10 July 2021 Current Affairs in Hindi । 10 जुलाई 2021 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 10 July 2021 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे । आइए बात करते हैं 10 जुलाई 2021 करेंट अफेयर्स की –

10 July 2021 current affairs in Hindi
10 July 2021 current affairs in Hindi

Current Affairs 10 July 2021 in Hindi

राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस : 9 जुलाई 2021

विश्व के सबसे बड़े छात्र संघ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के स्थापना दिवस पर 9 जुलाई को हर साल भारत में “राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस” के रूप में मनाया जाता है ।

कौशिक बसु को “हम्बोल्ट रिसर्च अवॉर्ड” से सम्मानित किया

भारतीय अर्थशास्त्री कौशिक बसु को अर्थशास्त्र के लिए “हम्बोल्ट रिसर्च अवॉर्ड” 2021 से सम्मानित किया गया है ।

इनको यह पुरस्कार जर्मनी के हैम्बर्ग में बुसेरियस लॉ स्कूल के प्रोफेसर डॉ हंस-बर्न्ड शेफ़र द्वारा प्रदान किया गया । कौशिक बसु वर्तमान में कॉर्नेल विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर हैं ।

जर्मनी में मिला सबसे पुराना आभूषण

जर्मनी में दुनिया का सबसे पुराना आभूषण खोजा गया है । इसे हिरण के खूर से बनाया गया है । ये 51 हजार साल पुराना है ।

रिसर्चर्स का दावा है कि इसका इस्तेमाल करीब 40000 साल पहले समाप्त हुई प्रजाति “निएंडरथल” करती थी ।

पुरातत्वविद के मुताबिक यह गहना जर्मनी के हार्ज पहाड़ों की तलहटी में मौजूद यूनिकॉर्न गुफा में मिला है ।

अभिलाष पांडा बने डिजो इंडिया के सीईओ

स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी के टेकलाइफ ब्रांड डिजो ने फ्लिपकार्ट के पूर्व कार्यकारी अभिलाष पांडा को डिजो इंडिया का सीईओ और अधिकारिक प्रवक्ता नियुक्त करने की घोषणा की ।

सुबोध भाटी ने टी-20 का पहला दोहरा शतक जड़ा

दिल्ली के सुबोध भाटी ने टी-20 में दोहरा शतक जड़कर विश्व क्रिकेट में इतिहास रच दिया । T20 में यह कमाल करने वाली वह पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं ।

सुबोध ने क्लब स्तर के टूर्नामेंट में दिल्ली 11 की तरफ से खेलते हुए 79 गेदों में 17 चौके और 17 छक्के की मदद से नाबाद 205 रन बनाए ।

सुबोध ने अपनी इस पारी के साथ वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ( 175 रन) को पीछे छोड़ दिया ।

ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ियों को दिल्ली सरकार देगी 3 करोड रूपये

जापान में शुरू होने वाले ओलंपिक खेलों में मेडल जीतने वाले दिल्ली के खिलाड़ियों को दिल्ली सरकार द्वारा 3 करोड की राशि , रजत पदक जीतने वालों को दो करोड और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 1 करोड़ का नगद पुरस्कार की घोषणा की ।

इसके अलावा पदक प्राप्त करने वाले एथलीटों के सभी कोचों को 10 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा ।

सबसे ज्यादा लोगों को सिंगल डोज लगाने वाला पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश देश में सबसे ज्यादा 3 करोड लोगों को सिंगल डोज लगाने वाला पहला राज्य बन गया है । अब उत्तर प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है ।

Leave a Reply

Scroll to Top