14 July 2021 Current Affairs in Hindi । 14 जुलाई 2021 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 14 July 2021 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे । आइए बात करते हैं 14 जुलाई 2021 करेंट अफेयर्स की –

14 July 2021 Current Affairs in Hindi
14 July 2021 Current Affairs in Hindi

Current Affairs 14 July 2021 in Hindi

पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा का निधन

भारत के पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा का निधन हो गया है । यशपाल शर्मा 1983 क्रिकेट विश्व कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा थे । उन्होंने भारत के लिए 37 टेस्ट और 42 एकदिवसीय मैच खेले । यशपाल शर्मा ने लार्ड्स के मैदान पर 2 अगस्त 1979 को अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था ।

राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने हिमाचल के राज्यपाल के रूप में शपथ ली

राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने हिमाचल के 28वें राज्यपाल के रूप में मंगलवार को शपथ ली । उन्होंने राजधानी शिमला स्थित राजभवन में सुबह 10बजे आयोजित गरिमामय समारोह में शपथ ग्रहण की ।

हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमथ ने राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई ।

क्रिस गेल T-20 में 14000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज

क्रिस गेल T-20 क्रिकेट में 14000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं । वह अब तक इस प्रारूप में 14038 रन बना चुके हैं ।

गेल ने साल 2005 में T-20 खेलना शुरू किया । वह टी-20 क्रिकेट में 431 मैच खेल चुके हैं जिनमें उन्होंने 22 शतक और 86 अर्धशतक लगाए हैं ।

टॉप 5 बल्लेबाज –
(1) क्रिस गेल, वेस्टइंडीज (14038 रन)
(2) किरोन पोलार्ड, वेस्टइंडीज (10836 रन)
(3) शोएब मलिक, पाकिस्तान (10741 रन)
(4) डेविड वॉर्नर , ऑस्ट्रेलिया ( 10017 रन)
(5) विराट कोहली, भारत (9922 रन)

शेर बहादुर देउबा ने ली नेपाल के प्रधानमंत्री पद की शपथ

नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा ने मंगलवार को पीएम पद की शपथ ले ली । राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने संविधान के अनुच्छेद 76(5) के तहत उन्हें प्रधानमंत्री नियुक्त किया ।

शेर बहादुर देउबा पांचवी बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं । देउबा को 1 महीने के भीतर विश्वास मत साबित करना होगा ।

भारत को मिली 2026 विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप की मेजबानी

विश्व बैडमिंटन महासंघ ने नई घोषणा में भारत को 2026 की विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप की मेजबानी देने का फैसला किया है ।

भारत ने 2026 में बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी स्वीकार कर दी है । इससे पहले 2009 में हैदराबाद में इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था ।

कच्छ के रण में देश का सबसे बड़ा सोलर पार्क स्थापित किया जाएगा

सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी ने मंगलवार को कहा कि उसकी पूर्ण अनुषंगी एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड को गुजरात के कच्छ के रण में 4750 मेगावाट के नवीनीकरण ऊर्जा पार्क की स्थापना के लिए नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है ।

गुजरात के खवाड़ा में कच्छ के रण में स्थापित होने वाला यह देश का सबसे बड़ा सौर पार्क होगा । एनटीपीसी आरईएल ने इस पार्क से वाणिज्यिक स्तर पर हरित हाइड्रोजन उत्पादन करने की योजना बनाई है ।

भारत ओलंपिक के लिए 119 खिलाड़ियों सहित 228 सदस्यीय दल भेजेगा

भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा ने मंगलवार को कहा कि भारत 119 खिलाड़ियों सहित टोक्यो ओलंपिक के लिए 228 सदस्य दल भेजेगा ।

ओलंपिक जाने वाले खिलाड़ियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातचीत के दौरान बत्रा ने बताया कि 119 खिलाड़ियों में से 67 पुरुष और 52 महिला प्रतिभागी है । यह ओलंपिक में भारत का अब तक का सबसे बड़ा खिलाड़ियों का दल होगा ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए ओलंपिक जाने वाले 15 खिलाड़ियों से बातचीत की । इस बातचीत के दौरान खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, निसिथ प्रमाणिक और कानून मंत्री किरेन रिजिजू भी मौजूद थे ।

दीपक काबरा ओलंपिक में जिमनास्टिक के जज चुने जाने वाले पहले भारतीय

भारत के जिमनास्टिक जज दीपक काबरा ओलंपिक खेलों की जिमनास्टिक स्पर्धा में जज के तौर पर चुने जाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं । वह 23 जुलाई से शुरू हो रही टोक्यो ओलंपिक में पुरुषों की लयबद्ध जिम्नास्टिक में जज होंगे ।

Leave a Reply

Scroll to Top