20 February 2022 Current Affairs in Hindi । 20 फरवरी 2022 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 20 February 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Daily Current Affairs 20 February 2022 in Hindi

20 February 2022 Current Affairs in Hindi
20 February 2022 Current Affairs in Hindi

Today Current Affairs 20 February 2022 in Hindi

विश्व सामाजिक न्याय दिवस : 20 फरवरी 2022

  • हर साल 20 फरवरी को विश्व सामाजिक न्याय दिवस मनाया जाता है । इसका उद्देश्य सामाजिक न्याय को बढ़ावा देना है ।
  • विश्व सामाजिक न्याय दिवस 2022 की थीम -“औपचारिक रोजगार के माध्यम से सामाजिक न्याय प्राप्त करना है ।”

स्वास्थ्य मंत्री ने चेंबूर में किया रिच जैविक खाद संयंत्र और नैनो यूरिया संयंत्र का शिलान्यास

  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शनिवार को मुंबई के चेंबूर में राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड में रिच जैविक खाद संयंत्र और नैनो यूरिया संयंत्र का शिलान्यास किया ।
  • उन्होंने बताया कि 1 दिन में 1,50,000 बोतल नैनो यूरिया के उत्पादन की क्षमता वाला प्लांट राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर लिमिटेड में लग रहा है, इसमें शायद ₹150 करोड़ का खर्च होगा ।

पीएम मोदी ने किया गोबर धन प्लांट का लोकार्पण

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को इंदौर में बने एशिया के सबसे बड़े गोबर धन प्लांट का वर्चुअली लोकार्पण किया ।
  • अगले 2 साल में 75 बड़े शहरों में इस प्रकार के बायो सीएनजी प्लांट बनाए जाएंगे । यह अभियान भारत के शहरों को स्वच्छ बनाने, प्रदूषण रहित बनाने, क्लीन एनर्जी की दिशा में बहुत मदद करेगा ।

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की 140वीं बैठक का आयोजन मुंबई में होगा

  • अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की 140वीं बैठक का आयोजन मुंबई में होगा । शनिवार के दिन बीजिंग में हुए ओलंपिक समिति की 139वीं बैठक के दौरान भारत ने अगली बैठक की मेजबानी का अधिकार हासिल किया ।
  • अब 2023 में भारत दूसरी बार ओलंपिक समिति की बैठक की मेजबानी करेगा , जबकि मुंबई में पहली बार यह बैठक होगी । इससे पहले 1983 में दिल्ली में इस बैठक का आयोजन हुआ था ।

नेपाल भारत के UPI प्लेटफार्म को अपनाने वाला पहला देश

नेपाल भारत के UPI प्लेटफार्म को अपनाने वाला पहला देश होगा । नेपाल में सेवाएं देने के लिए NPCI की अंतरराष्ट्रीय शाखा NIPL ने मनम इंफोटेक और गेटवे पेमेंट्स सर्विस के साथ साझेदारी की है ।

Leave a Reply

Scroll to Top