भारत का नेपोलियन किसे कहा जाता है ?

bharat ka napoleon kise kaha jata hai

समुंद्र गुप्त (335-380 ई.)

⚪चंद्रगुप्त प्रथम के बाद उसका पुत्र समुंद्र गुप्त सम्राट बना । प्रयाग प्रशस्ति लेख ,एरण अभिलेख एवं प्राप्त मुद्राओं से समुद्रगुप्त के इतिहास की जानकारी मिलती है ।

⚪इसने आर्यवर्त के नौ शासकों और दक्षिणावर्त के 12 शासकों को पराजित किया । इन्हीं विजयों के कारण डॉ वी.ए.स्मिथ ने समुद्रगुप्त को ‘भारत का नेपोलियन’ कहा है ।

⚪समुंद्रगुप्त का दरबारी कवि हरिषेण था , जिसने इलाहाबाद प्रशस्ति लेख की रचना की ।

⚪समुंद्रगुप्त विष्णु का उपासक था तथा अश्वमेघकर्ता की उपाधि धारण की ।

⚪यह संगीत प्रेमी था और वीणा वादन करते हुए सिक्के जारी किए ।

⚪समुंद्रगुप्त ने विक्रमंक की उपाधि धारण की, इसे कविराज भी कहा जाता था ।

Leave a Reply

Discover more from GK Kitab

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top