10 March 2022 Current Affairs in Hindi । 10 मार्च 2022 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 10 March 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Daily Current Affairs 10 March 2022 in Hindi

10 March 2022 Current Affairs in Hindi
10 March 2022 Current Affairs in Hindi

Today Current Affairs 10 March 2022 in Hindi

परंपरागत चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने के लिए गुजरात में खुलेगा डब्ल्यूएचओ केंद्र

केंद्र सरकार ने परंपरागत चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने के लिए गुजरात में विश्व स्वास्थ्य संगठन का वैश्विक केंद्र खोलने को मंजूरी दे दी । बुधवार को इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी ।

गुजरात के जामनगर में यह डब्ल्यूएचओ का अपने तरह का पहला वैश्विक केंद्र होगा । इसे आयुष मंत्रालय के अंतर्गत स्थापित किया जाएगा । इसके जरिए परंपरागत चिकित्सा पद्धति को वैश्विक मंच पर नई पहचान मिलेगी और विश्व स्वास्थ्य मामलों में देश को नेतृत्व करने का मौका मिलेगा ।

इसके अलावा यह पारंपरिक दुआओं की गुणवत्ता, सुरक्षा, प्रभाव और उनका तर्कसंगत उपयोग भी सुनिश्चित करेगा ।

यूं सुक-योल चुने गए दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति

दक्षिण कोरिया में हाल ही में हुए चुनाव में यूं सुक-योल ने राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की है । मुख्य विपक्षी पीपल पावर पार्टी के 60 वर्षीय यूं सुक-योल ने चुनाव में 48.6% वोट पाकर सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी के ली जे-म्युंग को राष्ट्रपति की दौड़ से बाहर कर दिया ।

टी राजा कुमार बने फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स के नए अध्यक्ष

फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) का नया अध्यक्ष टी राजा कुमार को बनाया गया है । उन्होंने मार्कस प्लीयर का स्थान लिया है ।

फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF), G7 समूह के देशों द्वारा स्थापित किया गया एक अंतर सरकारी संगठन है । इसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनी लॉन्ड्रिंग, आंतकवाद, प्रसार वित्त को रोकने और उनका मुकाबला करने के लिए किया गया था ।

इसकी स्थापना 1989 में की गई थी तथा इसका मुख्यालय पेरिस (फ्रांस) में है । इस टास्क फोर्स के सदस्य देशों की संख्या 39 हैं ।

रिजवाना हसन को मिला अंतरराष्ट्रीय साहसी महिला पुरस्कार 2022

रिजवाना हसन बांग्लादेश पर्यावरण अधिवक्ता संघ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी है । उन्होंने वनों की कटाई , प्रदूषण और अवैध भूमि विकास के लिए खिलाफ कई मामले उठाए हैं जिसके लिए उन्हें अंतरराष्ट्रीय साहसी महिला पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया जाएगा ।

‘SLINEX’ नौसैनिक अभ्यास का आयोजन

भारत इस साल ‘SLINEX’ नौसैनिक अभ्यास के नौवें संस्करण की अध्यक्षता कर रहा है । यह दो चरणों में आयोजित किया जा रहा है । इस अभ्यास का पहला चरण 7 से 8 मार्च को विशाखापट्टनम में आयोजित किया गया । इसका दूसरा चरण बंगाल की खाड़ी में 9 से 10 मार्च को आयोजित किया जाएगा ।

इसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच बहुआयामी समुद्री संचालन के लिए अंतर संचालन क्षमता को बढ़ाना, आपसी समझ में सुधार करना और सर्वोत्तम प्रथाओं और प्रक्रियाओं का आदान प्रदान करना है ।

यह अभ्यास भारत और श्रीलंका की नौसेना के मध्य किया जाता है । इस साल इसका नोवां संस्करण है ।

Leave a Reply

Scroll to Top