आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 20 February 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 20 February 2022 in Hindi

Today Current Affairs 20 February 2022 in Hindi
विश्व सामाजिक न्याय दिवस : 20 फरवरी 2022
- हर साल 20 फरवरी को विश्व सामाजिक न्याय दिवस मनाया जाता है । इसका उद्देश्य सामाजिक न्याय को बढ़ावा देना है ।
- विश्व सामाजिक न्याय दिवस 2022 की थीम -“औपचारिक रोजगार के माध्यम से सामाजिक न्याय प्राप्त करना है ।”
स्वास्थ्य मंत्री ने चेंबूर में किया रिच जैविक खाद संयंत्र और नैनो यूरिया संयंत्र का शिलान्यास
- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शनिवार को मुंबई के चेंबूर में राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड में रिच जैविक खाद संयंत्र और नैनो यूरिया संयंत्र का शिलान्यास किया ।
- उन्होंने बताया कि 1 दिन में 1,50,000 बोतल नैनो यूरिया के उत्पादन की क्षमता वाला प्लांट राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर लिमिटेड में लग रहा है, इसमें शायद ₹150 करोड़ का खर्च होगा ।
पीएम मोदी ने किया गोबर धन प्लांट का लोकार्पण
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को इंदौर में बने एशिया के सबसे बड़े गोबर धन प्लांट का वर्चुअली लोकार्पण किया ।
- अगले 2 साल में 75 बड़े शहरों में इस प्रकार के बायो सीएनजी प्लांट बनाए जाएंगे । यह अभियान भारत के शहरों को स्वच्छ बनाने, प्रदूषण रहित बनाने, क्लीन एनर्जी की दिशा में बहुत मदद करेगा ।
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की 140वीं बैठक का आयोजन मुंबई में होगा
- अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की 140वीं बैठक का आयोजन मुंबई में होगा । शनिवार के दिन बीजिंग में हुए ओलंपिक समिति की 139वीं बैठक के दौरान भारत ने अगली बैठक की मेजबानी का अधिकार हासिल किया ।
- अब 2023 में भारत दूसरी बार ओलंपिक समिति की बैठक की मेजबानी करेगा , जबकि मुंबई में पहली बार यह बैठक होगी । इससे पहले 1983 में दिल्ली में इस बैठक का आयोजन हुआ था ।
नेपाल भारत के UPI प्लेटफार्म को अपनाने वाला पहला देश
नेपाल भारत के UPI प्लेटफार्म को अपनाने वाला पहला देश होगा । नेपाल में सेवाएं देने के लिए NPCI की अंतरराष्ट्रीय शाखा NIPL ने मनम इंफोटेक और गेटवे पेमेंट्स सर्विस के साथ साझेदारी की है ।