आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 19 April 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 19 April 2022 in Hindi

Today Current Affairs 19 April 2022 in Hindi
गुरु तेग बहादुर के सम्मान में जारी होगा डाक टिकट और सिक्का
सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर 20 और 21 अप्रैल को लाल किले पर भव्य समागम होगा । इस मौके पर केंद्र सरकार की ओर से उनके सम्मान में डाक टिकट और सिक्का भी जारी किया जाएगा ।
दो दिनी समागम में 20 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हिस्सा लेंगे, जबकि 21 अप्रैल को समागम के समापन मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे और लोगों को संबोधित भी करेंगे ।
लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे होंगे नए सेना प्रमुख
लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे अगले आर्मी चीफ होंगे । सरकार ने भारतीय सेना प्रमुख के रूप में उनकी नियुक्ति पर मुहर लगा दी है । वे इस पद पर पहुंचने वाले पहले इंजीनियर अफसर हैं ।
मनोज मुकुंद नरवाने के बाद लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे ही थल सेना में सबसे वरिष्ठ अधिकारी थे । मौजूदा वक्त में जनरल मनोज पांडे उप-सेना प्रमुख है । वह जनरल नरवणे की जगह लेंगे जो इस माह के आखिर में सेवानिवृत्त हो रहे हैं ।
प्रख्यात संगीतकार प्रफुल्ल कर का निधन
मशहूर संगीतकार, गायक, लेखक और गीतकार प्रफुल्ल कर का निधन हो गया । 83 वर्षीय गीतकार ने 70 से ज्यादा मशहूर ओड़िया फिल्मों के गानों को अपनी आवाज दी । इनको साल 2015 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था ।
विप्रो ने सत्य ईश्वरन को नियुक्त किया भारत का नया कंट्री हेड
दिग्गज भारतीय आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) ने सोमवार को सत्य ईश्वरन को भारत में अपना नया कंट्री हेड नियुक्त करने का ऐलान किया । सत्य ईश्वरन पर रणनीतिक परामर्श, आधुनिकरण और नए बदलाव के जरिए सभी अहम सेक्टर में विप्रो के भारतीय बिजनेस को मजबूत करने की जिम्मेदारी होगी ।
सीबीआई अब इंटरपोल के बाल शोषण रोधी डेटाबेस का हिस्सा
सीबीआई अब इंटरपोल के अंतरराष्ट्रीय बाल यौन शोषण रोधी डेटाबेस का हिस्सा हो गया है । इससे उसे बाल यौन शोषण के क्षेत्र में कार्रवाई करने में आसानी होगी । आधुनिक एनालिटिक्स सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल से आरोपितों की पहचान जल्द हो सकेगी । जांच एजेंसी विगत में 67 देशों की एजेंसियों के एक चुनिंदा समूह में शामिल हुई है, जो डेटाबेस से जुड़ी है ।