23 February 2022 Current Affairs in Hindi । 23 फरवरी 2022 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 23 February 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Daily Current Affairs 23 February 2022 in Hindi

23 February 2022 Current Affairs in Hindi
23 February 2022 Current Affairs in Hindi

Today Current Affairs 23 February 2022 in Hindi

संजीव सान्याल बने प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के पूर्णकालिक सदस्य

  • प्रसिद्ध अर्थशास्त्री और इतिहासकार संजीव सान्याल को प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद के पूर्णकालिक सदस्य के रूप में शामिल किया गया है । इसकी जानकारी पैनल के अध्यक्ष विवेक देबरॉय ने दी ।
  • संजीव सान्याल अभी वर्तमान में वित्त मंत्रालय के प्रमुख आर्थिक सलाहकार के रूप में कार्यरत है । 1990 के दशक से वित्तीय बाजारों के साथ काम कर रहे संजीव सान्याल से शीर्ष सलाहकार निकाय को मदद मिलने की उम्मीद है ।

असीमित स्वच्छ ऊर्जा मुहैया कराने में सफलता

  • परमाणु संलयन के जरिए भविष्य में असीमित स्वच्छ ऊर्जा मुहैया कराने में जूटे विज्ञानी इस वादे को पूरा करने की एक कदम और करीब पहुंच गए हैं ।
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में काम करने वाली गूगल की सहायक कंपनी डीप माइंड के एआई प्रोग्राम में फ्यूजन रिएक्टर में प्लाज्मा को काबू करने में कामयाबी हासिल की है ।

जम्मू-कश्मीर के रामबन में शुरू होगी ‘बैंगनी क्रांति’

  • हाल ही में सरकार ने जम्मू और कश्मीर के रामबन जिले में ‘बैंगनी क्रांति’ शुरू करने की योजना बनाई है । चूँकि डोडा और रामबन में, समान जलवायु और भौगोलिक परिस्थितियां मौजूद है , इसलिए लैवेंडर की खेती रामबन में शुरू की जा सकती है ।
  • यह नवोदित किसानों और कृषि-उद्यमियों को आजीविका के साधन उपलब्ध कराने में मदद करेगी । यह स्टार्टअप इंडिया अभियान और क्षेत्र में उद्यमिता की भावनाओं को बढ़ावा देगी ।

‘कोक ओवन प्लांट’ का हुआ शिलान्यास

  • हाल ही में केंद्रीय इस्पात मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह ने मैंगलोर में ‘कोक ओवन प्लांट’ का शिलान्यास किया है ।
  • यह शिलान्यास कुद्रेमुख लौह अयस्क कंपनी लिमिटेड , पनाम्बुर (मैंगलोर) में किया गया और इस परियोजना की कुल लागत लगभग 835 करोड रुपए है ।
  • इस परियोजना में 200000 टन प्रति वर्ष डक्टाइल आयरन स्पन प्लांट की स्थापना भी शामिल है और कोक ओवन परियोजना लगभग 20 महीने में पूरी हो जाएगी ।
  • इस परियोजना से भारत में इस्पात उत्पादन को बढ़ावा मिलने की संभावना है । गोरतलब है कि भारत ने वर्ष 2030 तक 30 करोड़ टन कच्चे इस्पात के उत्पादन का लक्ष्य रखा है ।

हरियाणा में बनी डॉक्यूमेंट्री ‘बिफोर आई डाई’ को मिला अवार्ड

  • प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती फिल्म ‘बिफोर आई डाई’ को जर्मनी में अवार्ड मिला है । हरियाणा में बनी इस डॉक्यूमेंट्री को फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म का खिताब मिला है ।
  • यह डॉक्यूमेंट्री कई देशों के फिल्म फेस्टिवल में धूम मचा चुकी है । देश व विदेश में हुए इन कार्यक्रमों की सफलता के बाद डॉक्यूमेंट्री को यह 55वां अवॉर्ड मिला है ।
  • इस डॉक्यूमेंट्री में पक्षियों, कीटों व पौधों की ऐसी प्रजातियों जो विलुप्त हो चुकी है या विलुप्त होने के कगार पर है , उनका हमारे जीवन में क्या महत्व है, इसे दर्शाया गया है ।

 

Leave a Reply

Scroll to Top