आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 18 February 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 18 February 2022 in Hindi

Today Current Affairs 18 February 2022 in Hindi
असम सरकार ने प्रोजेक्ट आहरण शुरू किया
- मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा के नेतृत्व वाली असम सरकार ने प्रोजेक्ट आहरण ( Aaharan) शुरू किया है ।
- असम सरकार का कहना है इसके द्वारा दूरदराज के इलाकों में रहने वाले गरीब छात्र-छात्रों का उज्जवल भविष्य के लिए मार्गदर्शन करते हुए उनके कौशल को सुधारा जाएगा । असम सरकार इस प्रोजेक्ट को टाटा ग्रुप के सहयोग से मिलकर करेगी ।
- ये 4 वर्षीय कार्यक्रम दूरदराज के इलाकों में रहने वाले गरीब छात्रों के लिए हैं । इस कार्यक्रम का उद्देश्य गरीब परिवारों के प्रतिभाशाली छात्रों का मार्गदर्शन करना है ।
संजय मल्होत्रा बने भारतीय रिजर्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड के नए निदेशक
संजय मल्होत्रा को भारतीय रिजर्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड का नया निदेशक बनाया गया है । वे 1990 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं ।
ऑस्ट्रेलिया में ‘QUAD समूह’ के विदेश मंत्रियों की बैठक आयोजित हुई
- ‘QUAD समूह’ के विदेश मंत्रियों की चौथी बैठक मेलबर्न (आस्ट्रेलिया) में आयोजित की गई ।
- QUAD देशों के विदेश मंत्रियों की चौथी बैठक हिंद- प्रशांत क्षेत्र में चीन के बढ़ते प्रभाव और यूक्रेन को लेकर पश्चिम और रूस के बीच बढ़ते तनाव सहित कई मुद्दों पर चर्चा करने के लिए रखी गई थी ।
- इस बैठक में भारत की तरफ से अध्यक्षता विदेश मंत्री एस जयशंकर ने की ।
डाबर बनी भारत की पहली ‘प्लास्टिक वेस्ट न्यूट्रल’ FMCG कंपनी
- डाबर इंडिया पूरी तरह से प्लास्टिक वेस्ट न्यूट्रल बनने वाली भारत की पहली कंज्यूमर गुड्स कंपनी बन गई है ।
- इसमें वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान लगभग 27000 मेट्रिक टन पोस्ट कंज्यूमर प्लास्टिक कचरे का संग्रह, प्रसंस्करण और पुनर्चक्रण करके यह उपलब्धि हासिल की है ।
नीति आयोग ने PhonePe पर के साथ मिलकर लांच किया फिनटेक ओपन हैकथॉन
- नीति आयोग ने PhonePe के साथ मिलकर पहली बार हैकथॉन का आयोजन कर रहा है । इसमें आप 5 लाख का ईनाम भी जीत सकते हैं ।
- इस आयोजन के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 23 फरवरी है । इस हैकथॉन के विजेताओं की घोषणा 28 फरवरी को की जाएगी ।
- हैकथॉन पूरे भारत के नवप्रवर्तनकर्ताओं, डिजिटल रचनाकारों और डेवलपर्स को सोचने, विचार करने और कोड करने का अवसर प्रदान करेगा ।