आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 19 July 2021 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे । आइए बात करते हैं 19 जुलाई 2021 करेंट अफेयर्स की –

Current Affairs 19 July 2021 in Hindi
सबसे ज्यादा उम्र में कप्तानी करने वाले भारतीय खिलाड़ी बने शिखर धवन
कोलंबो में भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहले मैच में भारतीय कप्तान शिखर धवन ने मोहिंदर अमरनाथ का 37 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है । दरअसल धवन भारत की कप्तानी करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं ।
🔹शिखर धवन ( 35 साल 225 दिन )
🔹मोहिंदर अमरनाथ ( 34 साल 37 दिन)
🔹सैयद किरमानी ( 33 साल 353 दिन)
आरके जैन बने अडानी एयरपोर्ट के नए सीईओ
देश के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी ने हाल ही में मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का मैनेजमेंट कंट्रोल में ले लिया है । आरके जैन अब अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड के नए सीईओ होंगे । उन्होंने बेहनाद जंदी का स्थान लिया है । इसके अलावा कंपनी अपना हेड ऑफिस भी मुंबई से अहमदाबाद शिफ्ट करेगी ।
नवजोत सिद्धू बने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष
कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तत्काल प्रभाव से नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बना दिया है ।
सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले दुनिया के चौथे क्रिकेटर बने शिखर धवन
भारत और श्रीलंका के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कोलंबो में हो रहा है । वनडे में भारत की पहली बार कप्तानी कर रहे शिखर धवन ने सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले दुनिया के चौथे क्रिकेटर बन गए हैं ।
🔸हाशिम अमला ( 123 पारी )
🔸विराट कोहली (136 पारी )
🔸केन विलियमसन (139 पारी)
🔸शिखर धवन (140 पारी)
भारतीय ओटीटी बाजार 2030 तक 12.5 अरब डॉलर हो जाएगा
भारतीय ओटीटी बाजार वर्ष 2030 तक 12.5 अरब डॉलर को पार कर जाएगा जो वर्तमान में 1.5 अरब डॉलर का है । सलाहकार कंपनी आरबीसीए की एक रिपोर्ट के अनुसार इंटरनेट तंत्र के मजबूत होने और डिजिटल संपर्क के बढ़ने से ओटीटी बाजार को मजबूती मिलेगी ।
रिपोर्ट में कहा कि भारतीय ओटीटी बाजार वर्ष 2021 में 1.5 अरब डॉलर के मुकाबले वर्ष 2025 में 4 अरब डॉलर और वर्ष 2030 में 12.5 अरब डॉलर पर पहुंच जाएगा ।
आईसीसी ने एसोसिएट देशों में 3 देश को सम्मिलित किया
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने 18 जुलाई को अपने एसोसिएट देशों की संख्या में इजाफा किया । इस दौरान आईसीसी ने मंगोलिय, स्विट्जरलैंड और ताजिकिस्तान को नए सदस्य के तौर पर शामिल किया । इन 3 देशों के शामिल होने से अब आईसीसी के एसोसिएट देश की संख्या बढ़कर 94 हो गई ।
इसी बीच ICC की सदस्यता के मानदंड का लगातार पालन ना करने की वजह से जांबिया और रूस की सदस्यता रद्द कर दी है ।
एआईसीटीई ने 11 क्षेत्रीय भाषाओं को बीटेक पाठ्यक्रम को मंजूरी दी
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को कहा कि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने 11 क्षेत्रीय भाषाओं में बीटेक पाठ्यक्रम को मंजूरी दी है ।
इन भाषाओं में हिंदी, मराठी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, गुजराती, मलियालम, बांग्ला, असमी, पंजाबी और उड़िया शामिल है ।