आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 20 December 2021 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Current Affairs 20 December 2021 in Hindi
सुशासन सप्ताह : 20-25 दिसंबर 2021
देश के सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में 20 से 25 दिसंबर तक का सुशासन सप्ताह सोमवार से शुरू होगा । ‘प्रशासन गांव की ओर ‘ थीम पर चलने वाली इस अभियान के दौरान सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के जिलों में नागरिकों की शिकायतें निपटाने का अभियान चलाया जाएगा और उन्हें मिलने वाली सेवाओं में सुधार किया जाएगा । इसकी शुरुआत कार्मिक राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह करेंगे ।
100 फीसदी टीकाकरण करने वाला पहला केंद्र शासित प्रदेश बना अंडमान निकोबार
हिमाचल प्रदेश के बाद अंडमान निकोबार में 100 फीसदी वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा कर लिया है । अंडमान निकोबार कोविड-19 से बचाव के लिए वयस्कों को टीकाकरण करने वाला देश का पहला केंद्र शासित प्रदेश बन गया है ।
पाकिस्तान में मिला 2300 साल पुराना बौद्ध मंदिर
उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में पुरातत्व विभाग के एक समूह ने बौद्ध काल के 2300 साल एक मंदिर की खोज की है । खुदाई में पाकिस्तानी और इटालियन पुरातत्व विशेषज्ञों को मंदिर से जुड़ी कुछ बेशकीमती कलाकृतियां भी मिले ।
यह मंदिर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वात जिले के बाजीरा शहर में मिला है । इस मंदिर को पाकिस्तान में बौद्ध काल का सबसे प्राचीन मंदिर बताया गया है । मंदिर के अलावा पुरातत्वविदों ने बौद्धकालीन 2700 से अधिक अन्य कलाकृतियां भी बरामद की है । इनमें सिक्के, अंगूठियां, बर्तन और यूनान के राजा मीनांदर के काल की खरोष्ठी भाषा में लिखी सामग्री भी शामिल है ।
बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष बने श्रीकांत
बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिंगापुर के लोह कीन ने भारत के किदांबी श्रीकांत को हराकर पुरुष एकल का खिताब अपने नाम किया । श्रीकांत को सिल्वर मेडल के साथ संतोष करना पड़ा । वो पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस टूर्नामेंट में सिल्वर मेडल जीता है ।
एंड्री रूबलेव ने जीता मुबाडाला वर्ल्ड टेनिस चैंपियनशिप का खिताब
दुनिया के पांचवीं वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी रूस के एंड्री रूबलेव ने मुबाडाला वर्ल्ड टेनिस चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया । अबू धाबी में खेले गए फाइनल में उन्होंने ब्रिटेन के खिलाड़ी एंडी मरे को सीधे सेटों में हराया । एंड्री रूबलेव ने मुकाबला 6-4, 7-6 से अपने नाम किया ।
सरकार ने ग्रामीण युवाओं को कुशल बनाने के लिए इंफोसिस से किया करार
सरकार देश के 10 से 22 वर्ष के करीब 6 करोड़ ग्रामीण युवाओं को डिजिटल प्रशिक्षण देकर कुशल बनाने की तैयारी में है । इसके लिए कॉमन सर्विस सेंटर ने अग्रणी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस करार किया है ।
बयान में कहा गया है कि यह पहल प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान का हिस्सा है । इसके लिए इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत गठित सीएससी e-governance सर्विसेज इंडिया इंफोसिस के साथ मिलकर गांव और कस्बों के युवाओं को डिजिटल रूप से दक्ष बनाने का अभियान चलाएगी।