्ञानिक स्वामीनाथन को हरित क्रांति का जनक कहा जाता है ।
  • इससे पहले 3 फरवरी को भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और 23 जनवरी को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का ऐलान किया था ।

2) पद्म पुरस्कार 2024

  • गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को पद्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया गया है । इसके तहत पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री से सम्मानित किए जाने वाली हस्तियों के नाम का ऐलान किया गया ।
  • इस बार राष्ट्रपति ने दो युगल समेत 132 पद्म पुरस्कारों को मंजूरी दी है । इस सूची में 5 पद्म विभूषण , 17 पद्म भूषण और 110 पद्म श्री पुरस्कार शामिल है ।

यहां देखें :- Padma awardees 2024 list in Hindi (पद्म अवार्ड 2024 सूची )

3) फिल्मफेयर पुरस्कार 2024

  • 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का ऐलान रविवार को किया गया । ये अवॉर्ड्स गुजरात के गांधीनगर में आयोजित किए गए । फिल्म फेयर में बेस्ट एक्टर का अवार्ड रणबीर कपूर की झोली में गया । वहीं फीमेल कैटेगरी में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड आलिया भट्ट को दिया गया ।
  • 12th फिल्म को बेस्ट फिल्म और बेस्ट स्क्रीन प्ले का अवार्ड मिला । सिनेमा में योगदान के लिए डायरेक्टर डेविड धवन को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया गया ।

यहां देखें :- 69वें फिल्मफेयर पुरस्कारों की सूची (69th Filmfare Awards 2024 Winner list in Hindi)

4) नेताजी सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार 2024

➡ 60 पैराशूट फील्ड हॉस्पिटल (उत्तर प्रदेश)

5) सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा पुरस्कार 2024

➡ केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (बेंगलुरु) तथा इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (दिल्ली)

6) स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2023

➡ इंदौर व सूरत

7) फीफा फुटबॉलर ऑफ़ द ईयर 2023

➡ पुरूष :- लियोनेल मेसी
➡ महिला :- आइताना बोनमती

8) एमएस स्वामीनाथन पुरस्कार 2024

➡ प्रोफेसर बीआर कंबोज

9) मिस अमेरिका 2024

➡ मैडिसन मार्श

Leave a Reply

Discover more from GK Kitab

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top