आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 10 August 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 10 August 2022 in Hindi

Today Current Affairs 10 August 2022 in Hindi
भारत में जीता सैफ अंडर-20 चैंपियनशिप का खिताब
सैफ अंडर-20 चैंपियनशिप के चौथे संस्करण के फाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 6-2 से हराकर लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम किया ।
सैफ अंडर-20 चैंपियनशिप एशियाई फुटबॉल महासंघ द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता है ।
वी प्रणव बने भारत के 75वें ग्रैंड मास्टर
शतरंज खिलाड़ी वी प्रणव रोमानिया में एक टूर्नामेंट जीतकर भारत के 75वें ग्रैंड मास्टर बन गए । चेन्नई के 15 वर्ष के प्रणव ने रोमानिया के वाइया मारे में लिम्पेडिया ओपन जीतकर अपना तीसरा और आखिरी ग्रैंड मास्टर नॉर्म हासिल कर लिया ।
आर्या वालवेकर बनीं मिस इंडिया यूएसए 2022
वर्जीनिया में रहने वाली भारतीय मूल की आर्या वालवेकर ने ‘मिस इंडिया यूएसए 2022’ का खिताब जीता है । आर्या वालवेकर को ये खिताब न्यू जर्सी में आयोजित वार्षिक ब्यूटी कॉन्टेस्ट में प्रदान किया गया है । इस कॉन्टेस्ट उपविजेता सौम्या शर्मा रही ।
मनोज प्रभाकर बने नेपाल क्रिकेट टीम के नए कोच
नेपाल क्रिकेट संघ ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज प्रभाकर को नेपाल क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया है । उन्होंने जगत टमटा का स्थान लिया है ।
भारतीय थल सेना ने ‘हिम ड्रोन-ए-थॉन कार्यक्रम शुरू किया
भारतीय थल सेना ने ड्रोन फेडरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से ‘हिम ड्रोन-ए-थॉन कार्यक्रम शुरू किया है । इस कार्यक्रम का उद्देश्य फ्रंटलाइन सैनिकों की आवश्यकता को पूरा करने के लिए अग्रणी ड्रोन क्षमताओं को विकसित करने के लिए भारतीय ड्रोन पारिस्थितिकी तंत्र को अवसर प्रदान करना है ।