5 July 2021 Current Affairs in Hindi । 5 जुलाई 2021 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 5 July 2021 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे । आइए बात करते हैं 5 जुलाई 2021 करेंट अफेयर्स की –

5 July 2021 Current Affairs in Hindi
5 July 2021 Current Affairs in Hindi

Current Affairs 5 July 2021 in Hindi

भारतीय मूल की सिरिशा बांदला जाएगी अंतरिक्ष यात्रा पर

कल्पना चावला और सुनीता विलियम्स के बाद अब एक और भारतवंशी बेटी अंतरिक्ष की सैर करने वाली है , जिनका नाम सिरिशा बांदला है । वे रिचर्ड ब्रैनसन की स्पेस कंपनी वर्जिन गैलेक्टिक के अंतरिक्ष यान वर्जिन ऑर्बिट में बैठकर 11 जुलाई को अंतरिक्ष की सैर पर जाएगी ।

आंध्र प्रदेश के गुंटूर की रहने वाली सिरिशा बांदला ने पर्ड्यू विश्वविद्यालय से एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में स्नातक किया है ।

मिताली राज तीनों प्रारूपों में सर्वाधिक रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर बनी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने तीनों प्रारूपों में सर्वाधिक रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर बन गई है ।

अयमन बेनाबदर्राहमान बने अल्जीरिया के नए प्रधानमंत्री

अयमन बेनाबदर्राहमान को अल्जीरिया देश का नया प्रधानमंत्री चुना गया है ।

अल्जीरिया ( Algeria)

🔸महाद्वीप – अफ्रीका
🔸राजधानी – अल्जीयर्स
🔸करेंसी – अल्जेयिरन दिनार
🔸राष्ट्रपति – आबेलमदजीद टैब्बओने
🔸प्रधानमंत्री – अयमन बेनाबदर्राहमान

हिंद महासागर नौसेना संगोष्ठी 2021 सम्मेलन की मेजबानी फ्रांस ने की

हाल ही में ” हिंद महासागर नौसेना संगोष्ठी (IONS) के सातवें संस्करण की मेजबानी फ्रांसीसी नौसेना द्वारा रियूनियन द्वीप पर की गई है । यह कार्यक्रम 28 जून से 1 जुलाई 2021 तक चला ।

हिंद महासागर सेना संगोष्ठी क्षेत्रीय रूप से समुद्री सुरक्षा सहयोग, क्षेत्रीय समुद्री मुद्दों पर चर्चा और मैत्रीपूर्ण संबंधों को बढ़ावा देने के लिए ।

जाइडस कैडिला कंपनी दुनिया का पहला प्लास्मिड डीएनए वैक्सीन लॉन्च करेगी

अहमदाबाद की फार्मा कंपनी जाइडस कैडिला ने इंडियन ड्रग रेगुलेटर से प्लास्मिड डीएनए कोविड- 19 वैक्सीन के इस्तेमाल की अनुमति मांगी है । इसका नाम जायकोव-डी ( ZyCov-D) रखा गया है ।

Leave a Reply

Scroll to Top