11 July 2021 Current Affairs in Hindi । 11 जुलाई 2021 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 11 July 2021 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे । आइए बात करते हैं 11 जुलाई 2021 करेंट अफेयर्स की –

11 July 2021 Current Affairs in Hindi
11 July 2021 Current Affairs in Hindi

Current Affairs 11 July 2021 in Hindi

कंचन उगुसांदी 18 दर्रों को फतह करने वाली पहली महिला बाइकर

विश्व का पहला महिला सोलो मोटरसाइकिल अभियान नई दिल्ली में संपन्न हुआ, जिसमें कंचन उगुसांदी ने इस अभियान में उत्तरी हिमालय क्षेत्र के 18 दुर्गुम दर्रों को कवर किया है । इस मोटरसाइकिल अभियान में शामिल होने वाली उगुसांदी 18 दर्रों को फतह करने वाली पहली महिला बाईकर बन गई हैं ।

डेनमार्क में बनाया दुनिया का सबसे बड़ा रेत का महल

दुनिया का सबसे बड़ा रेत का महल डेनमार्क बनाया गया है । इस महल की ऊंचाई 21.16 मी. है जो कि एक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड है ।

इस रेत के महल के ऊपर मुकुट पहने हुए कोरोनावायरस का एक मॉडल भी प्रदर्शित किया गया है , जिसका उद्देश्य यह बताना है कि किस तरह यह महामारी वर्तमान में दुनिया पर राज कर रही है और हमारी गतिविधियों को नियंत्रित कर रही है ।

एरिक गार्सेटी बने भारत में अमेरिकी राजदूत

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने एरिक गार्सेटी को भारत में अमेरिकी राजदूत बनने के लिए नामित किया है ।

एरिक गार्सेटी लॉस एंजिल्स के मेयर है । ये केनथ जस्टर का स्थान लेंगे ।

अंटार्कटिका में भारतीय वैज्ञानिकों ने खोजी पौधे की नई प्रजाति

अंटार्कटिका में भारतीय वैज्ञानिकों ने खोजी पौधे की नई प्रजाती और वहां स्थित भारत के स्टेशन “भारती” के नाम पर Bryum bharatiensis नाम किया गया है ।

पेटीएम के प्रेसिडेंट अमित नय्यर का इस्तीफा

देश की जानी मानी डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम के प्रेसिडेंट और कई उच्च अधिकारियों ने इस्तीफे दे दिए हैं ।

बिजनेस स्टेंडर्ड की खबर के मुताबिक , कंपनी के प्रेसिडेंट अमित नय्यर के साथ चीफ HR रोहित ठाकुर ने भी इस्तीफा दिया है ।

नय्यर अगस्त 2019 में पेटीएम में शामिल हुए थे. उन्हें कंपनी के फाइनेंशियल सर्विसेज का जिम्मा सौंपा था ।

प्रख्यात आयुर्वेदाचार्य डॉ पी के वारियर का निधन

प्रख्यात आयुर्वेदाचार्य और कोट्टक्कल आर्य वैद्यशाला (KAS) के प्रबंध न्यासी डॉ पीके वारियर का शनिवार को निधन 100 वर्ष की उम्र में हुआ ।

वारियर को 1999 में पद्मश्री और 2010 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था ।

विंबलडन पुरूष फाइनल में पहली महिला चेयर अंपायर मारिया सिसाक होगी

विंबलडन के इतिहास में पहली बार पुरुष एकल के फाइनल मुकाबले में एक महिला चेयर अंपायरिंग की भूमिका निभाएगी । क्रोएशिया की 43 साल की मारिया सिसाक रविवार को होने वाले इस मुकाबले में अंपायरिंग करेगी ।

ऐश्र्ले बार्टी ने जीता विंबलडन टेनिस महिला सिंग्ल्स का खिताब

वर्ल्ड की नंबर एक खिलाड़ी ऐश्र्ले बार्टी ने विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स का खिताब जीत लिया है । ऑस्ट्रेलिया की ऐश्र्ले बार्टी ने शनिवार को फाइनल में चेक गणराज्य की कारोलिना प्लिसकोवा को हराकर पहली बार विंबलडन का खिताब अपने नाम किया ।

Leave a Reply

Scroll to Top