17 February 2022 Current Affairs in Hindi । 17 फरवरी 2022 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 17 February 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Daily Current Affairs 17 February 2022 in Hindi

17 February 2022 Current Affairs in Hindi
17 February 2022 Current Affairs in Hindi

Today Current Affairs 17 February 2022 in Hindi

मशहूर गायक संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का निधन

  • बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर कंपोजर बप्पी लाहिड़ी का बुधवार को निधन हो गया । वे 69 वर्ष के थे और कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे ।
  • बॉलीवुड संगीत में उनके योगदान के लिए उन्हें 63वें फिल्मफेयर अवार्ड्स में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया था ।
  • उन्हें डिस्को डांसर, नमक हलाल, डांस डांस, कमांडो जैसी फिल्मों में अपनी लोकप्रिय के चलते ‘डिस्को किंग’ के नाम से भी जाना जाने लगा ।

TERI वैश्विक सतत विकास शिखर सम्मेलन

  • 21वें (TERI) वैश्विक सतत विकास शिखर सम्मेलन आयोजन 16 से 18 फरवरी 2022 के बीच किया जाएगा ।
  • यह ऊर्जा एवं संसाधन संस्थान (TERI) का प्रमुख वार्षिक कार्यक्रम है । इस शिखर सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन, सतत उत्पादन, ऊर्जा संक्रमण और संसाधन सुरक्षा सहित कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी ।
  • भारत की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सम्मेलन की अध्यक्षता की है । इस वर्ष की थीम – “Towards a Resilient Planet: Ensuring a Sustainable and Equitable Future ” है ।

गुरु रविदास जयंती

  • 16 फरवरी को गुरु रविदास की जयंती मनाई गयी । गुरु रविदास की जयंती हर साल हिंदू कैलेंडर के माघ महीने की पूर्णिमा को मनाई जाती है ।
  • इस साल गुरु रविदास कि 645 वीं जयंती मनाई गई । उनका जन्म 1433 में वाराणसी (उत्तर प्रदेश) में हुआ था ।
  • गुरु रविदास 15-16 वीं शताब्दी के भक्ति आंदोलन के कवि, संत, दार्शनिक और समाज सुधारक थे ।

भारत और यूएई करेंगे मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर

  • भारत और संयुक्त अरब अमीरात शुक्रवार को मुक्त व्यापार समझौते (CEPA) पर हस्ताक्षर करेंगे । ये शिखर सम्मेलन शुक्रवार 18 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अबू धाबी के प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल के बीच वर्चुअली होगा ।
  • इस समिट के बारे में बुधवार को विदेश मंत्रालय ने कहा कि जब भारत अपनी आजादी के 75 साल और संयुक्त अरब अमीरात अपनी स्थापना के 50 साल मना रहा है , ऐसे में दोनों नेताओं के बीच ये समझौता ऐतिहासिक और मैत्रीपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करेगा ।

चन्नीरा पोनप्पा बने डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ

  • लेफ्टिनेंट जनरल चन्नीरा पोनप्पा बुधवार को भारतीय सेना के डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के रूप में पदभार संभाला ।
  • चन्नीरा पोनप्पा अपने अब तक के सेवाकाल में ढेरों कीर्तिमान रचे हैं । उन्होंने ब्राजील में लेफ्टिनेंट जनरल कार्लो अल्बर्टो डांस सैटोंस क्रूज के साथ भी काम किया है । उन्हें मार्च 2013 में भारत के लेफ्टिनेंट जनरल प्रकाश के बाद MONUSCO के फोर्स का कमांडर बनाया गया था ।
  • इसके अलावा नौसेना के पूर्व वाइस चीफ वाइस एडमिरल जी अशोक कुमार ने भी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय में पहले राष्ट्रीय समुद्री सुरक्षा समन्वयक की जिम्मेदारी संभाल ली ।

 

Leave a Reply

Scroll to Top