Latest Appointments 2023 in Hindi

2023 की सभी महत्वपूर्ण राष्ट्रीय नियुक्तियां

Latest Appointments 2023 in Hindi

नयी नियुक्तियां 2023

🔸केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) पहली महिला महानिदेशक
➡ नीना सिंह

🔸केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के नए महानिदेशक
➡ अनीश दयाल सिंह

🔸भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ( ITBP) के नए महानिदेशक
➡ राहुल रसगोत्रा

🔸अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा और होमगार्ड के नए पुलिस महानिदेशक
➡ विवेक श्रीवास्तव

🔸भारतीय वानिकी अनुसंधान और शिक्षा परिषद (ICFRE) की पहली महिला महानिदेशक
➡ कंचन देवी

🔸मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के नए अध्यक्ष
➡ प्रमोद अग्रवाल

🔸भारत में इजरायल के राजदूत
➡ रूवेन अजार

🔸मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के नए अध्यक्ष
➡ राजीव आनंद

🔸बीबीसी के नए अध्यक्ष
➡ समीर शाह

🔸नए मुख्य सूचना आयुक्त
➡ हीरालाल सामरिया

🔸फिक्की के नए अध्यक्ष
➡ अनीश शाह

🔸भारत का नया महासर्वेक्षक
➡ हितेश कुमार एस मकवाना

🔸अंतर्राष्ट्रीय चीनी संगठन का अध्यक्ष
▶ भारत

🔸संयुक्त राष्ट्र लेखा परिषद पैनल के उपाध्यक्ष
▶ गिरीश चंद्र मुर्मू

🔸भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान के अध्यक्ष
➡ आर माधवन

🔸डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर्स एसोसिएशन (DIPA) के अध्यक्ष
➡ धनंजय जोशी

🔸सत्यजीत रे फिल्म और टेलिविज़न संस्थान के अध्यक्ष
➡ अभिनेता सुरेश गोपी

🔸रेलवे बोर्ड की पहली महिला सीईओ अध्यक्ष
➡ जया वर्मा सिन्हा

🔸मास्टरकार्ड इंडिया के नए अध्यक्ष
➡ रजनीश कुमार

🔸दूरसंचार विभाग भारत सरकार के नए सचिव
➡ नीरज मित्तल

🔸राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (NGT) के अध्यक्ष
▶ न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव

🔸केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर व सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) के नए अध्यक्ष
▶ संजय कुमार अग्रवाल

🔸पावर फाइनेंस कारपोरेशन के अध्यक्ष
▶ परमिंदर चोपड़ा

🔸तेलंगाना उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश
▶ न्यायमूर्ति आलोक आराधे

🔸रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के महानिदेशक
▶ मनोज यादव

🔸भारतीय तटरक्षक बल के नए महानिदेशक
▶ राकेश पाल

🔸पुरुष क्रिकेट खेल चयन समिति के नए अध्यक्ष
▶ अजीत आगरकर

🔸अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण के अध्यक्ष
▶ के राजारमन

🔸राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा समन्वयक
▶ लेफ्टिनेंट जनरल एम उन्नीकृष्णन नायर

🔸भारतीय जीवन बीमा निगम, प्रबंध निदेशक
▶ सतपाल भानु

🔸भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के सीईओ
▶ अमित अग्रवाल

🔸RAW के नए चीफ
▶ रवि सिन्हा

🔸 भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) के महानिदेशक
▶ जनार्दन प्रसाद

🔸 स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) के नए अध्यक्ष
▶ अमरेन्द्रू प्रकाश

🔸 संघ लोक सेवा आयोग (UPSC), अध्यक्ष
▶ डॉ मनोज सोनी

🔸 सीबीआई के नए निदेशक
▶ प्रवीण सूद

🔸 पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस विनियामक बोर्ड (PNGRB), अध्यक्ष
▶ ए के जैन

