आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 21 August 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 21 August 2022 in Hindi
Today Current Affairs 21 August 2022 in Hindi
विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस : 21 अगस्त 2022
हर साल 21 अगस्त को विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया जाता है । इस दिवस का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों के योगदान को पहचाना और उनकी बढ़ती उम्र में उनका सहयोग करना है ।
फुटबॉल खिलाड़ी समर बदरू बनर्जी का निधन
भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान समर बदरू बनर्जी का निधन हो चुका है । 1956 ओलंपिक में भारतीय फुटबॉल टीम ने उनकी अगुवाई में चौथे नंबर तक का सफर तय किया था ।
92 साल के समर बदरू बनर्जी को ‘बदरू दा’ के नाम से जाना जाता था और यह लंबे समय से बीमार थे । पश्चिम बंगाल सरकार ने उन्हें 2016-17 में ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया ।
अंतिम ने जीता स्वर्ण पदक
भारत की युवा पहलवान अंतिम ने जूनियर विश्व कुश्ती में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है । अंतिम भारत की पहली पहलवान है, जिन्होंने इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है । उन्होंने महिलाओं के 53 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में कजाखस्तान की पहलवान को हराकर स्वर्ण पदक जीता है ।
एयरपोर्टस अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने संजय महला को नियिक्त किया अधिवक्ता
एयरपोर्टस अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ) ने अधिवक्ता संजय महला को अधिवक्ता नियुक्त किया है ।
एयरपोर्टस अथॉरिटी ने झुंझुनू निवासी और राजस्थान हाई कोर्ट पीठ जयपुर के अधिवक्ता संजय महला को अपने मामलों में पैरवी के लिए अधिवक्ता नियुक्त किया ।
‘एक्का बजार’ का शुभारंभ
हाल ही में केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने राष्ट्रीय मत्स्यिकी की विकास बोर्ड की बैठक के दौरान ‘मत्स्यसेतु’ मोबाइल ऐप में एक नए फीचर ”एक्का बजार” का शुभारंभ किया ।
इस ऐप को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान और केंद्रीय मीठा जल जीवपालन अनुसंधान संस्थान , भुनेश्वर द्वारा विकसित किया गया है ।
मत्स्यसेतु मोबाइल ऐप पर इस ऑनलाइन मार्केटप्लेस की मदद से मछली किसानों और हित धारकों को जोड़ा जा रहा है , जिससे मछली के बीज, चारा, दवाइयां और मछली पालन से जुड़े दूसरे संसाधनों के स्रोत मुहैया करवाए जाएंगे ।