आज हम करंट अफेयर्स में “ICC Women T20 World cup 2023 Winner list in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
आईसीसी महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 विजेता लिस्ट
????संस्करण :- 8वाँ
????आयोजन तिथि :- 10-26 फरवरी 2023
????मेजबान देश :- दक्षिण अफ्रीका
????विजेता :- ऑस्ट्रेलिया (6वीं बार)
आईसीसी महिला t20 विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के मध्य केपटाउन में 26 फरवरी 2023 को खेला गया ।
फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 19 रनों से पराजित कर महिला t20 विश्व कप का खिताब लगातार तीसरी बार (कुल 6 बार) अपने नाम किया ।
फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया ।
ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया ।
अन्य पुरस्कार :-
????टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी :- लॉरा वोल्वार्ड्ट (दक्षिण अफ्रीका) 230 रन
????टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी :- सोफी इक्लेस्टोन (इंग्लैंड )
????सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर :- मुनीबा अली सिद्दीकी (पाकिस्तान) 102 रन
????ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान :- मेग लैनिंग
????दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की कप्तान :- सुने लुस
????भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान :- हरमनप्रीत कौर
????आईसीसी महिला t20 विश्व कप 2024 का आयोजन :- बांग्लादेश