आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 12 July 2021 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे । आइए बात करते हैं 12 जुलाई 2021 करेंट अफेयर्स की –

Current Affairs 12 July 2021 in Hindi
विश्व जनसंख्या दिवस : 11 जुलाई 2021
हर वर्ष 11 जुलाई को पूरे विश्व में जनसंख्या दिवस के रूप में मनाया जाता है । विश्व जनसंख्या दिवस पर पूरी दुनिया में जनसंख्या नियंत्रण करने के लिए कई प्रकार के नियमों और कार्यक्रमों से लोगों को जागरूक किया जाता है ।
विश्व जनसंख्या दिवस 2021 की थीम है – “अधिकार और विकल्प उत्तर हैं : चाहे बेबी बूम हो या बस्ट, प्रजनन दर में बदलाव का समाधान सभी लोगों के प्रजनन स्वास्थ्य और अधिकारों को प्राथमिकता देना है ।”
अर्जेंटीना ने जीता कोपा अमेरिका 2021 का खिताब
अर्जेटीना ने 1993 के बाद पहली बार कोपा अमेरिका का खिताब जीता है । अर्जेटीना ने फाइनल में ब्राजील को 1-0 से शिकस्त दी है । अर्जेटीना के साथ लियोनेल मेसी की यह पहली बड़ी ट्रॉफी है ।
ट्विटर ने विनय प्रकाश को भारत में नियुक्त किया शिकायत अधिकारी
भारत सरकार और माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के बीच जारी तनातनी के बीच ट्विटर इंडिया ने भारत के नए आईटी नियमों को मान लिया है ।
ट्विटर ने विनय प्रकाश को भारत के लिए निवासी शिकायत अधिकारी नियुक्त किया है ।
थावरचंद गहलोत ने ली कर्नाटक के नए राज्यपाल की शपथ
पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा में सदन के नेता थावरचंद गहलोत ने रविवार को बेंगलुरु के राजभवन के ग्लास हाउस में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में कर्नाटक के 19वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली । उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति ए एस ओका ने शपथ दिलाई ।
सीएम योगी ने नई जनसंख्या नीति का ऐलान किया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्व जनसंख्या दिवस पर उत्तर प्रदेश जनसंख्या नीति 2021- 2030 का विमोचन किया ।
नई जनसंख्या नीति में 2026 तक जन्म दर 2.1 प्रति हजार जनसंख्या और 2030 तक 1.9 करने का लक्ष्य रखा गया है ।
11 से 19 साल के बीच के किशोरों की शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण के बेहतर प्रबंध के अलावा बुजुर्गों की देखभाल के लिए व्यापक व्यवस्था करना है ।
राज्य विधि आयोग द्वारा जारी उत्तर प्रदेश जनसंख्या विधेयक- 2021 के मसौदे में बच्चे दो ही अच्छे पर प्रकाश डाला गया है । प्रस्ताव के मुताबिक, जो माता पिता अपने परिवार को केवल 2 बच्चों तक सीमित रखते हैं उन्हें सरकारी सेवा में अतिरिक्त वेतन वृद्धि ,पदोन्नति, सरकारी आवास योजना में छूट, पीएफ में नियुक्ता का योगदान प्रदान जैसी सुविधाएं दी जाएगी ।
पनबिजली परियोजना के लिए SJVNL और नेपाल निवेश बोर्ड में समझौता
सरकारी कंपनी सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड ( SJVNL) ने 679 मेगावाट की अरुण पनबिजली परियोजना के विकास के लिए नेपाल के निवेश बोर्ड IBN के साथ एक समझौते पर रविवार को हस्ताक्षर किए ।
नोवाक जोकोविच ने विंबलडन पुरुष एकल का खिताब जीता
दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने विंबडलन 2021 के फाइनल में जीत दर्ज करके इतिहास रच दिया है । जोकोविच ने मेन सिंगल्स के फाइनल में इटली के मैटियो बेरेटिनी को 6-7,6-3,6-4,6-3 से हराया । यह जोकोविच का छठवां विंबलडन खिताब है ।
जोकोविच ने विंबलडन 2021 का खिताब अपने नाम करते हुए करियर का 20वां ग्रैंडस्लैम जीता । इसी के साथ जोकोविच, रोजर फेडरर और राफेल नडाल के सर्वाधिक ग्रेडस्लैम जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है ।
समीर बनर्जी ने जीता विंबलडन लड़को का एकल खिताब
समीर बनर्जी विंबलडन चैंपियनशिप के फाइनल में हमवतन विक्टर लिलोव को 7-5,6-3 से हराकर लड़कों का एकल खिताब जीतने वाले पहले भारतीय- अमेरिकी खिलाड़ी बने ।
यूकी भांबरी जूनियर लड़को का एकल खिताब जीतने वाले आखिरी भारतीय थे ।