15 April 2022 Current Affairs in Hindi । 15 अप्रैल 2022 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 15 April 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Daily Current Affairs 15 April 2022 in Hindi

15 April 2022 Current Affairs in Hindi
15 April 2022 Current Affairs in Hindi

Today Current Affairs 15 April 2022 in Hindi

प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन

14 अप्रैल यानी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री संग्रहालय का शुभारंभ किया । पहले इस संग्रहालय को नेहरू मेमोरियल म्यूजियम के नाम से जाना जाता था । आज से इसका नाम बदलकर प्रधानमंत्री संग्रहालय हो गया है ।

नेहरू मेमोरियल म्यूजियम को प्रधानमंत्री संग्रहालय में बदलने की मंजूरी 2018 में केंद्र सरकार ने दी थी । पहले इसमें देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित नेहरू से जुड़ी यादें सहेजकर रखी गई थी । अब इसमें देश के सभी 14 प्रधानमंत्रियों के बारे में जानकारी है ।

इस संग्रहालय की लागत करीब 271 करोड़ रूपये आई है । संग्रहालय में दो ब्लॉक हैं । इन का कुल क्षेत्रफल 15600 वर्ग मीटर में है ।

विश्व चगास रोग दिवस 2022

हर साल 14 अप्रैल को दुनिया भर में विश्व चगास रोग दिवस के तौर पर मनाया जाता है । यह दिवस डब्ल्यूएचओ के अधिकारिक वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियान में से एक है । इस दिवस का उद्देश्य इस बीमारी की रोकथाम, नियंत्रण और उन्मूलन के लिए जरूरी संसाधनों के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना है ।

इस साल इस दिवस की थीम -“Finding and reporting every case to defeat Chagas disease ” है ।

नीदरलैंड ने जीता FIH जूनियर महिला हॉकी विश्व कप 2022

नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के पोटचेफस्टूम में जर्मनी को हराकर FIH जूनियर महिला हॉकी विश्व कप 2022 का अपना चौथा खिताब जीत लिया है ।

सौरव गांगुली बने लॉयड के ब्रांड एंबेसडर

बिजली के सामान बनाने वाली कंपनी हैवेल्स इंडिया के कंजूमर ड्यूरेबल ब्रांड लॉयड ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली को पूर्वी भारत के बाजारों के लिए अपना ब्रांड एंबेस्डर नियुक्त किया है ।

कुष्ठ रोग के लिए अंतरराष्ट्रीय गांधी पुरस्कार 2021 से सम्मानित

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने चंडीगढ़ के डॉक्टर भूषण कुमार और गुजरात के सहयोग कुष्ठ यज्ञ ट्रस्ट को कुष्ठ रोग के लिए अंतरराष्ट्रीय गांधी पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया है । इनको यह सम्मान कुष्ठ रोग के प्रति जागरूकता फैलाने और इससे पीड़ित लोगों की देखभाल करने के प्रयासों के लिए दिया गया है ।

Leave a Reply

Scroll to Top