आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 1 March 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 1 March 2022 in Hindi

Today Current Affairs 1 March 2022 in Hindi
विश्व नागरिक सुरक्षा दिवस : 1 मार्च 2022
- विश्व नागरिक सुरक्षा दिवस प्रत्येक वर्ष 1 मार्च को मनाया जाता है । इसका उद्देश्य नागरिकों को सुरक्षा मुहैया कराने की जिम्मेदारी है तथा जीवन के महत्व व ध्यान आकर्षित करना है ।
- विश्व नागरिक सुरक्षा दिवस 2022 की थीम -“नागरिक सुरक्षा और हर घर में प्राथमिक उपचार” है ।
माधबी पुरी को सेबी का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया
सेबी (SEBI) ने माधबी पुरी को नया चेयरमैन नियुक्त किया है । माधबी पुरी सेबी की पहली महिला चेयरमैन होगी । वे अजय त्यागी का स्थान लेगी ।
भारतीय मूल के पहले विंडीज क्रिकेटर सोनी रामाधीन का निधन
- वेस्टइंडीज के दिग्गज स्पिनर सोनी रामाधीन का 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया । वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने उनके निधन की जानकारी दी ।
- 1950 में ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में पदार्पण करने वाले रामाधीन 43 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 158 विकेट लिए ।
मयंक अग्रवाल बने पंजाब किंग्स के कप्तान
- आईपीएल टीम पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है । पंजाब की टीम आईपीएल 2022 में मयंक की अगुवाई में ही खेलेगी ।
- आईपीएल 2022 में पंजाब को ग्रुप बी में रखा गया है । इसमें उसे चेन्नई, हैदराबाद, दिल्ली, बेंगलुरु और गुजरात के साथ दो-दो मैच खेलने होंगे । वहीं मुंबई, कोलकाता, राजस्थान और लखनऊ के खिलाफ एक मैच खेलना होगा ।
दीपक धर को दिया जाएगा “बोल्टजमान पदक”
- दीपक धर को सांख्यिकीय भौतिकी के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए प्रतिष्ठित “बोल्टजमान पदक” से सम्मानित किया गया है ।
- सांख्यिकीय भौतिकी में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए दिया जाने वाला पदक 8 से 12 अगस्त तक टोक्यो में स्टैटफिस 28 सम्मेलन के दौरान प्रदान किया जाएगा ।