12 August 2022 Current Affairs in Hindi । 12 अगस्त 2022 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 12 August 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Daily Current Affairs 12 August 2022 in Hindi

12 August 2022 Current Affairs in Hindi
12 August 2022 Current Affairs in Hindi

Today Current Affairs 12 August 2022 in Hindi

विश्व हाथी दिवस : 12 अगस्त 2022

हर साल 12 अगस्त को विश्व हाथी दिवस मनाया जाता है । इसका उद्देश्य हाथियों के लुप्त हो रही संख्या की ओर लोगों का ध्यान खींचना है । साथ ही उनके संरक्षण के उपायों, पुनर्वास, बेहतर स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करना है ।

शशि थरूर को मिला फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सांसद शशि थरूर को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘शेवेलियर डे ला लीजन डी ‘ऑनर से सम्मानित किए गए हैं ।

फ्रांसीसी सरकार उन्हें उनके लेखों और भाषणों के लिए सम्मानित करने जा रही है । दिल्ली में फ्रांसीसी राजदूत इमैनुएल लेनिन ने थरूर को पत्र लिखकर इस सम्मान के बारे में जानकारी दी है ।

दो दिवसीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजनों के क्रम में केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र ने शुक्रवार 12 अगस्त से दो दिवसीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया है ।

नई दिल्ली के जनपथ स्थित कला केंद्र के सभागार में होने वाले इस आयोजन में भारत विभाजन के दंश और उसके पीड़ितों की स्मृति पर बनी फिल्में प्रदर्शित की जाएगी ।

दादाभाई नौरोजी के लंदन स्थित मकान को ‘ब्लू प्लेक’ का सम्मान

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सदस्य रहे और ब्रिटेन के पहले भारतीय संसद दादाभाई नौरोजी दक्षिण लंदन के जिस घर में करीब 8 वर्षों तक रहे , उसे ‘ब्लू प्लेक’ यानी नीली पट्टीका से सम्मानित किया गया है ।

इग्लिश चैरिटी की योजना ‘ब्लू प्लेक’ लंदन की ऐतिहासिक महत्व की इमारतों को दिया जाने वाला एक सम्मान है । दादाभाई नौरोजी को यह सम्मान बुधवार को दिया गया ।

क्रिप्टोकरंसी में यूक्रेन सबसे आगे

कोरोना महामारी के दौरान दुनिया भर में क्रिप्टो करेंसी का इस्तेमाल बहुत बढ़ा है । भारत में भी बड़ी संख्या में लोगों ने इस डिजिटल मुद्रा में निवेश किया । 2021 में 7.3 फीसदी भारतीय आबादी के पास क्रिप्टोकरेंसी था ।

संयुक्त राष्ट्र की व्यापार एवं विकास संस्था यूएनसीटीएडी ने एक रिपोर्ट में कहा कि, क्रिप्टोकरेंसी रखने वाली आबादी की हिस्सेदारी के लिहाज से शीर्ष 20 अर्थव्यवस्थाओं में से 15 विकासशील अर्थव्यवस्था में शामिल है ।

इस सूची में भारत सातवें स्थान पर है जबकि पाकिस्तान 15वें स्थान पर है । क्रिप्टो करेंसी के मामले में यूक्रेन पहले , रूस दूसरे , वेनेजुएला तीसरे तथा सिंगापुर चोथे स्थान पर है ।

Leave a Reply

Scroll to Top