22 July 2021 Current Affairs in Hindi । 22 जुलाई 2021 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 22 July 2021 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे । आइए बात करते हैं 22 जुलाई 2021 करेंट अफेयर्स की –

22 July 2021 Current Affairs in Hindi
22 July 2021 Current Affairs in Hindi

Current Affairs 22 July 2021 in Hindi

ओलंपिक 2032 की मेजबानी करेगा ब्रिस्बेन

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने ब्रिस्बेन को 2032 ओलंपिक के मेजबान के रूप में चुना है । आईओसी सदस्यों ने बुधवार को टोक्यो में 138वें सत्र में यह फैसला लिया ।

कार्यकारी बोर्ड का यह सर्वसम्मत निर्णय ब्रिस्बेन 2032, ऑस्ट्रेलियाई ओलंपिक समिति और उनके सहयोगियों द्वारा परियोजना के हर पहलू का परीक्षण करने के लिए किए गए वर्षों के काम का श्रेय हैं ।

एरियल हेनरी बने हैती के नए प्रधानमंत्री

राजनीतिक उठापटक के बीच एरियल हेनरी को हैती का नया प्रधानमंत्री बनाया गया है । नए राष्ट्रपति की नियुक्ति होने तक हेनरी देश का नेतृत्व करेंगे । सितंबर में नए राष्ट्रपति के चुनाव कराए जाएंगे ।

रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन ने माक्स-2021 में भाग लिया

रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन ने माक्स-2021 में भाग लिया । इस दौरान उन्होंने कुछ डिस्प्ले उड़ाने भी देखी । इनमें एरोबैटिक भी शामिल थी । इस एयर शो का आयोजन 20 से 25 जुलाई तक जुकोवस्की में ग्रोमोव फ्लाइट रिसर्च इंस्टिट्यूट के हवाई क्षेत्र में किया गया ।

इस अवसर पर पुतिन ने कहा कि उन्हें 15वें अंतरिक्ष सैलून माक्स-21 अंतरराष्ट्रीय एयर शो के उद्घाटन के अवसर पर सबका स्वागत करते हुए खुशी हो रही है । इस साल 50 देशों की 250 कंपनियों ने इस एयर शो में भाग लिया । इस साल कजाकिस्तान रूस का सहयोगी देश है ।

भारतीय वायुसेना के सारंग हेलीकॉप्टरों ने भी इस एयर शो में भाग लिया ।

मैन पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने बुधवार को स्वदेशी रूप से विकसित कम वजन वाली मैन पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (MPATGM) का आंध्र प्रदेश के कुर्नुल में छठा परीक्षण किया । मिसाइल ने लक्ष्य बनाकर रखे गए टैंक पर सटीक हमला करके उसे नष्ट कर दिया । इस परीक्षण ने सेना के लिए तीसरी पीढ़ी की स्वदेशी मैन पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल हासिल करने का रास्ता बना दिया है । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस सफल परीक्षण के लिए डीआरडीओ को बधाई दी है ।

मैन पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल –

🔸पीढी – तीसरी
🔸लंबाई – 1300 मिमी.
🔸व्यास – 120 मिमी.
🔸कुल वजन – 14.5 kg
🔸मारक क्षमता – 2.5 किमी.
🔸पहला व दूसरा परीक्षण – 15-16 सितंबर 2018
🔸तीसरा व चौथा परीक्षण – 13-14 मार्च 2019
🔸पाँचवा परीक्षण – 11 सितंबर 2019
🔸छठा परीक्षण – 21 जुलाई 2021

संदेश झींगन बने एआईएफएफ पुरुष फुटबॉलर ऑफ द ईयर

भारतीय फुटबॉल टीम के डिफेंडर संदेश झींगन को बुधवार को एआईएफएफ मेंस फुटबॉलर ऑफ द ईयर 2020-21 के लिए नामांकित किया गया , जबकि मिडफील्डर सुरेश सिंह वांगजाम को एआईएफएफ मेन्स इमर्जिंग फुटबॉलर ऑफ द ईयर 2020-21 पुरस्कार का विजेता चुना गया ।

फ्रांस से 3 राफेल विमान भारत पहुंचे

फ्रांस से अब तक राफेल के सात खेप भारत पहुंच चुकी है । बुधवार को सातवीं खेप में तीन और राफेल एयरक्राफ्ट भारत पहुंचे । इसी के साथ अब भारत के पास 24 राफेल विमान हो गए हैं ।

फ्रांस से आए 3 नए राफेल विमानों को दूसरी स्क्वाड्रन पश्चिम बंगाल के हासीमारा एयरबेस पर पहुंचाया गया ।

पहली स्क्वाड्रन अंबाला वायु सेना स्टेशन पर स्थित है जहां पर पहले से 18 विमान है ।

Leave a Reply

Scroll to Top