18 February 2022 Current Affairs in Hindi । 18 फरवरी 2022 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 18 February 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Daily Current Affairs 18 February 2022 in Hindi

18 February 2022 Current Affairs in Hindi
18 February 2022 Current Affairs in Hindi

Today Current Affairs 18 February 2022 in Hindi

असम सरकार ने प्रोजेक्ट आहरण शुरू किया

  • मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा के नेतृत्व वाली असम सरकार ने प्रोजेक्ट आहरण ( Aaharan) शुरू किया है ।
  • असम सरकार का कहना है इसके द्वारा दूरदराज के इलाकों में रहने वाले गरीब छात्र-छात्रों का उज्जवल भविष्य के लिए मार्गदर्शन करते हुए उनके कौशल को सुधारा जाएगा । असम सरकार इस प्रोजेक्ट को टाटा ग्रुप के सहयोग से मिलकर करेगी ।
  • ये 4 वर्षीय कार्यक्रम दूरदराज के इलाकों में रहने वाले गरीब छात्रों के लिए हैं । इस कार्यक्रम का उद्देश्य गरीब परिवारों के प्रतिभाशाली छात्रों का मार्गदर्शन करना है ।

संजय मल्होत्रा बने भारतीय रिजर्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड के नए निदेशक

संजय मल्होत्रा को भारतीय रिजर्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड का नया निदेशक बनाया गया है । वे 1990 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं ।

ऑस्ट्रेलिया में ‘QUAD समूह’ के विदेश मंत्रियों की बैठक आयोजित हुई

  • ‘QUAD समूह’ के विदेश मंत्रियों की चौथी बैठक मेलबर्न (आस्ट्रेलिया) में आयोजित की गई ।
  • QUAD देशों के विदेश मंत्रियों की चौथी बैठक हिंद- प्रशांत क्षेत्र में चीन के बढ़ते प्रभाव और यूक्रेन को लेकर पश्चिम और रूस के बीच बढ़ते तनाव सहित कई मुद्दों पर चर्चा करने के लिए रखी गई थी ।
  • इस बैठक में भारत की तरफ से अध्यक्षता विदेश मंत्री एस जयशंकर ने की ।

डाबर बनी भारत की पहली ‘प्लास्टिक वेस्ट न्यूट्रल’ FMCG कंपनी

  • डाबर इंडिया पूरी तरह से प्लास्टिक वेस्ट न्यूट्रल बनने वाली भारत की पहली कंज्यूमर गुड्स कंपनी बन गई है ।
  • इसमें वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान लगभग 27000 मेट्रिक टन पोस्ट कंज्यूमर प्लास्टिक कचरे का संग्रह, प्रसंस्करण और पुनर्चक्रण करके यह उपलब्धि हासिल की है ।

नीति आयोग ने PhonePe पर के साथ मिलकर लांच किया फिनटेक ओपन हैकथॉन

  • नीति आयोग ने PhonePe के साथ मिलकर पहली बार हैकथॉन का आयोजन कर रहा है । इसमें आप 5 लाख का ईनाम भी जीत सकते हैं ।
  • इस आयोजन के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 23 फरवरी है । इस हैकथॉन के विजेताओं की घोषणा 28 फरवरी को की जाएगी ।
  • हैकथॉन पूरे भारत के नवप्रवर्तनकर्ताओं, डिजिटल रचनाकारों और डेवलपर्स को सोचने, विचार करने और कोड करने का अवसर प्रदान करेगा ।

 

Leave a Reply

Scroll to Top