आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 18 August 2021 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे । आइए बात करते हैं 18 अगस्त 2021 करेंट अफेयर्स की –

Current Affairs 18 August 2021 in Hindi
देवबंद में बनेगा ATS कंमाडो सेंटर
योगी सरकार ने सहारनपुर के देवबंद में एटीएस कमांडो सेंटर बनाएगी । सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर एटीएस को 2000 वर्ग मीटर जमीन अलॉट की है । देवबंद में एटीएस सेंटर बनने का काम तेजी से शुरू हो गया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश भर से चुने हुए करीब डेढ़ दर्जन तेजतर्रार एटीएस अफसरों की यहां पर तैनाती की जाएगी ।
T20 वर्ल्ड कप शेड्यूल जारी
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इस साल खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है । वर्ल्ड कप का आयोजन 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक होगा । क्वालीफाइंग राउंड मिलाकर कुल 45 मैच खेले जाएंगे ।
टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 17 अक्टूबर को ओमान और पपुआ न्यू गिनी के बीच खेला जाएगा ।भारत का पहला मैच 24 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ खेला जाएगा ।
अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति अमरूल्लाह सालेह ने खुद को घोषित किया कार्यवाहक राष्ट्रपति
अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति अमरूल्लाह सालेह ने खुद को संरक्षक राष्ट्रपति घोषित किया है । सालेह ने ट्वीट कर कहा है कि वह अपने लिए समर्थन जुटा रहे हैं । सालेह ने कहा, अफ़ग़ानिस्तान के संविधान के मुताबिक राष्ट्रपति की गैरमौजूदगी, देश छोड़कर भागने पर या फिर मौत के बाद उपराष्ट्रपति कार्यवाहक राष्ट्रपति बन जाता है । मैं वर्तमान में अपने देश में हूं और मैं कानूनी तौर पर केयर टेकर राष्ट्रपति हूं । मैं सभी नेताओं से उनके समर्थन और आम सहमति के लिए संपर्क कर रहा हूं ।
सुडोकू गेम बनाने वाले माकी काजी का निधन
अंको की लोकप्रिय पहेली सुडोकू के रचयिता माकी काजी का निधन हो गया है । यह 69 साल के थे । उनकी जापानी कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी । सुडोकू के गॉडफादर के रूप में चर्चित काजी में यह पहेली तैयार की थी जो बच्चों एवं उन अन्य लोगों के लिए आसान हो जो अधिक सोचना नहीं चाहते थे ।
ओडिशा करेगा भारतीय हॉकी को स्पॉन्सर
महिला और पुरुष राष्ट्रीय टीम ने मंगलवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की । इस दौरान कलिंगा स्टेडियम में राज्य के मुख्यमंत्री ने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया और उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी । यही नहीं सीएम पटनायक ने इस मौके पर बड़ी घोषणा भी की । उन्होंने कहा कि ओडिशा राज्य अगले 10 साल तक भारतीय हॉकी को स्पॉन्सर पर करता रहेगा । ओडिशा राज्य भारतीय हॉकी टीम को 2018 से स्पॉन्सर रही है ।
अफगान नागरिकों के लिए भारत ने शुरू की E- वीजा की सुविधा
अफगानिस्तान में मौजूदा हालात को देखते हुए भारत में अफगान नागरिकों के लिए ई-वीजा की एक नई कैटेगरी शुरू की है . भारत में प्रवेश के लिए उनकी एप्लीकेशन को तेज करने के लिए सरकार ये सिस्टम लेकर आई है । रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वीजा केवल 6 महीने के लिए वैध होगा और सुरक्षा मंजूरी के बाद ही दिया जाएगा ।
भारत में प्रवेश के लिए वीजा आवेदनों को फास्ट ट्रैक करने के लिए “e-Emergency X-Misc Visa” नाम का इलेक्ट्रॉनिक वीजा की एक नई कैटेगरी शुरू की गई है ।