🔸 भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI), अध्यक्ष
▶ रवनीत कौर

🔸 परमाणु ऊर्जा आयोग, अध्यक्ष
▶ अजीत कुमार मोहंती

🔸 अंतरराष्ट्रीय बॉस्केटबॉल महासंघ, अध्यक्ष
▶ डॉ के गोविंद राज

🔸 विश्व बैंक के अध्यक्ष
▶ अजय बंगा

🔸 भारत ताइक्वांडो , अध्यक्ष
▶नामदेव शिरगांवकर

🔸 L&T , अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक
▶ एसएन सुब्रमण्यम

🔸 भारत डायनामिक्स लिमिटेड (BDL) का नया अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक

➡ ए माधवराव

🔸 राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (NTRO) के नए अध्यक्ष

➡ अरुण सिन्हा

🔸 भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (NRAI) के नए अध्यक्ष

➡ कलिकेश सिंह देव

🔸 नैसकॉम (NASSCOM) के नए अध्यक्ष

➡ अनंत माहेश्वरी

🔸 साइकलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष

➡ पंकज सिंह

🔸 टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के नए सीईओ

➡ डॉ रणधीर ठाकुर

🔸 त्रिपुरा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

➡ जस्टिस अपरेश कुमार सिंह

🔸 फिक्की लेडीज ऑर्गेनाइजेशन की नई अध्यक्ष

➡ सुधा शिव कुमार

🔸 उप प्रमुख, भारतीय नौसेना

➡ वाइस एडमिरल संजय जसजीत सिंह

🔸 पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) के अध्यक्ष

➡ दीपक मोहंती

🔸 भारत के नए महालेखा नियंत्रक (सीजीए)

➡ एस एस दुबे

🔸 साहित्य अकादमी के नए अध्यक्ष

➡ माधव कौशिक

🔸 सीमा सशस्त्र बल (SSB) के महानिदेशक

➡रश्मि शुक्ला

🔸 भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) के चेयरमैन

➡ जी कृष्ण कुमार

🔸 कॉटन कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (CCI) के चेयरमैन

➡ ललित कुमार गुप्ता

🔸 टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) , सीईओ

➡ के क्रिथिवासन

🔸 भारत के औषधि महानियंत्रक

➡ डॉ राजीव सिंह

🔸 राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (NMDC) के चेयरमैन

➡ अमिताभ मुखर्जी

🔸 पत्र सूचना कार्यालय (PIB) के महानिदेशक

➡ राजेश मल्होत्रा

🔸 शी चेंजेंज क्लाइमेट के लिए भारतीय राजदूत

➡ श्रेया घोड़ावत

🔸 न्यूयॉर्क कोर्ट में पहले भारतीय-अमेरिकी जज

➡ अरुण सुब्रमण्यम

🔸 हनीवेल इंटरनेशनल इंक के अध्यक्ष

➡ विमल कपूर

🔸 प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की नई अध्यक्ष

➡ शमिका रवि

New Niyuktiya 2023 in Hindi

🔸 नीति आयोग के नए सीईओ

➡ बीवीआर सुब्रमण्यम

🔸 संयुक्त राष्ट्र के सामाजिक विकास आयोग के 62वें सत्र की अध्यक्ष

➡ रुचिरा कंबोज

🔸 ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी अस्पताल एनएचएस ट्रस्ट की नई सीईओ

➡ प्रो. मेघना पंडित

🔸 यूट्यूब के नए सीईओ

➡ नील मोहन

🔸 भारत के नए उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार

➡ पंकज कुमार सिंह

🔸 एशियन प्रशांत डाक संघ के महासचिव

➡ डॉ विनय प्रकाश सिंह

महत्वपूर्ण नियुक्तियां 2023 ( latest new appointment 2023 in Hindi)

🔸 नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के महानिदेशक

➡ विक्रम देव दत्त

🔸 राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के निदेशक

➡ प्रवीण शर्मा

🔸 तेलंगाना सरकार, मुख्य सचिव

➡ ए शान्ति कुमारी

इन्हें भी देखें:-

Leave a Reply

Discover more from GK Kitab

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top