9 July 2021 Current Affairs in Hindi । 9 जुलाई 2021 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 9 July 2021 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे । आइए बात करते हैं 9 जुलाई 2021 करेंट अफेयर्स की –

9 July 2021 Current Affairs in Hindi
9 July 2021 Current Affairs in Hindi

Current Affairs 9 July 2021 in Hindi

महिला फुटबॉल एशियाई कप 2022 का आयोजन भारत में किया जाएगा

एशियाई फुटबॉल परिसंघ ( AFC) महिला एशियाई कप 2022 भारतीय में मुंबई और पुणे के स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा । यह आयोजन 20 जनवरी 2022 से 6 फरवरी 2022 तक किया जाएगा ।

होउ यिफान ने महिला स्पीड शतरंज चैंपियनशिप 2021 का खिताब जीता

चीन की विश्व नंबर एक और चार बार की विश्व महिला शतरंज चैंपियन हाउ यिफा़न ने फीडे स्पीड महिला शतरंज चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले मे भारतीय ग्रैंडमास्टर हरिका द्रोणावल्ली को 15-13 के अंतर से पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया है ।

नितिन गडकरी बने खादि प्राकृतिक पेंट के नए ब्रैंड एम्बेसडर

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ” खादी प्राकृतिक पेंट ” ब्रांड नाम के तहत, गाय के गोबर से बने भारत के पहले और एकमात्र पेंट का वर्चुअली उद्घाटन किया ।

इसके अलावा देश भर में युवाओं उद्यमियों को गाय के गोबर के पेंट के निर्माण के लिए प्रोत्साहित करने के लिए नितिन गडकरी को ‘खादि प्राकृतिक पेंट’ का ब्रांड अंबेसडर बनाया गया है ।

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री का निधन

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरभद्र सिंह का 87 साल की उम्र में निधन हो गया है । वीरभद्र सिंह छ: बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके थे ।

इमर्जेंसी हेल्थ रिस्पांस के लिए 23000 करोड़ रूपये की मंजूरी

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने इमरजेंसी हेल्थ पैकेज की घोषणा की । उन्होंने कहा कि 23000 करोड़ रुपए की रकम कोरोना की तीसरी वेव से निपटने में मददगार होगी ।

उन्होंने कहा कि इस फंड को केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर इस्तेमाल करेगी । स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस फंड से हर राज्य की सीएचसी पीएचसी में 2,44,000 बेड बनाए जाएंगे ।

इसके साथ ही 5000 और 2500 का ओपन हॉस्पिटल बनाने के लिए भी किया जाएगा । 20 हजार नए आईसीयू बेड भी बनेगे ।

736 जिलों में पीडियाट्रिक यूनिट बनाने का प्रावधान भी किया गया है ।

आईसीसी के सीईओ मनु साहनी को पद से हटाया

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ( ICC) ने सीईओ मनु साहनी को पद से हटा दिया है , उनकी जगह जियोफ अलार्डिस आईसीसी के सीईओ का पद संभालेंगे ।

Leave a Reply

Scroll to Top