आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 23 February 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 23 February 2022 in Hindi

Today Current Affairs 23 February 2022 in Hindi
संजीव सान्याल बने प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के पूर्णकालिक सदस्य
- प्रसिद्ध अर्थशास्त्री और इतिहासकार संजीव सान्याल को प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद के पूर्णकालिक सदस्य के रूप में शामिल किया गया है । इसकी जानकारी पैनल के अध्यक्ष विवेक देबरॉय ने दी ।
- संजीव सान्याल अभी वर्तमान में वित्त मंत्रालय के प्रमुख आर्थिक सलाहकार के रूप में कार्यरत है । 1990 के दशक से वित्तीय बाजारों के साथ काम कर रहे संजीव सान्याल से शीर्ष सलाहकार निकाय को मदद मिलने की उम्मीद है ।
असीमित स्वच्छ ऊर्जा मुहैया कराने में सफलता
- परमाणु संलयन के जरिए भविष्य में असीमित स्वच्छ ऊर्जा मुहैया कराने में जूटे विज्ञानी इस वादे को पूरा करने की एक कदम और करीब पहुंच गए हैं ।
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में काम करने वाली गूगल की सहायक कंपनी डीप माइंड के एआई प्रोग्राम में फ्यूजन रिएक्टर में प्लाज्मा को काबू करने में कामयाबी हासिल की है ।
जम्मू-कश्मीर के रामबन में शुरू होगी ‘बैंगनी क्रांति’
- हाल ही में सरकार ने जम्मू और कश्मीर के रामबन जिले में ‘बैंगनी क्रांति’ शुरू करने की योजना बनाई है । चूँकि डोडा और रामबन में, समान जलवायु और भौगोलिक परिस्थितियां मौजूद है , इसलिए लैवेंडर की खेती रामबन में शुरू की जा सकती है ।
- यह नवोदित किसानों और कृषि-उद्यमियों को आजीविका के साधन उपलब्ध कराने में मदद करेगी । यह स्टार्टअप इंडिया अभियान और क्षेत्र में उद्यमिता की भावनाओं को बढ़ावा देगी ।
‘कोक ओवन प्लांट’ का हुआ शिलान्यास
- हाल ही में केंद्रीय इस्पात मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह ने मैंगलोर में ‘कोक ओवन प्लांट’ का शिलान्यास किया है ।
- यह शिलान्यास कुद्रेमुख लौह अयस्क कंपनी लिमिटेड , पनाम्बुर (मैंगलोर) में किया गया और इस परियोजना की कुल लागत लगभग 835 करोड रुपए है ।
- इस परियोजना में 200000 टन प्रति वर्ष डक्टाइल आयरन स्पन प्लांट की स्थापना भी शामिल है और कोक ओवन परियोजना लगभग 20 महीने में पूरी हो जाएगी ।
- इस परियोजना से भारत में इस्पात उत्पादन को बढ़ावा मिलने की संभावना है । गोरतलब है कि भारत ने वर्ष 2030 तक 30 करोड़ टन कच्चे इस्पात के उत्पादन का लक्ष्य रखा है ।
हरियाणा में बनी डॉक्यूमेंट्री ‘बिफोर आई डाई’ को मिला अवार्ड
- प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती फिल्म ‘बिफोर आई डाई’ को जर्मनी में अवार्ड मिला है । हरियाणा में बनी इस डॉक्यूमेंट्री को फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म का खिताब मिला है ।
- यह डॉक्यूमेंट्री कई देशों के फिल्म फेस्टिवल में धूम मचा चुकी है । देश व विदेश में हुए इन कार्यक्रमों की सफलता के बाद डॉक्यूमेंट्री को यह 55वां अवॉर्ड मिला है ।
- इस डॉक्यूमेंट्री में पक्षियों, कीटों व पौधों की ऐसी प्रजातियों जो विलुप्त हो चुकी है या विलुप्त होने के कगार पर है , उनका हमारे जीवन में क्या महत्व है, इसे दर्शाया गया है ।