4 March 2022 Current Affairs in Hindi । 4 मार्च 2022 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 4 March 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Daily Current Affairs 4 March 2022 in Hindi

4 March 2022 Current Affairs in Hindi
4 March 2022 Current Affairs in Hindi

Today Current Affairs 4 March 2022 in Hindi

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस : 4 मार्च 2022

भारत में हर साल 4 मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस (National Safety Day 2022) के रूप में मनाया जाता है । इस दिन को मनाने का उद्देश्य दुर्घटनाओं से रोकने के लिए किए जाने वाले सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है ।

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस को 4 मार्च में 1972 में पहली बार मनाया गया था और इसी दिन नेशनल सेफ्टी काउंसिल की स्थापना की गई थी ।

राष्ट्रीय शिक्षा दिवस 2022 की थीम -“सुरक्षा संस्कृति के विकास हेतु युवाओं को प्रोत्साहित करें ” है ।

महेंद्र सिंह धोनी बनी ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म “WinZo’ के नए ब्रांड एंबेस्डर

WinZo भारत का पहला और सबसे बड़ा Real Money Gaming प्लेटफार्म है । WinZo ने भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को अपना नया ब्रांड अंबेसडर बनाया है ।

सागर परिक्रमा कार्यक्रम की शुरुआत

केंद्रीय मत्स्य पालन और पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने सागर परिक्रमा के पहले चरण गुजरात में 5 मार्च से 2 दिनों के लिए शुरू किया जाएगा । ‘सागर परिक्रमा’ की यह यात्रा देश की खाद्य सुरक्षा, तटीय मछुआरों समुदायों की आजीविका और समुंद्री इकोसिस्टम की सुरक्षा के लिए समुद्री मत्स्य संसाधनों के उपयोग में स्थायी संतुलन पर केंद्रित होगी ।

ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स की रिपोर्ट जारी

ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स की गुरुवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया कि यूट्यूब क्रिएटर्स ने वीडियो बना-बनाकर 2020 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 6800 करोड़ रुपए का योगदान दिया है ।

रिपोर्ट के मुताबिक 40,000 से अधिक यूट्यूब चैनलों के एक लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है । इनकी संख्या हर साल 45 फीसदी की दर से बढ़ रही है । देश में कम से कम 6 अंकों या इससे अधिक में कमाई करने वाले यूट्यूब चैनलों की संख्या में सालाना आधार पर 60% बढ़ रही है ।

श्री निवेता, ईशा और रुचिता ने गोल्ड पर साधा निशाना

आईएसएसएफ विश्व कप निशानेबाजी में भारत की श्री निवेता, ईशा और रुचिता विनेरकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता ।

Leave a Reply

Scroll to Top