2 March 2022 Current Affairs in Hindi । 2 मार्च 2022 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 2 March 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Daily Current Affairs 2 March 2022 in Hindi

2 March 2022 Current Affairs in Hindi
2 March 2022 Current Affairs in Hindi

Today Current Affairs 2 March 2022 in Hindi

सतत विकास के लक्ष्य में भारत पिछड़ा

  • संयुक्त राष्ट्र के 192 सदस्य देशों द्वारा सतत विकास के लक्ष्यों को हासिल करने का एजेंडा 2030 अपनाने के बाद भारत की सूची में पिछले साल के मुकाबले तीन पायदान फिसलकर 120वें स्थान पर पहुंच गया ।
  • संयुक्त राष्ट्र ने 2015 में इस प्रस्ताव को अपनाया था, उसकी ताजा रैंकिंग के मुताबिक भारत पड़ोसी पाकिस्तान (129वीं रैंक) को छोड़कर अपने सभी पड़ोसी देशों से पीछे हैं ।
  • रिपोर्ट के मुताबिक सतत विकास के लक्ष्य हासिल करने के मामले में भारत सभी दक्षिण एशियाई देशों से पीछे हैं । इस सूची में भूटान 75वें, श्रीलंका 87वें, नेपाल 96वें और बांग्लादेश 109वें पायदान पर है ।
  • पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव द्वारा मंगलवार को जारी भारत की पर्यावरण रिपोर्ट 2022 के अनुसार देश की रैंकिंग में गिरावट की वजह मुख्य रूप से भूख, अच्छे स्वास्थ्य, खुशहाली, लैंगिक समानता की चुनौतियां हैं । भारत का कुल सतत विकास लक्ष्य का अंक 100 में से 66 है ।
  • रिपोर्ट के मुताबिक यदि राज्यवार में केरल अव्वल है । वहीं हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु दूसरे स्थान पर है । तीसरे पायदान पर गोवा, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और उत्तराखंड है । रिपोर्ट के मुताबिक सतत विकास के लक्ष्य में झारखंड व बिहार सबसे कम है ।
  • इस लक्ष्य को हासिल करने की तैयारियों के मामले में केंद्र शासित प्रदेशों में चंडीगढ़ पहले स्थान पर है । दिल्ली, लक्ष्यद्वीप और पांडुचेरी दूसरे स्थान पर है ,जबकि अंडमान निकोबार तीसरे स्थान पर है ।

इंटरनेशनल मानसून प्रोजेक्ट ऑफिस का शुभारंभ

  • पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तहत एक हाई लेवल वर्चुअल प्रोग्राम के जरिए ‘इंटरनेशनल मानसून प्रोजेक्ट ऑफिस'(IMPO) का शुभारंभ किया गया है ।
  • IMPO मानसून की परिवर्तनशीलती के प्रति एक एकीकृत वैज्ञानिक दृष्टिकोण, संबंधित भविष्यवाणी कौशल, बेहतर समर्थन संचालन आदि का विस्तार करेगा ।
  • इसमें अंतरराष्ट्रीय मानसून अनुसंधान से संबंधित गतिविधियों और कनेक्शनों को शामिल किया जाएगा , जिन्हें विश्व जलवायु अनुसंधान कार्यक्रम और विश्व मौसम अनुसंधान कार्यक्रम के नेतृत्व में पहचाना और बढ़ावा दिया जाएगा ।

टी एस रामकृष्णन बने एलआईसी म्यूचुअल फंड के नए एमडी व सीईओ

LIC म्यूच्यूअल फंड के नए एमडी व सीईओ टी एस रामकृष्णन को बनाया गया है । उन्होंने दिनेश पंगटे का स्थान लिया है ।

हरियाणा में सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला का आयोजन किया जाएगा

  • सूरजकुंड का मेला फरीदाबाद, हरियाणा में 20 मार्च से 4 अप्रैल 2022 तक आयोजित किया जाएगा ।
  • यह मेला भारत का एक रंगीन पारंपरिक शिल्प त्योहार है जो कि सूरजकुंड परिसर में हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित किया जाता है ।
  • इस साल इसका 35 वां संस्करण है तथा थीम स्टेट- जम्मू और कश्मीर को चुना गया है ।

यूक्रेन के यूरोपीय संघ में शामिल होने के आवेदन को मिली मंजूरी

यूरोपीय संसद ने यूक्रेन के यूरोपीय संघ में शामिल होने के आवेदन को मंजूरी दे दी है । यूक्रेन की समाचार एजेंसी कीव पोस्ट के मुताबिक इस संबंध में एक ईयू में एक विशेष प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई है जिसके तहत यूक्रेन को यूरोपीय संघ में शामिल करने के मुद्दे पर मतदान होगा ।

 

Leave a Reply

Scroll to Top