आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 17 February 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 17 February 2022 in Hindi

Today Current Affairs 17 February 2022 in Hindi
मशहूर गायक संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का निधन
- बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर कंपोजर बप्पी लाहिड़ी का बुधवार को निधन हो गया । वे 69 वर्ष के थे और कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे ।
- बॉलीवुड संगीत में उनके योगदान के लिए उन्हें 63वें फिल्मफेयर अवार्ड्स में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया था ।
- उन्हें डिस्को डांसर, नमक हलाल, डांस डांस, कमांडो जैसी फिल्मों में अपनी लोकप्रिय के चलते ‘डिस्को किंग’ के नाम से भी जाना जाने लगा ।
TERI वैश्विक सतत विकास शिखर सम्मेलन
- 21वें (TERI) वैश्विक सतत विकास शिखर सम्मेलन आयोजन 16 से 18 फरवरी 2022 के बीच किया जाएगा ।
- यह ऊर्जा एवं संसाधन संस्थान (TERI) का प्रमुख वार्षिक कार्यक्रम है । इस शिखर सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन, सतत उत्पादन, ऊर्जा संक्रमण और संसाधन सुरक्षा सहित कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी ।
- भारत की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सम्मेलन की अध्यक्षता की है । इस वर्ष की थीम – “Towards a Resilient Planet: Ensuring a Sustainable and Equitable Future ” है ।
गुरु रविदास जयंती
- 16 फरवरी को गुरु रविदास की जयंती मनाई गयी । गुरु रविदास की जयंती हर साल हिंदू कैलेंडर के माघ महीने की पूर्णिमा को मनाई जाती है ।
- इस साल गुरु रविदास कि 645 वीं जयंती मनाई गई । उनका जन्म 1433 में वाराणसी (उत्तर प्रदेश) में हुआ था ।
- गुरु रविदास 15-16 वीं शताब्दी के भक्ति आंदोलन के कवि, संत, दार्शनिक और समाज सुधारक थे ।
भारत और यूएई करेंगे मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर
- भारत और संयुक्त अरब अमीरात शुक्रवार को मुक्त व्यापार समझौते (CEPA) पर हस्ताक्षर करेंगे । ये शिखर सम्मेलन शुक्रवार 18 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अबू धाबी के प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल के बीच वर्चुअली होगा ।
- इस समिट के बारे में बुधवार को विदेश मंत्रालय ने कहा कि जब भारत अपनी आजादी के 75 साल और संयुक्त अरब अमीरात अपनी स्थापना के 50 साल मना रहा है , ऐसे में दोनों नेताओं के बीच ये समझौता ऐतिहासिक और मैत्रीपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करेगा ।
चन्नीरा पोनप्पा बने डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ
- लेफ्टिनेंट जनरल चन्नीरा पोनप्पा बुधवार को भारतीय सेना के डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के रूप में पदभार संभाला ।
- चन्नीरा पोनप्पा अपने अब तक के सेवाकाल में ढेरों कीर्तिमान रचे हैं । उन्होंने ब्राजील में लेफ्टिनेंट जनरल कार्लो अल्बर्टो डांस सैटोंस क्रूज के साथ भी काम किया है । उन्हें मार्च 2013 में भारत के लेफ्टिनेंट जनरल प्रकाश के बाद MONUSCO के फोर्स का कमांडर बनाया गया था ।
- इसके अलावा नौसेना के पूर्व वाइस चीफ वाइस एडमिरल जी अशोक कुमार ने भी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय में पहले राष्ट्रीय समुद्री सुरक्षा समन्वयक की जिम्मेदारी संभाल ली ।