Nand Vansh ka Antim Shasak kaun tha
नंद वंश का अंतिम सम्राट घनानंद था ।
नंद वंश का अंतिम शासक धनानंद था । यह सिकंदर का समकालीन था ।
घनानंद को अग्रसेन या अग्रमीज भी कहा जाता है ।
322 ई. पू. में चंद्रगुप्त मौर्य ने अपने गुरु चाणक्य की सहायता से घनानंद की हत्या कर मौर्य वंश के शासन की नींव डाली ।