आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 16 April 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 16 April 2022 in Hindi
Today Current Affairs 16 April 2022 in Hindi
वेलनेस केंद्रों पर ‘ई-संजीवनी’ की सुविधा की शुरुआत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने शुक्रवार को कहा कि देशभर में 16 अप्रैल से एक लाख आयुष्मान भारत-हेल्थ एंड वैलनेस केंद्रों पर टेली परामर्श सुविधा ‘ई-संजीवनी’ की शुरुआत होगी ।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मार्च के अंत तक देश भर में 1,17,440 केंद्र संचालित हो रहे थे जबकि लक्ष्य 1.1 लाख का ही था । इस सुविधा से आम नागरिक भी देश के बड़े डॉक्टरों से सलाह ले पाएंगे ।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से देश भर में स्वास्थ्य योजनाओं को बढ़ाने के लिए 2018 में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य देखभाल केंद्र योजना की शुरुआत की गई थी । अब यह योजना अपने 4 वर्ष पूरा कर चुकी है जिसके तहत देश भर में 17000 ऐसे स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों की स्थापना की गई है जहां गैर संक्रामक रोगों की जांच की सुविधा उपलब्ध है और यह आम आदमी की पहुंच के दायरे में है ।
बिमल कोठारी बने भारतीय दलहन और अनाज संघ के नए अध्यक्ष
बिमल कोठारी को भारतीय दलहन और अनाज संघ ( IPGA) का नया अध्यक्ष बनाया गया है । उन्होंने जित्तू भेड़ा का स्थान लिया है ।
उत्तराखंड राज्य ने ‘हिम प्रहरी’ योजना शुरू की
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व सैनिकों और युवाओं को राज्य से पलायन करने से रोकने के लिए ‘हिम प्रहरी’ योजना को शुरू किया है ।
इस योजना का उद्देश्य उत्तराखंड के सीमांत जिलों में अर्थात अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से लगे उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जैसे जिलों में पलायन करने से युवाओं को रोकना और देश की सुरक्षा के हिसाब से वहां भारतीय आबादी को बसाना है ।
विश्व कला दिवस 2022
हर वर्ष 15 अप्रैल को कला के विकास, प्रचार-प्रसार और कला को बढ़ावा देने के लिए विश्व कला दिवस मनाया जाता है । इसकी शुरुआत 15 अप्रैल 2012 से की गई थी । यह दिवस मोनालिसा के प्रसिद्ध चित्रकार लियोनार्डो दा विंची के जन्मदिन के सम्मान में मनाया जाता है ।
स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट विश्व कप 2023 की मेजबानी करेगा भारत
भारत वर्ष 2023 में स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी करेगा । इस विश्व कप का आयोजन ‘स्ट्रीट चाइल्ड यूनाइटेड और सेव द चिल्ड्रन इंडिया’ द्वारा किया जा रहा है ।
इस विश्व कप में भाग लेने वाले देश बांग्लादेश ,बोलीविया , ब्राजील , बुरूंडी, इंग्लैंड, हंगरी,मॉरीशस, मैक्स्को , नेपाल , रवांडा , दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, तंजानिया, युगांडा और जिम्बाब्बे हैं ।