आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 12 March 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 12 March 2022 in Hindi

Today Current Affairs 12 March 2022 in Hindi
अजय भूषण पांडे बने NFRA के नए अध्यक्ष
हाल ही में अजय भूषण पांडे ‘राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण'(NFRA) के अध्यक्ष नियुक्त किए गए । यह नियुक्ति 3 साल की अवधि या 65 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक, जो भी पहली हो, के लिए होगी । इस पद पर इनकी नियुक्ति को कैबिनेट की नियुक्ति समिति द्वारा मंजूरी दी गई है ।
अजय भूषण पांडे, पूर्व वित्त सचिव हैं । वे 1984 बैच के महाराष्ट्र कैडर के आईएएस अधिकारी हैं ।
झूलन गोस्वामी विश्वकप के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बनी
भारत की झूलन गोस्वामी अपने करियर का पांचवां विश्व कप खेल रही है । झूलन गोस्वामी ने अपने विश्वकप के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज बन गई है । झूलन गोस्वामी ने अब तक वर्ल्ड कप में 39 विकेट झटके हैं ।
हरियाणा सरकार ने सुषमा स्वराज पुरस्कार की घोषणा की
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य का बजट पेश करते हुए महिलाओं के लिए अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय क्षेत्रों में जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में उनकी महत्वपूर्ण उपलब्धियों या योगदान के लिए ‘सुषमा स्वराज पुरस्कार’ की घोषणा की है । सुषमा स्वराज पुरस्कार में प्रशस्ति पत्र के साथ ₹500000 की पुरस्कार राशि मिलेगी ।
तमिलनाडु में तैरते हुए सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना की गई
तमिलनाडु के थुथुकुड़ी में एक फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट की स्थापना 150.4 करोड़ रूपये की अनुमानित लागत से प्रमुख उर्वरक निर्माता सदर्न पेट्रोकेमिकल इंडस्ट्री कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा की गई है ।
इस यूनिट का उद्घाटन मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने किया था और दावा किया जाता है कि यह तमिलनाडु में भारत का सबसे बड़ा और पहला फ्लोटिंग पावर प्लांट है ।
राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव का आयोजन
राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव 2022 के तीसरे संस्करण के राष्ट्रीय दौर का उद्घाटन सत्र हाल ही में आयोजित किया गया । खेल और युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस सत्र को संबोधित किया ।
इस वर्ष के राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव की थीम -‘Be the voice of New India and find Solutions and Contribute to Policy’ है ।