2 April 2022 Current Affairs in Hindi । 2 अप्रैल 2022 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 2 April 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Daily Current Affairs 2 April 2022 in Hindi

2 April 2022 Current Affairs in Hindi
2 April 2022 Current Affairs in Hindi

Today Current Affairs 2 April 2022 in Hindi

श्रीलंका में लगा आपातकाल

श्रीलंका में जारी आर्थिक संकट की वजह से लोग सड़कों पर आ गए हैं और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं । हिंसक होते प्रदर्शनों को देखते हुए श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने शुक्रवार को एक राजपत्र जारी कर सार्वजनिक आपातकाल का ऐलान कर दिया है ।

भारत-फ्रांस नौसेना अभ्यास “वरुण 2022”

भारत और फ्रांस की नौसेनाओं के बीच द्विपक्षीय नौसेना अभ्यास वरुण का आयोजन किया जा रहा है । यह एक पाँच दिवसीय अभ्यास है जिसका समापन 3 अप्रैल 2022 को होगा । इस वर्ष यह इस अभ्यास का 20वां संस्करण है ।

इस अभ्यास में दोनों देशों की नौसेना के जहाजों, पनडुब्बियों, समुंद्री गस्ती विमानों, लड़ाकू विमानों और हेलीकॉप्टरों सहित विभिन्न टुकड़ियाँ भाग ले रही है ।

यह अभ्यास दोनों नौसेनाओं के बीच परिचालन स्तर की पारस्परिक प्रकिया के लिए एक प्रमुख संचालक की भूमिका अदा करता है ।

विश्वास पटेल बने ‘भारतीय भुगतान परिषद’ के अध्यक्ष

भारतीय भुगतान परिषद (PCI) का नए अध्यक्ष विश्वास पटेल को बनाया गया है । भारतीय भुगतान परिषद, भुगतान को निपटान प्रणाली में कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने वाला भारत का शीर्ष निकाय है ।

भारतीय रिजर्व बैंक का स्थापना दिवस

भारतीय रिजर्व बैंक ने 1 अप्रैल 2022 को अपना 87वां स्थापना दिवस मनाया । रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना 1 अप्रैल 1935 को हुई थी ।

मतुआ धर्म महामेला 2022

मतुआ धर्म महामेला 2022 का आयोजन 29 मार्च से 5 अप्रैल तक किया जा रहा है । यह मेला श्रीधाम ठाकुरनगर, ठाकुर बारी, पश्चिम बंगाल में आयोजित किया जा रहा है । इस मेले का आयोजन अखिल भारतीय मतुआ महासंघ द्वारा किया जा रहा है । इस मेले का आयोजन श्री श्री हरिचंद ठाकुर की 211वीं जयंती के मौके पर किया जा रहा है ।

Leave a Reply

Scroll to Top