आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 22 February 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 22 February 2022 in Hindi

Today Current Affairs 22 February 2022 in Hindi
भारत और ओमान ने शुरू किया पांच दिवसीय हवाई युद्ध अभ्यास
- भारत और ओमान ने जोधपुर में सोमवार को पांच दिवसीय हवाई युद्ध अभ्यास शुरू किया, जो दोनों देशों के बीच बढ़ते द्विपक्षीय सहयोग को दर्शाता है ।
- भारतीय वायुसेना ने अभ्यास ‘ईस्टर्न ब्रिज’ के छठे संस्करण के लिए सुखोई-30 एमकेआई , जगुआर और मिराज-2000 लड़ाकू विमानों का एक बेड़ा तैनात किया है । वही, ओमान की रॉयल एयर फोर्स ने अपनी एफ-16 जेट विमानों को तैनात किया है ।
तकुया त्सुमुरा बने हौंडा कार्स इंडिया के नए अध्यक्ष और सीईओ
हौंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) ने तकुया त्सुमुरा को नया अध्यक्ष और सीईओ नियुक्त किया है ।
‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ अभियान शुरू
- कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने फसल बीमा पॉलिसियों को वितरित करने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत ‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ अभियान को शुरू किया है ।
- इस अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अपनी नीतियों, भूमि अभिलेखों, दावे की प्रक्रिया और शिकायत निवारण के बारे में सभी जानकारी से अवगत हो ।
मेघालय में खोजी गई नई प्रजाति की छिपकली
- हाल ही में मेघालय के उमरोई मिलिट्री स्टेशन के जंगली हिस्से में ‘बेंट-टोड गेको’ छिपकली की एक नई प्रजाति की उपस्थिति दर्ज की गई है ।
- इसका वैज्ञानिक नाम ‘क्रायोडैक्टाइलस एक्सर्सिटस’ है । गेको जीवों की सरीकृप श्रेणी के अंतर्गत आती है और अंटार्टिका को छोड़कर सभी महाद्वीपों में पाई जाती है ।
- गेको की कई प्रजातियां है । प्रजातियों के आधार पर उनकी सरंक्षण स्थिति कम चिंतनीय से लेकर गंभीर रूप से लुप्तप्राय तक है ।
गांधीवादी शकुंतला चौधरी का निधन
- असम की जानी-मानी गांधीवादी 102 वर्षीय शकुंतला चौधरी बाइदेउ निधन हो गया । इसी साल पद्म श्री से सम्मानित चौधरी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक प्रकट किया और कहा कि वह अपनी गांधीवादी मूल्यों के लिए हमेशा याद की जाएगी ।
- शकुंतला चौधरी ने 20 वर्षों तक चीनी आक्रमण, तिब्बती शरणार्थी संकट, 1960 के भाषाई आंदोलन जैसे कई घटनाक्रम के बीच मिशन का नेतृत्व किया । अपने जीवन में वह विनोबा भावे से भी जुड़ी रही और उनके मशहूर “भूदान” आंदोलन के अंतिम चरण के दौरान असम में डेढ़ साल तक चली ‘पदयात्रा’ में भी शामिल हुई ।